में हु एक एंजल और डेविल मेरा यार Mamta Pandit द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

में हु एक एंजल और डेविल मेरा यार

Hello dear reader ya Meri Pehli Story Hai to agar shabdon Mein Galti Ho Jaaye to sorry so story par chalta hai

एक सुनसान सड़क पर दो लड़की स्कुटी पर बैठी गाना गाते हुए हवा से बाते कर रहे थे कि तभी वह स्कुटी जा कर एक खंभे से भीड जाती हैं उसमे से एक लड़की चिल्लाते हुए कहती हैं।

लड़की : उई माँ मार डाला रे
दूसरी लड़की : s...sorry sorry yaar ग...गलती स..से मिसटेक हो गई
तभी उनके पीछे से एक आवाज़ आई दोनों ने पीछे देखा तो एक लड़की अपनी स्कूटी से नीचे उतरी दोनों लड़कियों ने जब उसे देखा तो चिल्लाते हुए कहा अरे निव्या तुम
उन के पास आते हुए
निव्या ने कहा : हाँ मैं और ये क्या अभी तक घर नही पहुँचे तुम दोनों ध्वनि और सारा वेसे तो कह रही थी की मुझसे पहले घर पहुंचोगी ( हाथ बाधते हुए निव्या ने कहा)
ध्वनि और सारा ने एक दूसरे को देखा और उठते हुए धीरे से कहा : लगता है यहां हम दोनों को ताना देने ही आई है
निव्या : कुछ कहा क्या तुमने
सारा : नही तो
नवया : तो चलो मेने कैब बुक कर दी है
ध्वनि : क...कैब किसलिए ????
निव्या : शहर घूम ने के लिए
सारा : निव्या इतनी रात को शहर घूमना अच्छी बात थोड़ी है सुबह घूम लेगे नहीं
फिर दोनों हंसने लगती हैं
निव्या : बेवकूफ लडकी घर जाने के लिए
ध्वनि : तो उसके लिए कैब क्यो हमारे पास मेरी हसीना (सकुटी) है
नि़व्या : अच्छा और इसे चलाएगा कोन तुम दोनों जो नशे में चुर हो जिन्हें ये तक नहीं पता कि अभी खुद के पैरो पर कैसे चलना है और मैं चला नही सकती
ध्वनि : अरे भाई तु देख मेरी जान केसे मैं सकुटी उडाती हूँ
( अपनेहाथों को हवा में उडाते हुए कहा)
सारा : उडाती हूँ मतलब
ध्वनि : म...मतलब ये की गाड़ी को सडको पर चलते हुए तो बहुत से लोगों ने देखा होगा लेकिन उडते हुए अंह नहीं देखा होगा
सारा : उसमें मजा अएगा क्या ध्वनि ??
ध्वनि : हाँ बहुत
वो उठ के लडखाते कदमो से सकुटी के पास जाती हैं और अपनी सकुटी खडी करते हुए सडक पर लाती है लेकिन अचानक एक गाडी उसके सामने आती है जिससे वो सकूटी को लिए
जमीन पर गिर जाती है
सारा और नवया एक साथ चिल्लाते है ध्वनि।
दोनों भागते हुए उस के पास आते हैं तु ठीक है ना ध्वनि
ध्वनि : ह.. हाँ अभी तक तो ठीक हूँ ।
तभी उस गाडी में से एक पुरुष बाहर आता है और कहता है : I am so sorry maidam
ध्वनि जो अब तक सदमे में थी फिर सामने देखकर बोली)
साले अंधे गोरिल्ला जैसे इतनी बडी - बडी आँखें ले रखी है फिर भी कुछ नहीं दिख रहा क्या ??
कार के अंदर बैठा आदमी जब अपने लैपटॉप से नजरे हटा कर अपने समने बैठे आदमी से भारी आवाज़ में पूछता है कि what's happening outside
Oh sorry maina aapko btaya hi Nani ki kon kya hai so let's see
character's name

ध्वनि : as a heroin
मनन ओबरॉय :as a hero
सारा : as a friend ( heroin)
निव्या : heroin sister
विवान : Hero's friend