बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस

(11)
  • 47.8k
  • 1
  • 23.1k

एक लड़का दौड़ते हुए कहीं जा रहा था । उसकी उम्र 25 साल के आस पास रही होगी । उसने सफेद रंग की ट्रैक पैंट के साथ काले रंग का टी - शर्ट पहना हुआ था । उसने अपने बाएं हाथ में एक काले रंग की स्पोर्ट्स वॉच और दाएं हाथ में एक कलावे के साथ सिल्वर ब्रेसलेट पहना हुआ था । उसके दाएं हाथ की रिंग फिंगर में एक हीरे की अंगूठी चमक रही थी । उसके पैरों में सफेद रंग के स्नीकर्स थे । उसके गले में एक हेडफोन लटक रहा था और उसके मुंह पर मास्क लगा हुआ था । वो इस समय एक पार्क में था और अपनी मस्ती में दौड़ते हुए कहीं जा रहा था कि तभी किसी ने उसका नाम लेकर उसे बुलाया, " सिड भैया ! "

1

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 1

Disclaimer - इस कहानी के सभी पात्र काल्पनिक तो नहीं कहेंगे, लेकिन पूर्णतः मौलिक अवश्य हैं । कहानी में का पुट लाने के लिए कुछ वास्तविक स्थानों के नामों का प्रयोग किया गया है । इसे अन्यथा ना लें एवं इस कहानी को केवल मनोरंजन की दृष्टि से ही पढ़ें । इस कहानी का उद्देश्य किसी के भी विचारों धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं है । __________________________ 23 मई 2030, तारामंडल - गोरखपुर, सुबह के लगभग 7 : 30 बजे, एक लड़का दौड़ते हुए कहीं जा रहा था । उसकी उम्र 25 साल के आस पास रही होगी ...और पढ़े

2

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 2

सुबह का समय, मिसेज माथुर और यश सिड को ढूंढने के सिलसिले में बातें कर ही रहे थे कि में एक आदमी अंदर आया । उसे देख कर यश ने कहा, " पापा ! " उस आदमी ( मिस्टर सिन्हा ) ने उसकी ओर देख कर कहा, " हां, बेटा ! " यश ने उनसे सवाल करते हुए कहा, " आपने सिड को कोई काम दिया है क्या ? " मिस्टर सिन्हा ने अपना सिर ना में हिला कर कहा, " नहीं, तो ! " यश ने फिर से सवाल किया, " आपने उसे किसी मिशन पर नहीं भेजा ...और पढ़े

3

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 3

शाम का समय, निशा की बातें सुन कर यश ने नासमझी से कहा, " क्या मतलब, सच में सिद्धांत जाएगा ! " निशा ने एनॉयड सा फेस बना कर कहा, " क्या यश, तुम खुद साइंस लवर हो और फिर भी इस बात का मतलब पूछ रहे हो ! " यश ने कुछ सोचते हुए कहा, " यू मीन... " और इसके आगे वो चुप हो गया और आंखें बड़ी करके निशा को घूरने लगा तो निशा ने एक्साइटेड होकर कहा, " हां हां, वही जो तू समझ रहा है । " यश ने बिल्कुल गंभीर आवाज में कहा, ...और पढ़े

4

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 4

शाम का समय, मैसेज देखने के बाद मिस्टर सिन्हा और यश, दोनों को शॉक में देख कर मिसेज माथुर यश को पकड़ कर कहा, " क्या हुआ यश ? क्या है उस मैसेज में ? " यश ने शॉक में सामने देखते हुए ही कहा, " मां, मां, सिड का पता चल गया है । " मिसेज माथुर ने खुशी के साथ कहा, " सिड का पता चल गया है ! " यश ने शॉक में ही उनकी ओर देख कर कहा, " हां, मां ! " मिसेज माथुर ने नासमझी से कहा, " तो ये तो खुशी की ...और पढ़े

5

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 5

दोपहर का समय, सन रे कैफे, जब निशा के नाना ने आराम से कहा, " तुम एक गन छीन हो, सारी नहीं । " तो सिद्धांत के होठों पर एक तिरछी मुस्कान आ गई । उसने कहा, " डू यू रियली थिंक दैट ? " निशा के नाना ने थोड़ी तेज आवाज में कहा, " व्हाट डू यू मीन ? " सिद्धांत ने उसी गन से अपने सिर पर स्क्रैच करते हुए कहा, " एक्चुअली, यू आर राइट ! हम सारी गन्स नहीं छीन सकते हैं, लेकिन... " फिर उसने गहरी आवाज में कहा, " खुद को तो खत्म ...और पढ़े

6

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 6

शाम का समय, कोई पुराना गोदाम, निशा की बातें सुन कर सिद्धांत ने चिढ़ कर कहा, " वो जो कर रहा था वो हमारे साथ कर रहा था । वो सब हम दोनों के बीच की बात थी । हमारे बीच आने वाली तुम कौन होती हो और तुमसे किसने कह दिया कि वो हमें बदल रहा था ? उसने हमें वैसे ही एक्सेप्ट किया था जैसे हम हैं । बदलने की कोशिश तो तुमने की है हमें । " निशा ने कहा, " तुम... " लेकिन उसने अपनी आगे की बात अधूरी छोड़ कर कहा, " छोड़ो ! ...और पढ़े

7

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 7

सुबह का समय, राणा जिम, इतना बोल कर वो फिर से पलट कर आगे बढ़ गया तभी एक दूसरी उसके सामने आ खड़ी हुई तो उस सिद्धांत ने कहा, " जी फरमाइए । " उस लड़की ने क्यूटनेस के साथ कहा, " कैन आई आस्क फॉर योर नंबर ? " सिद्धांत ने भी तुरंत ही वैसी ही क्यूटनेस के साथ कह दिया, " नो ! " लड़की ने फिर से उसी तरह से कहा, " क्यों ? मुझे भी नो वन में गिनते हो क्या ? " इस बार सिद्धांत ने कहा, " अरे नहीं, नहीं, कैसी बातें कर ...और पढ़े

8

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 8

सुबह का समय, सेंट एंड्रयूज कॉलेज, सिविल लाइंस गोरखपुर, पूर्वी ने सिद्धांत के हाथ से लंच बॉक्स लेकर खोला फिर एक्साइटमेंट के साथ कहा, " वाह, तेरे फेवरेट स्नैक्स ! " सिद्धांत ने कहा, " हां, और पता है कहां से आए हैं ये ! " पूर्वी ने एक स्नैक्स लेते हुए कहा, " कहां से ? " सिद्धांत ने कहा, " हमारी दूसरी बहन के यहां से ! " पूर्वी ने उन स्नैक्स को खाते हुए कहा, " तेरे तो मजे हैं । " सिद्धांत ने कहा, " वो तो है । " वो बातें तो कर रहा ...और पढ़े

9

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 9

रात के करीब दस बज कर पंद्रह मिनट पर, सिद्धांत की बाइक एक गैरेज के सामने आकर रुकी । की आवाज सुन कर एक आदमी (अमन, उस गैरेज का मालिक) बाहर आया । उसकी उम्र कोई पैंतालिस - छियालिस साल रही होगी । उसने सिद्धांत को देख कर कहा, " तुम्हें आने की क्या जरूरत थी सिड, वो चला आता । " सिद्धांत ने उन्हें टौंट मारते हुए कहा, " हां, हां, आपका बस चले तो इसे अभी ही बॉर्डर पर भी भेज देंगे । " फिर उसने छोटू की ओर देख कर कहा, " और तू, अंदर जा ...और पढ़े

10

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 10

रात का समय, सिद्धांत का घर, लक्ष्मी की बातें सुन कर सिद्धांत ने चिढ़ कर कहा, " दीदी, चाहती हैं आप ! " मिसेज माथुर ने बात संभालते हुए सिद्धांत से कहा, " कुछ नहीं, तुम जाओ, सो जाओ । " उनकी बात मान कर सिद्धांत ने आगे कुछ नहीं कहा । उसने चुपचाप जाकर हाथ धुला और रूम में चला गया । उसके जाने के बाद मिसेज माथुर ने लक्ष्मी को डांटते हुए कहा, " भोलू, क्यों परेशान करती हो उसे ? " लक्ष्मी ने कहा, " हम तो बस ये सोचते हैं कि उसके होठों पर थोड़ी ...और पढ़े

11

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 11

सुबह का समय, सिद्धांत का घर, लक्ष्मी सिद्धांत को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़ी तो वो तुरंत माथुर के पीछे छिप गया । लक्ष्मी वहां गई तो वो दूसरी ओर चला गया । लक्ष्मी ने वहां जाना चाहा लेकिन वो अपने बालों से परेशान हो गई । सिद्धांत ने उसे चिढ़ाते हुए कहा, " पहले जाकर रेडी होइए, फिर समझाइएगा हमें ! " फिर वो बाहर चला गया तो मिसेज माथुर भी बाहर आ गईं । सिद्धांत ने उनके पैर छूकर कहा, " अच्छा माता श्री, हम चलते हैं । " मिसेज माथुर ने उसके वालों ...और पढ़े

12

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 12

रात का समय, नेशनल हाईवे, सिद्धांत के हाथ में गन देख कर गन वाले आदमी ने हकलाते हुए कहा, बच्चे ! ये खे, खेलने वाली चीज नहीं है । " सिद्धांत ने वो गन पीछे लेते हुए कहा, " ओ रियली ! फिर चलो खेलने वाला काम ही करते हैं । " उन आदमियों ने नासमझी से कहा, " क्या मतलब ? " सिद्धांत ने उस गन की सारी गोलियां निकाल कर फेंक दीं । फिर उसने वापस से वो गन घुमाते हुए उन दोनों की ओर देख कर कहा, " अब हो गई, ये खेलने वाली बंदूक ...और पढ़े

13

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 13

रात का समय, नेशनल हाईवे, सिद्धांत ने अपने सिर पर हाथ रख कर कहा, " ओ भाई साहब, हो बंटाधार ! " निशा ने कहा, " कुछ कहा तुमने ! " सिद्धांत ने कहा, " नहीं, नहीं, मैम ! कृपया अब आप जल्दी से अंदर जाइए । " निशा बाइक से उतर गई । गेट खुला तो उसने अंदर जाते हुए कहा, " ओ के, बाय ! " फिर उसने पलट कर सिद्धांत से कहा, " एंड, थैंक यू हैंडसम ! " सिद्धांत ने अपने हाथ जोड़ लिये तो निशा खिलखिला कर हंस पड़ी और अंदर चली गई ...और पढ़े

14

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 14

रात का समय, नेशनल हाईवे, सिद्धांत सारे गुंडों को धोने के बाद वापस निशा के पास आया तो वो में बैठी हुई थी । सिद्धांत ने उसके पास बैठ कर उसके आंखों के सामने चुटकी बजाई तो वो होश में आई । होश में आते ही उसने अपना सिर सिद्धांत के सीने में छिपा लिया और रोने लगी । सिद्धांत को एक झटका सा लगा और उसके हाथ हवा में ही रह गए । निशा ने डरते हुए कहा, " प्लीज, डॉन्ट लीव मी, प्लीज ! " सिद्धांत ने उसकी बातों का कोई जवाब नहीं दिया और न ...और पढ़े

15

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 15

रात का समय, फातिमा हॉस्पिटल, सिद्धांत के वार्ड के बाहर बैठा हुआ लड़का आंखें बंद किए हुए कुछ समय हुई घटना के बारे में सोच रहा कि कैसे उसने सिद्धांत की चीख सुन कर कैब रुकवाया । फ्लैशबैक, उस लड़के को लगा कि सिद्धांत उसकी बात पर भी कुछ कहेगा लेकिन सिद्धांत की तरफ से कोई जवाब न आता देख कर उसने अपनी गर्दन उसकी ओर घुमाई तो सिद्धांत फिर से बेहोश होने लगा था । लड़के ने फौरन सिद्धांत की कंडीशन चेक की तब उसे समझ आया कि सिद्धांत के सिर पर भी चोट है । उसने ...और पढ़े

16

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 16

रात का समय, फातिमा हॉस्पिटल, यश ने मिसेज माथुर के पैर छूते हुए कहा, " हां ! " माथुर ने उसे उठाते हुए कहा, " अरे नहीं बेटा, ठीक है । " तभी भरत ने कहा, " वैसे, भैया कहां हैं भाभी ? " ये सुन कर मिसेज माथुर की आंखों में नमी आ गई । उन्होंने अपनी आंखों में आते हुए आंसुओं को रोकते हुए कहा, " वो, अब इस दुनिया में नहीं रहे । " ये सुन कर भरत को तो जैसे विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जैसे ही उनकी नजर मिसेज माथुर के सूने ...और पढ़े

17

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 17

रात का समय, MLA का घर, हॉस्पिटल से निकल कर पुलिस निशा के घर पहुंची तो मिस्टर ठाकुरने सोफे पर बैठे हुए कहा, " क्या हुआ ऑफिसर ? कुछ पता चला, कौन थे वो लोग ? अनिरुद्ध जो उनके सामने बैठा हुआ था,ने कहा, " उन गुंडों के बारे में अभी पता किया जा रहा है सर, लेकिन उस लड़के के बारे में जरूर पता चल गया है । " निशा ने तुरंत एक्साइटमेंट के साथ कहा, " सच में, कहां है वो ? " अनिरुद्धने उन दोनों को भी वही वीडियो दिखा कर कहा, " आप ...और पढ़े

18

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 18

सुबह का समय, फातिमा हॉस्पिटल, सिद्धांत और लक्ष्मी की नोंक झोंक देख कर यश को हँसी आ गई और अपना सिर नीचे करके हँसने लगा । ये देख कर सिद्धांत ने चिढ़ कर कहा, " तुम क्या दांत दिखा रहे हो ? " उसकी आवाज सुन कर यश ने तुरंत अपनी हँसी को दबा लिया । वहीं सिद्धांत ने कुछ सोच कर कहा, " और कौन, हो कौन तुम ? " तो भरत ने कहा, " बेटा, ये मेरा बेटा है, यशस्विन ! " सिद्धांत ने उनकी बात सुन कर कहा, " ओह ! " तभी लक्ष्मी ने ...और पढ़े

19

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 19

सुबह का समय, फातिमा हॉस्पिटल, मिस्टर ठाकुर ने सबको बाहर जाने को बोला तो सबने सिद्धांत की ओर देखा जैसा मिस्टर ठाकुर का लहजा था उससे सबको बहुत बुरा लगा लेकिन सिद्धांत ने अपनी पलकें झपका कर धीरे से हां में सिर हिला दिया तो सभी लोग बिना कुछ कहे बाहर चले गए । तब सिद्धांत ने मिस्टर ठाकुर की ओर देख कर कहा, " तो बताइए सर, ऐसी क्या बात थी जो आपको सबको बाहर भेजना पड़ गया । " मिस्टर ठाकुर ने कहा, " क्या तुम इस हालत में हो कि इंटरव्यू दे सकोगे ? " ...और पढ़े

20

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 20

सुबह का समय, फातिमा हॉस्पिटल, सिद्धांत के सवाल पर मिसेज माथुर ने ना में सिर हिला दिया तो सिद्धांत कहा, " फिर टेंशन लेना बंद करिए और हमारे डिस्चार्ज पेपर्स रेडी करवाइए । " मिसेज माथुर ने कन्फ्यूजन के साथ कहा, " डिस्चार्ज पेपर्स ! " सिद्धांत ने खाना खाते हुए कहा, " हां, डिस्चार्ज पेपर्स या... " फिर उसने अपनी भौंहें उठा कर कहा, " हमारे बिना घर बहुत अच्छा लग रहा है ! " इससे पहले कि मिसेज माथुर कुछ कहतीं, दरवाजे के पास से लक्ष्मी की आवाज आई, " बिलकुल हमारे मन की बात बोल ...और पढ़े

21

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 21

शाम का समय, सिद्धांत का घर, शांतनु ने देखा कि माहौल कुछ ज्यादा ही भारी हो रहा है इसलिए बात को बदलते हुए कहा, " अच्छा, ये सब छोड़ो, ये बताओ कि एडमिशन कहां लिया है ! " यश ने कहा, " इग्नू में । " लक्ष्मी ने मुस्करा कर कहा, " ये तो और भी अच्छा है ! " शांतनु ने उसकी ओर देख कर कहा, " कैसे ? " लक्ष्मी ने कहा, " भाई, दोनों दोस्त इग्नू से पढ़ रहे हैं तो ये दोनों सब कुछ एक साथ कर लिया करेंगे और फिर MSc भी साथ ...और पढ़े

22

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 22

शाम का समय, सिद्धांत का घर, काव्या ने एक नजर उस ओर डाली जिधर सिद्धांत गया था और फिर " वो हमेशा अपने होठों पर मुस्कान रखता है, हर बात को मजाक में ले लेता है और सोचता है कि उसके अंदर जो भी तूफान चल रहा है उसके बारे में किसी को पता नहीं चलेगा लेकिन हम तो सब जानते हैं न ! " मिसेज माथुर ने नासमझी से कहा, " तुम कहना क्या चाहती हो ? " काव्या ने कहा, " कहीं अपनी तकलीफ भूलने के चक्कर में वो अंदर ही अंदर घुटता न रह जाए ...और पढ़े

23

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 23

सुबह का समय, सिद्धांत का घर, जब यश ने सिद्धांत के साथ जाने के लिए पूछा तो सिद्धांत कहा, " पर तुम कैसे ? " यश ने अपना चेहरा उसके चेहरे के सामने करके कहा, " क्यों ? कोई प्रॉब्लम है क्या हमें अपने साथ ले जाने में ? " सिद्धांत ने कहा, " प्रॉब्लम हमें नहीं, तुम्हें होगी । " यश ने अपने कंधे उठा कर कहा, " नहीं, हमें कोई प्रॉब्लम नहीं है । " सिद्धांत ने अपने हाथ बांध कर कहा, " तुम शायद भूल रहे हो कि तुम्हारे अपने भी काम हैं । ...और पढ़े

24

बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 24

सुबह का समय, राणा जिम, सिद्धांत ने यश के मुंह पर अपना हाथ रख कर कुछ कहा और फिर हाथ हटाया तो यश लंबी लंबी सांसें लेने लगा । ये देख कर सिद्धांत ने पानी की बॉटल उसकी ओर बढ़ा दी । यश ने उसकी ओर देखा तो सिद्धांत ने उसे पानी पीने का इशारा किया । यश ने पानी पी लिया तो सिद्धांत ने धीरे से कहा, " ऐसे बर्ताव के लिए सॉरी लेकिन अभी तुम हमारा भांडा फोड़ने वाले थे, इसलिए ऐसा करना पड़ा । " ये सुन कर यश के होठों पर मुस्कान आ गई ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प