तुम बिन जिया जाए ना

(22)
  • 58.1k
  • 7
  • 30k

हेलो दोस्तों......यह एक ऐसी लव स्टोरी है। जिसमे विराट एक लड़की को जबरदस्ती उठा कर ले आता है, विराट उस लडकी को बहुत ज्यादा पसंद करता है ,ये स्टोरी एक तरफा लव स्टोरी है। लड़की का नाम निशा है जो विराट को बिल्कुल भी पसंद नही करती है, अब देखिए और पढ़िए की इस कहानी में क्या क्या होता है???? क्या निशा विराट को अपना लेगी या उससे बदला लेगी????जानने के लिए पढ़ते रहिए......... आज उसे वह खुशी मिलने जा रही थी जिसका उसने वर्षों से इंतजार किया था, वह गाड़ी चलाते हुए मन ही मन मुस्कुराता हुआ अपने घर

1

तुम बिन जिया जाए ना - 1

हेलो दोस्तों......यह एक ऐसी लव स्टोरी है। जिसमे विराट एक लड़की को जबरदस्ती उठा कर ले आता है, विराट लडकी को बहुत ज्यादा पसंद करता है ,ये स्टोरी एक तरफा लव स्टोरी है। लड़की का नाम निशा है जो विराट को बिल्कुल भी पसंद नही करती है, अब देखिए और पढ़िए की इस कहानी में क्या क्या होता है???? क्या निशा विराट को अपना लेगी या उससे बदला लेगी????जानने के लिए पढ़ते रहिए......... आज उसे वह खुशी मिलने जा रही थी जिसका उसने वर्षों से इंतजार किया था, वह गाड़ी चलाते हुए मन ही मन मुस्कुराता हुआ अपने घर ...और पढ़े

2

तुम बिन जिया जाए ना - 2

हेलो दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा विराट निशा को जबरदस्ती शादी करने के लिए किडनैप कर लेता है और कहता है तयार होने के लिए लेकिन निशा शादी करने के लिए रेडी नही होती है।अब आगे......... "हेलो गुड मॉर्निंग आंटी" इसने कॉल अटेंड करते हुए कहा!!"गुड मॉर्निंग अंजलि बेटा कैसी हो??? और निशा कहां है??? आज तो इस से बात करवा दो कब से ट्राई कर रही हूं इस पागल लड़की को कुछ ध्यान है भी कि नहीं अपनी मम्मा का" दूसरी तरफ निशा की मम्मी बात कर रही थी वह बहुत गुस्से में लग रही थी।अंजलि ने फोन ...और पढ़े

3

तुम बिन जिया जाए ना - 3

हेलो दोस्तो अब तक आपने पढ़ा निशा का विराट ने किडनैप कर लिया था, और उससे जबरदस्ती शादी करना था। निशा की फ्रेंड अंजलि निशा को खोजती है और अंत में वो पुलिस कंप्लेन कर देती है। इधर निशा विराट से बचकर बाहर निकल जाती है उसके पास विराट की पिस्टल भी होती है। अब आगे..........निशा!!!..... निशा!!!....... अचानक से उसे एक आवाज सुनाई दी, लेकिन इसके दिल में उम्मीद की जगह उसे डर लगने लगा था,ये आवाज कुछ जानी पहचानी थी इसलिए जब उसने मुड़कर देखा तो इसका अंदाजा सही था, वहां विराट खड़ा था।"दूर रहो मेरे पास आने ...और पढ़े

4

तुम बिन जिया जाए ना - 4

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा निशा विराट के घर से भाग जाती है, विराट उसे ढूंढ लेता है लेकिन के पास पिस्टल होता है जिससे वह विराट को धमकाती है। आखिर में विराट किसी तरह निशा के पास पहुंच जाता है और निशा से पिस्टल लेने की कोशिश करता है। इसी छीना छपटी में गोली चल जाति है अब आगे...….............गोली चलने के बाद दोनों ही चौक गए, कुछ ही सेकंड में विराट लड़खड़ाते हुए नीचे गिरा और निशा दो कदम पीछे हटी तो वह अपने हाथ पर खून देखकर डर गई और वहां से तेजी से भागने लगी। तूफानी ...और पढ़े

5

तुम बिन जिया जाए ना - 5

हेलो दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा विराट और खुशी में पिस्टल के लिए छीना झपटी होती है जिसमे विराट गोली लग जाती है। निशा डर जाती है और वह विराट को देखे बिना भाग जाती है।वो किसी तरह भागते भागते घर पहुंच जाती है। विराट भी जख्मी हालत में वही बेहोश हो जाता है उसके दोस्त उसे हॉस्पिटल ले जाते है और उसके घर के लोग भी हॉस्पिटल पहुंचते है। निशा घर पहुंच कर कुछ ज्यादा ही डरी होती है। अब आगे............निशा डरी सहमी अपने बेड पर लेटी हुई थी इसने सारी सच्चाई अंजलि को बता दी थी। वह ...और पढ़े

6

तुम बिन जिया जाए ना - 6

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा। निशा घर वापस आने के बाद अपनी मम्मा को कॉल करके बुलाती है। और विराट भी हॉस्पिटल से घर वापस आ जाता है।अब आगे.......मिसेज खुराना 3 दिन रुकने के बाद वापस जा रही थी और निशा भी इसके साथ वापस जाने की तैयारी में लगी थी। निशा ने अपनी मम्मा को अपने साथ हुए घटना के बारे में नहीं बताया था, बस इतना ही कहा था कि यहां अब उसका दिल नहीं लग रहा है वह अपनी मामा के बिना नहीं रहना चाहती।"तुम सच में जा रही हो" अंजलि ने दरवाजे पर खड़े हुए ...और पढ़े

7

तुम बिन जिया जाए ना - 7

हेलो दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा निशा अंजली के पास से वापस अपने घर आ गई थी और बार विराट के बारे में ही सोचे जा रही थी, की पता नही उसका क्या हुआ होगा उसका वहा से आने के बाद निशा ने अपनी मां को भी कुछ नही बताया था उसकी मां उसे परेशान देखकर बार बार सोच रही थी की जरूर कुछ हुआ है जो निशा मुझ से छुपा रही है।अब आगे..........निशा सुबह के नाश्ते की टेबल पर बैठी अंजलि को फोन पर अपनी प्रॉब्लम बता रही थी। "अगर वह मर गया होगा तो, इसके घरवाले मुझे ...और पढ़े

8

तुम बिन जिया जाए ना - 8

मिसेस खुराना अपने कमरे में बैठी हुई थी निशा भी उदास थी। पर निशा इस परेशानी में थे कि जाने मम्मा ने कौन सी बातें सुन ली थी। आखिर हिम्मत करके अपनी मम्मा के रूम में गई थी। "मामा आपको पता है अंजलि कनाडा जा रही है" निशा ने कमरे में आते ही बहुत आसानी से बात करने लगी। मिसेस पुराना जो इस टाइम टेंशन में थी बड़े तकिए पर टेक लगाए बैठी थी।"अच्छी बात है हर कोई आगे की सोचता है, सभी को अपने फ्यूचर बनाने होते हैं" मिसेज खुराना ने कहा उनके चेहरे पर नाराजगी जाहिर हो ...और पढ़े

9

तुम बिन जिया जाए ना - 9

हेलो दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा। विराट की मां विराट को लेकर बहुत परेशान रहती है क्युकी विराट ने दिनों से सही से खाना पीना नही खाया था। वो एक अलग ही दुनिया में रहने लगा था। तभी विराट की मां को पता चलता है, निशा के बारे में और वो निशा से मिलने उसके घर जाना चाहती है अब आगे......"आंटी जल्दी आइए, मैं घर के बाहर आपका इंतजार कर रहा हूं" साहिल ने गाड़ी खड़ी करते हुए इसे फोन किया।"हां ठीक है मैं बस आ रही हूं" समीरा ने फोन रखा और बाहर जाते हुए सपना से कह ...और पढ़े

10

तुम बिन जिया जाए ना - 10

"हैलो बेटा कैसे हो और कैसी चल रही है तुम्हारी पढ़ाई" रेशमा अपने दूसरे बेटे समीर से बात कर थी जो पढ़ाई के कारण बाहर रह रहा था।"पढ़ाई भी अच्छी चल रही है हमेशा की तरह बस आपकी बहुत याद आ रही है" समीर ने अपनी मां से कहा।"याद तो मैं भी कर रही हूं वैसे तुम एक चक्कर लगा क्यों नहीं देते, इतने दिन हो गए हैं यहां से गए हुए बस अपनी फिक्र रहती है तुम सबको मेरी परवाह किसी को नहीं होती कितना याद करती हूं मैं तुम्हें" इसका लहजा दुख भरा था। "आप दुखी ना ...और पढ़े

11

तुम बिन जिया जाए ना - 11

अब आगे..."सुनो मान्या शादी के बाद मैं सोच रहा था हम अपने बंगलों में शिफ्ट हो जाएंगे"क्यों यहां रहने क्या है??"यहां नहीं यार बहुत से लोग हैं, जॉइंट फैमिली में रोमांस का सत्यानाश हो जाता है" इसने टेबल के ऊपर बैठते हुए बोला।मान्या चूल्हे पर दूध उबाल रही थी, दोनों किचन में ही थे।"जॉइंट फैमिली है तो क्या हुआ कोई किसी के रूम में घुस थोड़ी ना जाता है""किचन में तो बहुत से लोग होते हैं" पार्थ मान्या का हाथ पकड़ते हुए बोला। "वैसे भी तुम्हें कौन सा ड्राइंग टेबल पर रोमांस करना है, जो फैमिली वालों की टेंशन ...और पढ़े

12

तुम बिन जिया जाए ना - 12

"जाने की तैयारी कर ली बेटा" नानी मां ने मान्या को बैग पैक करते देख कर पूछा। "जी नानी इसने पैकिंग इसने बैग की चेन बंद करते हुए बोला। "इतना सारा सामान लेकर जा रही हो" "नहीं नानी मां यह बस जरूरत का सामान है पता नहीं कितने दिन लग जाए वहां।"कुछ दिन बाद वापस आ जाना तुम जानती हो ना मुझे तुम्हारे बिना कुछ करने की आदत नहीं है मुझे" नानी ने मान्या से कहा। "आपके बिना तो यहां मेरा मन नहीं लगने वाला लेकिन पापा की तबीयत बहुत दिनों से खराब है इनके लिए बहुत फिक्र हो ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प