The Author Tarang फॉलो Current Read बदलाव By Tarang हिंदी प्रेम कथाएँ Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books बन्धन प्यार का - 33 और नरेश,हिना और मीरा स्वामी नारायण मंदिर के लिये निकल लिये थ... I Hate Love - 12 जिसे देख जानवी ,,,,एक पल के लिए डर जाती है ,,,,,क्योंकि इस व... आशा की किरण - भाग 3 अब जो ठीक समझो, करो,’’ बेटे ने कहा, ‘‘सेना के एक कप्तान से म... तेरा...होने लगा हूं - 10 सुबह का वक्त कोर्ट रूम के बाहर कोर्ट के बाहर दो बड़ी लंबी गा... ..जुन्नूनियत..सी..इश्क.. (साजिशी इश्क़) - 4 ...!!जय महाकाल!!... अब आगे...!!! यहां द्रक्षता... श्रेणी लघुकथा आध्यात्मिक कथा फिक्शन कहानी प्रेरक कथा क्लासिक कहानियां बाल कथाएँ हास्य कथाएं पत्रिका कविता यात्रा विशेष महिला विशेष नाटक प्रेम कथाएँ जासूसी कहानी सामाजिक कहानियां रोमांचक कहानियाँ मानवीय विज्ञान मनोविज्ञान स्वास्थ्य जीवनी पकाने की विधि पत्र डरावनी कहानी फिल्म समीक्षा पौराणिक कथा पुस्तक समीक्षाएं थ्रिलर कल्पित-विज्ञान व्यापार खेल जानवरों ज्योतिष शास्त्र विज्ञान कुछ भी क्राइम कहानी शेयर करे बदलाव (1) 1.3k 3.6k 1 बदलावतेरे आने के बाद से जिंदगी में बोहत सारे बदलाव आए हैहर चीज़ जो करने में बोर होता था या आलस आता था अब वो चीज भी अच्छी लगने लगी हेतेरे मेरी जिंदगी में आने से सब अपने आप ठीक होने लगामेरी सोच एकदम पॉजिटिव होगई में खुश रहना लगाउसी की वजह से घर में पापा से जो अन्न बन होती थी अब वो भी नही होतीमां के लिए इज्जत और प्यार और बढ़ गयायह जो प्यार का एहसास है हमारे यही सबसे ज़रूरी है हमारे रिश्ते मेंतू भले ही मुझे हजारों किलोमीटर दूर हैपर तू हर पल मेरे पास हैमेरे अंदर हर पल तेरा एहसास हेरिश्ते अगर सच्चे हो तो कोई भी दूरी कोई भी टाइम जोन रिश्ते को अलग नहीं कर पाता हा माना की कभी कभी जब जिंदगी में एक खराब समय आता हे तब अगर वो इंसान पास ना हो तो बहोत दर्द होता हे कहते है न सोमेटाइम्स ऑल यू नीड इस अ 🫂 फ्रॉम फेवरेट पर्सन उस बुरे समय में उसका हाथ पकड़ना उससे गले लगाकर एक बार रोना और आखिर में उसकी गोद में सर रख कर सो जाना ये सब से काफी मदद होती हैपर हमे ये समझना होगा की अब जब ये सब संभव नही है तो ऐसा नहीं हे की लॉन्ग डिस्टेंस टफ बोलक चोर दे अगर एफर्ट्स हो तो कुछ मुश्किल नहीं है जभी ऐसा कुछ हो आप अपने पिलो को हग कर सकते ह वो पिलो में उसकी रूह को महसूस कर सकते हेवो एक चीज जो सबसे इंपोर्टेंट है न सिर्फ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में नही पर नॉर्मल रिलेशनशिप में भी वो है ट्रस्ट अगर तुम्हे अपने पार्टनर पे विश्वास है तो रिश्ते पर कभी आंच नहीं आएगी हर रिश्ते में लड़ाई होती है कुछ न कुछ बहस होती रहती है पर उस बहस को बढ़ाने से अच्छा है अगर वो नही तो हम अपने ईगो को साइड में रख के प्यार से सॉरी बोल दे या आर्गुमेंट बढ़ाने से अच्छा उससे सॉल्व करने के लिए कुछ करे कभी भी लड़ाइयों की वजह से रिलेशनशिप पे गिव अप नही करना चाहिएएक पोसेसिवनेस जरूर होती है जब आपका पार्टनर दूर हो जलन भी महसूस होता है जब आप से जो सबसे करीबी इंसान हो वो किस्सी और से करीब हो रहा हो पर हमे ये समझना होगा की वो भले ही उससे बात करती है उसके सामने हस्ती है पर रोती बस मेरे सामने ही है खुल के बस मुझसे बात करती है ये अहसास होना बहुत जरूरी है कि उसके जीवन में भले ही 1 से ज्यादा महत्वपूर्ण लोग होंगे पर नंबर 1 पे तो में ही हूजब तुम्हे यह एहसास हो जाएगा तो वापस ये ख्याल दिमग में आएगा ही नहीं जलन भी महसूस नहीं करोगे क्योंकि कोई तुलना ही नहीं रहेगी उसके बाद लास्ट में में बस इतना कहना चाहूंगा की लॉन्ग डिस्टेंस मुश्किल नहीं है वो डिपेंड करता है आपके प्रयास और ट्रस्ट पे बाकी तोदूर होके पास होना भी एक गजब एहसास है 💞🤍 Tarang Download Our App