मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा

(22)
  • 56.3k
  • 0
  • 17.6k

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का मेरी एक नयी कथा श्रेणी में स्वागत है। तो चलिए शुरू करते हैं आज का एक रोमांचक सफ़र ।एक दिन, मैैं बाजार से सामान खरीदने के बाद अपने घर की तरफ लौट रहा था, तभी रास्ते में मैंने एक दुकान में ब्रह्मांड का मॉडल रखा हुआ देखा। और मैं उस मॉडल को नजदीक से देखने के लिए उसके पास गया तो उसमें साफ-साफ सुुुुर्य , शुक्र , मंगल , पृथ्वी और भी बहुत सारे ग्रह दिख रहे थे। मैं उस मॉडल को देखकर ये सोचने लगा कि यार इतने सारे ग्रह किसने खोजे होंगे। वो

नए एपिसोड्स : : Every Monday

1

मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा - 1

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का मेरी एक नयी कथा श्रेणी में स्वागत है। तो चलिए शुरू करते हैं आज एक रोमांचक सफ़र ।एक दिन, मैैं बाजार से सामान खरीदने के बाद अपने घर की तरफ लौट रहा था, तभी रास्ते में मैंने एक दुकान में ब्रह्मांड का मॉडल रखा हुआ देखा। और मैं उस मॉडल को नजदीक से देखने के लिए उसके पास गया तो उसमें साफ-साफ सुुुुर्य , शुक्र , मंगल , पृथ्वी और भी बहुत सारे ग्रह दिख रहे थे। मैं उस मॉडल को देखकर ये सोचने लगा कि यार इतने सारे ग्रह किसने खोजे होंगे। वो ...और पढ़े

2

मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा - 2

मैं राजा जॉजफ की सेना मेरी मदद के लिए वहां से चल पड़ी थी। और मैं वहां दुश्मन राज्य सेना को युद्ध ना करने के लिए विनती कर रहा था। मैंने उन लोगों को बहुत समझाया, बहुत विनती की लेकिन वो लोग तो समझने के लिए तैयार ही नहीं थे, मानो दुश्मन सेना सिर्फ युद्ध के लिए ही आयी थी। अब मैं मजबूर था उनके साथ युद्ध करने के लिए। कुछ ही देर बाद राजा जॉजफ की सेना भी वहां पहुंच गयी ‌। लेकिन जब तक हमारी सेना मेरे पास पहुंची तब तक दुश्मन राज्य की सेना ध्वश्त हो ...और पढ़े

3

मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा - 3

कुछ ही दिनों में मैंने और रशियन अंतरिक्ष यात्री ने अपने-अपने अंतरिक्षयानों को पूरी तरह से ठीक कर लिया लेकिन अब वहां के लोगों से मेरा बहुत लगाव हो गया था। मेरा बिल्कुल भी उस ग्रह को छोड़कर जाने का मन नहीं था। लेकिन फिर दिमाग में आया कि यार मेरा वहां भी तो परिवार है। वो लोग भी मुझे बहुत याद करते होंगे इसलिए मुझे यहां से जाना तो पड़ेगा। फिर रात को जब मैं और रशियन अंतरिक्ष यात्री लेटे हुए थे तो मैंने उससे पूछा कि कुछ सालों पहले भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने एक मिशन ...और पढ़े

4

मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा - 4

मैं उनके ऑफिस गया वहां पर जब मैं पहुंचा तो सबसे पहले मुझे अंकल ही मिले। उनका नाम समीर था। समीर अंकल मेरे पास आए और मुझसे कहा कि-" बेटा उस दिन के लिए सॉरी , मुझे पता नहीं था कि सच में तुम्हें इसके बारे में पता है।" मैंने बोला कोई बात नहीं अंकल यही चक्रवात अभी 4 बार और आयेगा। आप फिर से इसपर रिसर्च कर सकते हो । फिर समीर अंकल मुझे अपनी रिसर्च टीम के पास लेकर गये । उनके हैड-सर ने सबसे पहला सवाल मुझसे ये पूंछा कि बेटा आपको इस चक्रवात के बारे ...और पढ़े

5

मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा - 5

जब वो सभी आदिवासी लोग मुझे अकेला छोड़कर बाहर चले गए, तो मैंने वहां से पलटकर नीचे गिर गया मेरी कांच की रस्सी टूट गई। मैं तुरंत खड़ा हुआ और बिना कुछ सोचे-समझे वहां से भाग निकला, और फिर मैं सीधा अपने अंतरिक्ष यान में जाकर बन्द हो गया। मैं अंदर बैठकर सोचने लगा कि यार अगर अब मैं बाहर निकला तो ये लोग पक्का मुझे खा जायेंगे। लेकिन जब उन लोगों को पता चला कि मैं उनके चंगुल से निकल कर भाग गया हूं, तो वो लोग मुझे ढूंढते हुए मेरे अंतरिक्षयान के पास आ गये। मैंने उन्हें ...और पढ़े

6

मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा - 6

भाईसाहब जब उसने बोला ना कि आ गये तुम , तो मेरी सांस गले में ही अटक गई थी। मेरी सांस में सांस तब आई जब मैंने देखा कि वो कमीना सोता हुआ सपने में बडबडा रहा था। मुझे फिर उसके ताज ? को ढूंढने की जरूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि उसनेेेे अपना ताज ? अपने तकिए के सहारे रखा था। मैं तुरंत उस ताज ? में से वो नीला डायमंड ? निकालने लगा। तभी उसने मेेरी तरफ एक अंंगडाई ली। यार मैं डर‌ तो पहले से ही रहा था ऊपर से वो राजा नींद में उल्टे-पुल्टे काम कर रहा ...और पढ़े

7

मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा - 8

सुपर हैप्पी के एपिसोड-8 में आपका स्वागत है।★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★एक दिन मैं ललित, राजा और नीलम हम चारों स्कूल गये थे। वास्तव में तो उस दिन हम चारों में से किसी का भी मन स्कूल जाने का नहीं था। पर फिर भी हमारे घर वालों ने हमें जबरन स्कूल भेज दिया तो हम कर ही क्या सकते थे। हमें मजबूरन स्कूल जाना पड़ गया। लेकिन जब हम चारों स्कूल पहुंचे तो राजा ने हमारे चारों से कहा-राजा- ओए, तीनों यहां आओ मेरे पास स्कूल से बचने का एक आइडिया आया है।ललित- हां बता क्या आइडिया है? राजा- आज हम चारों में से किसी ...और पढ़े

8

मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा - 7

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★मैं भागकर अपने कमरे में भागकर और जाकर मैंने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। फिर मैंने वो चक्रवात बनाया और मैं और पापा उसके अंदर चले गए। उस चक्रवात ? को बनाने के लिए हमें उस जगह का नाम सोचना होता है जहां हमको जाना है। और इसके साथ-साथ अपने दांयें हाथ ☝️ की एक अंगुली को गोल-गोल घुमाना होता है, फिर चक्रवात ? बन जाता है और हम कहीं भी आ जा सकते हैं। जब मैं और पापा उस चक्रवात ? के अंदर चले गए तो हम सीधे महल के द्वार पर निकले । वहां पर पहले ...और पढ़े

9

मेरी डायमंड ग्रह की अनोखी यात्रा - 9

¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤Hey, Hi friends, welcome-back to Super Happy . So now let's start a new journey with Super Happy .Subject सूपर हैप्पी का फ्रेंड "ललित" बन गया तोता ?!ओ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈एक दिन जब मैं और मेरे दोस्त स्कूल के बाद अपने घर जा रहे थे, तभी सामने से एक साधु आ रहे थे। उन्हें देखकर लग रहा था जैसे कि उन्होंने पिछले तीन चार दिनों से कुछ नहीं खाया हो। उनकी हालत कुछ ऐसी हो रही थी कि वो ठीक से सड़क पर चल भी नहीं पा रहे थे। लेकिन हम चारो अपने आप में ही मग्न थे। ललित ने स्कूल से निकलते वक्त कुछ केले ? लिए थे। ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प