गैंगस्टर का सनकी इश्क

(8)
  • 26.2k
  • 1
  • 13.9k

लाई हूं, एक ऐसी स्टोरी जिसमे सस्पेंस और लव है जो शुरू होता है हरिद्वार के शहर से जहाँ पर हमारी प्यारी सी वैशाली शर्मा जो की साधरण से परिवार की है ।जिसकी शादी एक ऐसे इंसान से हो जाता है जो की वर्ल्ड का खुंखार, गैंगस्टर युवराज रंधवा था जिसने अपनी पहली पत्नी को मार दिया। लेकिन हमारी वैशाली को नहीं पता था।युवराज वैशाली को बहुत प्यार करता था वो उसकी सनक बन गई वक़्त के साथ जिसे वो अपने पास्ट के बारे नहीं बताया था। लेकिन एक दिन वैशाली को ये सच पता चल गया, और वो युवराज से दूर भागने लगी जिस वजह से उसे घर मे कैद कर दिया। क्या वैशाली को युवराज का पूरा हकीकत पता चलेगा?. वैशाली कैसे युवराज से बच पाएगी?. क्या युवराज सच मे अपनी पहली वाइफ को मारा?क्या वजह था?युवराज क्या फिर से मार देगा अपनी दूसरी वाइफ को?जानने के लिए पढ़िए, "Gangster Ka Sanki Ishq.....

1

गैंगस्टर का सनकी इश्क - 1

छोटी सी झलक... स्टोरी का........लाई हूं, एक ऐसी स्टोरी जिसमे सस्पेंस और लव है जो शुरू होता है हरिद्वार शहर से जहाँ पर हमारी प्यारी सी वैशाली शर्मा जो की साधरण से परिवार की है ।जिसकी शादी एक ऐसे इंसान से हो जाता है जो की वर्ल्ड का खुंखार, गैंगस्टर युवराज रंधवा था जिसने अपनी पहली पत्नी को मार दिया। लेकिन हमारी वैशाली को नहीं पता था।युवराज वैशाली को बहुत प्यार करता था वो उसकी सनक बन गई वक़्त के साथ जिसे वो अपने पास्ट के बारे नहीं बताया था। लेकिन एक दिन वैशाली को ये सच पता चल ...और पढ़े

2

गैंगस्टर का सनकी इश्क - 2

हरिद्वार में एक समृद्ध और प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत हैएक घर जो ना ज्यादा बड़ा ना ज्यादा छोटा कह सकते है रहने लायक था.... ऐ वैशाली कहां है?.हमारा सॉल लाकर देना हम जा रहे हैं बाहर... तुम घर का ख्याल रखना जब तक हम ना जाए और किसी अनजान को घर में मत आने देना समझी वैशाली!.... प्यारी आई आवाज 'वैशाली' - आई बावजी....उसके पायल की झंकार से पूरा घर गूंज रहा था, होठों पर प्यारी सी स्माइल, लहराते लंबे बाल जो की कमर से नीचे तक लहरा रहे थे, फिगर ऐसा की कोई भी पलट का देखता ...और पढ़े

3

गैंगस्टर का सनकी इश्क - 3

अपने तक आपने पढ़ा था........युवराज - मेज पर रखे इन्वल्प को देख रहा था... जो यूज़ अपनी तरफ अट्रैक्ट रहा था... नहीं हम नहीं देखेंगे... हम शादी नहक करेगी लेकिन ये बात भी सही है जैसे हमारा बचपन गुजरा है बिन माँ के वैसे हम शौर्य का नहीं चाहते लेकिन क्या ये उससे सौतेला व्यहार तो नहीं करेगी अगर ऐसा हुआ तो इस बार जिन्दा दफना देंगे... जैसे उसका किए थे......! {लाल आँखो से }अब आगे......हरिद्वार.....वैशाली कैफे आकर सबसे आई और तो मैनेजर जो आ रही थी {हाथ में फोन लिए} वैशाली गुडमॉर्निंग..वैशाली गुडमॉर्निंग मेम अगर हमें लेट हुआ ...और पढ़े

4

गैंगस्टर का सनकी इश्क - 4

वैशाली अपने कमरे में आकर कपड़े चेंज की और नाइट ड्रेस पहन कर बेड पर आकर टेडी बेयर को सामने बैठ कर....सोनू तुम बताओ क्या?.मैं जो कर रही हूं वह सही है?.{जब भी वैशाली कन्फ्यूजन या किसी प्रॉब्लम में फस्ती थी तो टेडी बियर से ही बातें करके अपने मन को हल्का करती थी } हमें पता है शादी बहुत जल्दी बाजी में हो रही है और अब हम मना नहीं कर सकते हैं?. पता नहीं हमारी फ्यूचर में क्या लिखा है?. जो भी हो भगवान प्लीज अच्छा करना !...? और यह कहते हुए बेड लेटकर आंखें बंद करके ...और पढ़े

5

गैंगस्टर का सनकी इश्क - 5

शौर्य वैशाली के पास आते ही चहकने लग गया था वो अपना क्यूट नन्हा सा चेहरा वैशाली के सीने छुपा लिया था । सभी लोग यह प्यार देखकर खुश हो रहे थे युवराज की आंखों में कुछ और इमोशन था वो शौर्य के चेहरे के नूर को देख पा रहा था " जो आज तक नहीं देखा था ज़ब वो होता था उसके पास!.लेकिन आज अपने बेटे को माँ कमी फील हुआ जो वैशाली के साथ पाते ही मिट गया...". ऋषभ ने उसके कंधे पर हाथ रखकर थपथपाया हुए 'सही डिसीजन लिया है जिंदगी में पहली बार, तुझे कभी ...और पढ़े

6

गैंगस्टर का सनकी इश्क - 6

मुंबई......हेडकॉटर पुलिस स्टेसन......एक बड़े से रुम के अंदर प्रोजेक्टर चल रहे थे तस्वीर.... 'एक पुलिस ऑफिस था जिसका नाम मितल था' वो अपने साथियो से कह रहा था आप देख सकते है ये मोस्ट पॉपुलर गेंगस्टर जिसे आप दिल्ली रहे है वो बहुत खूंखार इंसान है जिसे पकड़ते का जिम्मेदारी मुझे मिला है..... अब हमे मिलकर माफिया गैंग को पकड़ेगे और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएगे तभी टेबल पर फोन रिंग होता है तो उठाकर कान से लगाया जिसमे उसे कुछ गुंडों के बारे में बताया जाता है जो एक सिप पर मौजूद थे तो वो आकाश अपने फाॅर्स ...और पढ़े

7

गैंगस्टर का सनकी इश्क - 7

इंडिया...... युवराज रूम का दरवाजा खोला और बाहर निकल आया उसके आते ही खुशी आ गई खुशी रूम के के पास आई वैशाली शौर्य को लिए हुए खड़ी थीखुशी ने उसका हाथ पकड़ कर बोली अच्छे से बात हुई ना आपने सब कुछ पूछ लिया ना ?. वैशाली ने हां मैं अपनी गर्दन हिलाईखुशी बोली तो कैसे लगे आपको युवराज?.वैशाली शर्माने लगी तो खुशी मुस्कुराते हुए बोली समझ गए, वैसे सच कहूं तो हमें भी यह पहली नजर में ही आपके लिए पसंद आ गए थे । खुशी की मुस्कान कह रही कर रही थी वो शौर्य के गाल ...और पढ़े

8

गैंगस्टर का सनकी इश्क़ - 8

सुहानी - शौर्य को थपकी देते हुए...शादी झूठ पर नहीं टिकता है.... आपको पता है ना शादी में विश्वास होता है ना कि झूठ पर टिका हो?. ऋषभ आप सही कह रही हैं झूठ पर रिश्ता नहीं टिकता है लेकिन एक झूठ से युवराज के मुस्कान वापस आ जाता है तो हम लाख झूठ बोलेंगे। युवराज गाड़ी में बैठ गया था उनका काफिला वहां से चला गया था।अब आगे....... वैशाली मायूसी से कार को जाते हुए देखकर अपने दिल पर हाथ रखे हुए ये कैसा एहसास है?. पहली बार इन एहसासों के साथ रूबरू हो रहे हैं?. क्या सच ...और पढ़े

9

गैंगस्टर का सनकी इश्क़ - 9

युवराज - तुम लोग जो भी सोचो मैं वैशाली के पास से लेकर जा रहा हूं यह कहकर फौरन होकर शौर्य को लेकर वहां से चला गयायुवराज ने शौर्य फोन दे दिया ताकि शांत रहे....15 मिनट मेंवैशाली के घर के सामने खड़ा था निलेश की तैयारी कर रहे थे।युवराज का कंफ्यूज हो गया तो वह यहां तो आ गया है आप अंदर कैसे जाएगा वह यही सब सो रहा था इस शौर्य को लिए हुएशौर्य की निगाहें बालकनी पर डालती हुई कपड़ो वैशाली पर चला गया। बालकनी में वैशाली ऐसा हमें क्यों लग रहा है कि जैसे कोई अपना ...और पढ़े

10

गैंगस्टर का सनकी इश्क़ - 10

खुशी वैशाली सीडीओ से नीचे हुए आ रही थी वैशाली की निगाहे जैसे युवराज पर गई तो अपने आप शर्म से नीचे झुक गई.... उसे नहीं पता था कि युवराज इस वक्त यहां आ जाएगा वो अचानक से ?. खुशी ने उसे कोहनी मारते हुए ओ...हो तो बात यहां तक पहुंच गई है एक दिन भी नहीं रहा गया..... वैशाली... खुशी...... युवराज... तुरंत ही वैशाली के सामने शौर्य को लिए हुए आ गयाशौर्य जैसी अपनी मां को देखा है तो उसकी तरफ जाने के लिए हाथ बढ़ाया वो गिरने ही वाला था लेकिन तुरंत ही वैशाली ने पकड़ ली ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प