एक तरफ़ा प्यार preeti द्वारा महिला विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Devil CEO - 2

    सभी नाश्ता करके अपने काम पे निकल जाते है अक्षत और जसवंत जी क...

  • Love Blossom Devil's Unwanted Wife - 1

    वीरेंद्र प्रताप सिंह , बाड़मेर के हुकुम सा , साक्षात यमराज ,...

  • क्या खूब कहा है...

    कोई ठहर नहीं जाता किसी के भी जाने से यहां कहां फुरसत है किसी...

  • शोहरत का घमंड - 109

    आलिया के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और उसे कुछ भी समझ...

  • वीर साधना

    वीर  बहुत प्रकार के होते हैं।। जैसे की वीर हनुमान , वीर बेता...

श्रेणी
शेयर करे

एक तरफ़ा प्यार

एकतरफ़ा प्यार उत्तर यानी प्यार का अंत तीन सही कहा ना प्यार प्यार प्यार हवास
क्या आप अपनी लड़कियों को बाहर भेजना चाहेंगे इतनी सुन्दर लड़कियाँ और आपने उनको घर में रखा है ये तो आपका नाम रोशन कर सकती है यही एयरहोस्टेस बनकर आपका नाम कर सकती है काफ़ी अच्छी सैलरी होती है इसमें और काम भी काफ़ी अच्छा होता है और 1 गाँव में हवाई जहाज़ का नाम सुनते ही लोग सपने से देखने लगते हैं बस यही सपना प्रीति के पापा ने देखा उन्होंने कहा कि 6 महीने का ही कोर्स है छह महीने बाद आपकी बेटी जल्द से जॉब पे लग जाएगी और उसकी सैलरी 1,50,000 तक रहेगी पापा को यह बात अच्छी लगी ये कुछ अलग था ईशित्व कुछ अलग था गाँव में किसी लड़की ने ऐसा कोर्स नहीं किया था कभी किसी ने सपना भी नहीं देखा होगा एयरहोस्टेस अनेक तो थोड़ा सोचने के बाद पापा ने ये बात करी की एयरहोस्टेस का कोर्स करने जाना है दोनों बहनों से पूछा है तो जैसा कि एक बहन का तो आलरेडी रिश्ता हो रखा था और एक जो हमेशा सपनों की दुनिया में रहती थी उसी लगा कि इतना अच्छा अफ़सर मैं कैसे छोड़ सकती है मैं यह ज़रूर करूँगी यही सोच कर ली उसने तुरंत हाँ कह दिया और दूसरी अब शादी के लिए राज़ी हो चुकी थी तो उसे अभी कुछ दिलचस्पी नहीं थी कि वो कुछ जॉब वग़ैरह करे तो उसे तो बस हाउस वाइफ़ बनना छा लगता था तो उसने मना करती है तो बस उसी दिन से ही जयपुर चली गई सिटी और फ्लिक्स झीलों की नगरी कहते हैं उदयपुर उदयपुर एक गाँव से आयी हुई लड़की को उदयपुर इतना सुंदर लगा कि वो अपने सपनों में रहती थी उससे अच्छा लगता था लड़कियाँ काफ़ी सुन्दर सुन्दर फ़ीस पहनती सुंदर सुंदर ड्रेस में पढ़ाई करने जाती 1 अलग सा माहौल चौकी गाँव में नहीं दिखाई इतनी सारी है सारी बातें भुलाकर अपने कोर्स में पूरा ध्यान देने लगी काफ़ी होशियार थी वह जल्दी उसमें अंग्रेज़ी भी सीख ली हाँ प्रीति को अंग्रेज़ी पटना तो आता था लिखना भी आता था मगर बोल ना भूलना बोहोत कम हुआ था अंग्रेज़ी में क्यूँ की गाँव में कहा लोग अंग्रेज़ी बोलते हैं बस मज़ाक मज़ाक में कुछ लाइन्स बोल देते हैं उतना ही तो वो सब कुछ सीख चुकी थी क्लास में बोहोत अच्छी नंबर लाती थी मैं चली गई
यह कहानी है देब और प्रीति की है यह प्यार चालू होता है एक तरफ़ा एक तरफ़ा मतलब आप समझ सकते हैं एक की तरफ़ से सच्चा प्यार होता है और ई की तरफ़ से हम बस हम बस हाँ हह वह सब हवस का मतलब तो आप समझ सकते हैं अगर प्यार सच्चा होता है न तो वो हमेशा रहता है यह ले लो मुझमें की तर अलग हो जाता है न लेकिन प्यार है तेरे प्यार में ही होकर हवस को प्यार का नाम देकर जो प्यार होता है यहाँ जो प्यार दिखाया जाता है वह कभी हमेशा के लिए नहीं होता आख़िर उसका अंत तो ज़रूर होता है मुंबई से प्रीति इक लड़की जो मुंबई में रहती है और उसकी बहुत बड़े बड़े सपने हैं उसके मम्मी पापा ने उसे काफ़ी पढाया बड़े प्यार से पाला कहीं कठिनाइयों से वो बाहर पढ़नी निकली क्योंकि ज़्यादातर भारत में और कुछ क़ाबू में है लड़की को बाहर पढ़ाई के लिए नहीं भेजा जाता था मगर कही जाने पर वो एक दो साल नाराज़ रहती है फिर भी उसके पापा उसे नहीं बेचते हैं फिर वह अपने मन को समझा लेती है और एक साधारण जीवन जीती है सारे अपने सपने डुबोकर और फ़ी कुछ दिनों बाद कुछ सालों बाद उसका भैया बाहर जाता है बाहर पढ़ाई कर ली है तब उसे काफ़ी दुख होता है 1 तरफ़ ये ख़ुशी होती है कि हाँ वो बाहर जा रहा है मगर दूसरी तरफ़ यहाँ 2 कि क्या मैं लड़की होकर गुनहगार को क्या मैं बहार पेट नहीं नहीं जा सकती यही सोचकर वो और वो देती है नहीं लगने का रिसन कुछ और भी है ऐसा है की घर पर पानी का जो एक्वागार्ड लगाते हैं वो लोग घर पे आते हैं और दो बहनों की तस्वीर लगी होती वो दो बहने होती है प्रीति और प्रियंका दोनों जुड़वा होती है दोनों बहुत ही ख़ूबसूरत होती है मगर एक है उसकी सगाई हो गयी होती है और दूसरी ही है क्योंकि अभी भी अपने ड्रिंक्स पूरे करना चाहती है मगर फिर भी वो खुलकर बोलती नहीं है फेर जगह जब वो पानी जो फ़िल्टर वाली लगाने के लिए आते हैं उन्होंने पापा को बोला की हाँ आपकी लड़कियाँ इतनी सुन्दर है