जोर्गा पत्तो को तोड़ता और रास्ते में डालता हुआ आगे बढ़ रहा था वो बारबार आवाजे दिए जा रहा था शायद कोई उसकी आवाज सुन के आये पर सब बेकार
रास्ते में बारिश ज्यादा होने लगी तो जोर्गा को इसाबेल की चिंता होने लगी
इसलिए वो वापिस मुड़ लिया रास्ते में पत्तो और टहनियों को तोड़ कर डालने से उसे रास्ता आसानी से मिलता गया मगर स्टार्क के साथ ऐसा नही हुआ और वो रास्ता भूल गया
अब वो जोर्गा को आवाजे दिए जा रहा था वो भटकते भटकते आइलैंड के घने जंगलों में चला गया
वो बराबर किसी को मदद के लिए आवाज दिए जा रहा था
तभी उसने देखा कि सामने से कोई आ रहा है एक काली आकृति नजर आ रही थी
धीरे धीरे वो करती नजदीक आती जा रही थी
पास आने पर स्टार्क ने देखा कि वो एक काला लबादा पहने एक आदमी है
तभी अचानक बिजली चमकी और स्टार्क ने देखा कि वो एक बेहद खूबसूरत नोजवान था
वो स्टार्क के पास आके झल्लाया हुआ बोला " क्यों चिल्ला रहे हो "
"दरअसल मैं और मेरे दोस्त यहां इस आइलैंड पर फस गये है और उधर बीच पर मेरी एक दोस्त की हालत बहुत खराब है उसे मदद की जरूरत है "
"क्या तुम लोग तूफान में फस कर यहां आये हो " वो बेहद सर्द लहजे में बोला
"हां मगर आपको कैसे मालूम "
ये सवाल सुन वो फिर झल्ला गया "अजीब झक्की आदमी है इतना खतरनाक तूफान था क्या मालूम नही है मुझे जाहिर सी बात है उसी में फंसे हो"
"ओह्ह या" स्टार्क खीसे निपोरते हुए बोला
"वैसे कहा से आये हो तुम"
"आईएम फ्रॉम अमेरिका ऑहियो "
"क्या तुम चार लोग हो " वो नोजवान कुछ सोचते हुए बोला
"हां पर...." स्टार्क फिर पूछना चाहता था मगर रुक गया
"कोई लड़की भी है तुम्हारे साथ"
"यस यस दो दो गर्ल्स है " स्टार्क खुश हो गया उसे लगा की ये उसे उसके जैसा मिल गया "दो गर्ल्स है काफी खूबसूरत देखोगे तो देखते रह जाओगे द मोस्ट ब्यूटीफुल गर्ल इसाबेल"
"क्या.... इस बार सो नौजवान चौका "उसका नाम इसाबेल है "
"हां क्या तुम किसी इसाबेल को जानते हो " स्टार्क ने पूछा
"नही " उसने बात का रुख मोड़ा" बीमार कौन है "
"इसाबेल बहुत बुरी हालत है उसकी अगर मदद नही मिली तो मर जायेगी "
"नही वो नही मर सकती " वो नोजवान जबड़े भीचते हुए बोला " चलो जल्दी कहा है वो "
और वो दोनों जल्दी जल्दी बीच की तरफ बढ़ गए
उधर पहुच कर स्टार्क और उस लड़के ने देखा की
जोर्गा इसाबेल के पास बैठा है उसके चेहरे से परेशानी साफ झलक रही है
वो बार बार इसाबेल की हिम्मत बढा रहा है मगर इसाबेल का शरीर एकदम सफेद हो रखा था
वो लड़का दौड़ कर इसाबेल के पास पहुचा और जोर्गा को लगभग धकियाते हुए उसके पास बैठ गया जोर्गा को कुछ अजीब सा लगा उसने पूछा "आप कौन है "
"ये मुझे जंगल में मिले ये मदद के लिए आये "
ये सुन जोर्गा चुप रहा मगर उसका चेहरा साफ बता रहा था कि उसे उस लड़के का ये व्यवहार पसन्द नही आया
"जोर्गा ने इसाबेल को अपनी जैकेट ओढा रखी थी जिससे उसका चेहरा ढका हुआ था
उस लड़के ने बैठते ही वो जैकेट उसके ऊपर से हटा दी और जैसे ही इसाबेल का चेहरा उसके सामने आया वो इस तरह झटका खाया जैसे उसे करंट लगा हो
ये देख सब एकदम चौंके " क्या हुआ " लिंडा और जोर्गा एकसाथ बोले
"कुछ नही वो इसकी हालत ज्यादा खराब है ना " उसने बात को घुमा दिया
उसने इसाबेल की अपनी गोद में उठाया और बोला "यही पास में एक गुफा है इन्हें उसमे ले चलो बाहर बारिश में और ज्यादा बीमार होगी "
सब उसके पीछे चल पड़े गुफा पास ही चट्टानों में थी उसके वातावरण थोड़ा गर्म था और सूखा भी
यहां आके सबकी राहत मिली
"इनके गीले कपड़ो उतार दो " उसने लिंडा से बोला
"लाओ मैं मदद करता हूँ" जोर्गा आगे बढ़ते हुए बोला
"वो कर लेगी " उसने एक स्थिर दृष्टि जोर्गा पर डाली
लिंडा ने अँधेरे में ही जैसे तैसे उसके कपड़े बदले उस लड़के ने अपना लबादा उतार कर लिंडा को दिया "ये इन्हें ओढा दो सर्दी नही लगेगी "
उसका लबादा बाहर से गीला था पर अंदर से एकदम गर्म और सूखा था
लिंडा ने उससे इसाबेल को अच्छे से ढक दिया
फिर वो इसाबेल के पास आया और घुटनो को मोड़ के जमीन पर टिकाया और एक हाथ इसाबेल के माथे पर रखा
फिर उसकी नब्ज टटोली जो काफी धीमी थी फिर उसने जोरो से इसाबेल का पेट दबाना शुरू किया
शुरुआत में कुछ नही हुआ फिर इसाबेल को हिचकिया सी आने लगी उसकी साँस अटकने लगी
ये देख जोर्गा घबरा गया "ये क्या कर रहे हो तुम "
"चुपचाप देखो ये अभी ठीक हो जायेगी "
जोर्गा के पास कोई दूसरा रास्ता नही था वो चुप हो गया
फिर एकदम झटके के साथ इसाबेल के पेट से पानी निकलने लगा उसके मुंह से धार छूटने लगी पानी की
पानी की आखिरी बून्द तक निकालने के बाद उसने इसाबेल के जोर से सीना दबाया और नाक को बंद करके उसे मुह से साँस देने लगा
ये देखा जोर्गा ने अपनी मुठ्ठियां भींच ली
और तभी इसाबेल ने साँस ली उसके शरीर में हरकत हुई और उसने आँखे खोल दी।