जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल

(13)
  • 48.6k
  • 2
  • 23.6k

रोमा अपनें भाई के साथ पकरम पकड़ी खेल रही थी। उसके पास में ही एक कुंआ था। जिसके अंदर वो गिर जाती है, फिर रोमा के भाई को जैसे कुछ हो गया हो वो रोमा के गिरते ही उसे समझ नहीं आता है वो क्या ? करे वो वहीं खड़ा होकर रोमा के पानी में छपाक करने का इंतज़ार करता रहता है, तभी वो देखता है,की उसकी बहन ऊपर की ओर आई और फिर डूब गई, जैसे ही छपाक की आवाज़ आई उसका भाई अचानक से जैसे किसी मूर्ति से इंसान बन गया हो। वो तुंरत जाता है, और गांव के लोगों को चिल्ला चिल्ला कर बताता है की उसकी बहन रोमा पास के कुंवे में डूब गई है। गांव वाले तुंरत आते हैं। और उसे बचाने के लिए बाल्टी और रस्सी लेकर जाते हैं। तब तक रोमा डूब गई थी। गांव वाले बोलते हैं यहां तो कोई नहीं है लगता है वो डूब गई। कुंआ बहुत ही काली और गहरी थी एकदम डरावना तभी रोमा की मां आती है। जैसे ही वो सुनती है उसकी बच्ची कुंवे में डूब गई है। वो रोते चिल्लाते कुंवे में छलांग लगा देती है । ??? गांव वाले सोचते रह जाते हैं। तब तक वो पानी के अंदर तक पहुंच चुकी होती है। बाहर सभी उन दोनो के पानी के ऊपर आने का इंतज़ार कर रहे होते हैं,

1

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 1

रोमा अपनें भाई के साथ पकरम पकड़ी खेल रही थी। उसके पास में ही एक कुंआ था। जिसके अंदर गिर जाती है, फिर रोमा के भाई को जैसे कुछ हो गया हो वो रोमा के गिरते ही उसे समझ नहीं आता है वो क्या ? करे वो वहीं खड़ा होकर रोमा के पानी में छपाक करने का इंतज़ार करता रहता है, तभी वो देखता है,की उसकी बहन ऊपर की ओर आई और फिर डूब गई, जैसे ही छपाक की आवाज़ आई उसका भाई अचानक से जैसे किसी मूर्ति से इंसान बन गया हो। वो तुंरत जाता है, और गांव ...और पढ़े

2

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 2

तो अब तक आपने पढ़ा कि कैसे एक बच्ची कुएं में डूब जाती है और उसे बचाने के लिए भी कूद जाती है कुएं में , और मां को खोने के डर से उसका बेटा भी उसी भूतिया कुंए में चलांग लगा देता है गांव की एक लड़की का रेप हो जाता है और लोग यह मानते हैं कि यह एक प्यासी चुड़ैल का काम है। लेकिन उस लड़की के इतनी खतरनाक हुई मौत का इंसाफ दिलाने के लिए हीं गांव का युवक रवि उसके टीम मिथिलेश, सोनू और वर्ष सभी एक टीम बनाते हैं और टीम का नाम ...और पढ़े

3

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 3

पार्ट 1 और पार्ट 2 को पढ़ने के बाद इसे पढ़े ️तो कुछ महीनों बाद लोगों की लापता होना से शुरू हो गई। जो भी कुएं के पास जाता वो कैसे न कैसे उसमे गिर जाता फिर उसकी लाश तक किसी को नहीं मिलता। एक दिन वर्षा उस कुएं के पास से गुजर रही थी। तभी वो भी गिर जाती है उसे कुएं में गिरते हुए, एक बच्चा देख लेता है। वो गांव में जाकर हल्ला करता है की उस कुएं में एक लड़की गिर गई है। यह सुनते ही रवि वहां पहुंचा। उसे समझ आ गया था ...और पढ़े

4

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 4

कहानी का एक झलक:__ अब तक आपने पढ़ा कि, रोमा नाम की लड़की अपने भाई के साथ खेलते हुए में डूब जाती है। जब यह बात उसके भाई ने पूरे गांव वालों को बताया तो रोमा की मां भी उसे कुएं में कूद जाती है ,रोमा का भाई अपने मां को कुएं में कूदते देख वो भी खुद जाता है। गांव वाले हैरान रह जाते हैं धीरे-धीरे वहां कई लोगों की जान,जाने लगी गांव वाले उसे कुआं को जादुई कुआं बोलने लगे इस कुएं के पास एक लड़की का रेप हुआ होता है जिसकी लाश वहीं से मिलती है। ...और पढ़े

5

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 5

दोस्तों पार्ट 4 पढ़ने के बाद ही इसे पढ़ें,मिथिलेश पूछता है, तो हमे क्या करना चाहिए ?तो रवि बोलता पहले हमें वो पहेली हल करना होगा ? वर्षा पूछती है कैसा पहेली ?तभी सोनू बोलता है कि जब हम जादुई कुएं के पास गए थे। पानी पीने तो, उसने चुड़ैल के मौत का रहस्य बताया उसने एक पहली दिया कि जो इस पहेली को सुलझाएगा उसे उस चुड़ैल की मौत का रहस्य पता चल जाएगा‍ रवि वह पहेली ️ सुनता है । `` न जमी होगा न आसमान होगी , जिस दिन तुम्हारे शरीर पे किरणे पहुंची तू ...और पढ़े

6

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 6

पार्ट 5 के एक झलक तुम लोगों को क्या लगा इतनी आसानी से बच के भाग जाओगे ? मैंने रंग बदल दिए हैं तुम्हारा काला रंग का अबीर इसको ठीक नहीं कर पाएगा वह चुड़ैल हंसने लगती हैअब आगेदोनों को कैद कर देती है। और पूछती है,️ तुम्हारे दो साथी कहां है वह नहीं बताती है । फिर मिथिलेश को पत्थर में बदल देती है, और वर्षा से पूछती है बताओ वरना इस पत्थर को तोड़ते ही तुम्हारा दोस्त मर जाएगा वह डर के मारे बता देती ️है कि मेरे दो साथी उस कुएं की तरफ गए हैं ‍वह ...और पढ़े

7

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 7

शालिनी का रहस्य शालिनी और खूनी केक कहानी का एक झलक वर्षा अपनी बेटी शालिनी का चौथा मना रही होती है । जैसे ही शालिनी केक काटती है उसमें से खून निकलने लगता है और यह देख शालिनी बेहोश हो जाती है और तभी रानी परी आती है और शालिनी को उठाकर ले जाती है। अब आगेकुछ देर बाद रानी परी आती है। वह बहुत ही उदास है और चिंतित रहती है यह देखकर शालिनी की मां यानी वर्षा पूछती है, क्या हुआ आप इतने चिंतित क्यों है ?क्या हुआ मेरी बेटी कहां है ? आप उसे ...और पढ़े

8

जादूई कुंआ और प्यासी चुड़ैल - 8

पार्ट 7 पढ़ने के बाद इसे पढ़े।दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा,जो उसके जादुई शक्तियों का सामना कर सके आगे.....वर्षा रोने लगती है। और तभी परिलोक से एक परी आती है और रानी परी से डरते हुए बोलती है रानी परी बहुत बुरी खबर है । शालिनी को कोई काली अदृश्य शक्ति परीलोक से ले गया , वह पूरे काला नकाब में था उसके शक्तियों का कोई भी सामना नहीं कर पाया । सारे परियां बेहोश और जख्मी है । जल्दी चलिए रानी परी सभी को लेकर तुरंत परीलोक जाती है परीलोक ।लेकिन वहां सिर्फ जख्मी परियों के अलावा ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प