आज मै फिर से पसीने से लथपत जाग गई । वही नीली आखें आज भी मुझे डराने ओर घबराने पर मजबुर कर देती है। मै सोफ़िया बोरिंग सी नॉवेल की दुनिया मे ज़ीने वाली लड़की हुँ। मुझे पता नहीं मेरे माँ बाप कौन थे कप्तान ने मुझे पाला पोशा हैं। लास्ट ईयर वो आचानक कही गायब हो गये,ओर छोर गये कुछ अनसुलझी बातें ओर एक बॉक्स। मैं 1 साल से इसे खोलने मे लगी हू लेकीन नाकाम रही इस मे लगा टाइमर मेरा 18 वीं जन्मदिन को अनलॉक होगा । मै बहुत उत्साहीत हुँ ! ट्रिंग ट्रिंग ट्रिंग .......ये क्या माफ़ करना मेरा फोन बज है ।मैं !
The Mystery of the Blue Eye's - 1
आज मै फिर से पसीने से लथपत जाग गई । वही नीली आखें आज भी मुझे डराने ओर घबराने मजबुर कर देती है। मै सोफ़िया बोरिंग सी नॉवेल की दुनिया मे ज़ीने वाली लड़की हुँ। मुझे पता नहीं मेरे माँ बाप कौन थे कप्तान ने मुझे पाला पोशा हैं। लास्ट ईयर वो आचानक कही गायब हो गये,ओर छोर गये कुछ अनसुलझी बातें ओर एक बॉक्स। मैं 1 साल से इसे खोलने मे लगी हू लेकीन नाकाम रही इस मे लगा टाइमर मेरा 18 वीं जन्मदिन को अनलॉक होगा । मै बहुत उत्साहीत हुँ ! ट्रिंग ट्रिंग ट्रिंग .......ये क्या ...और पढ़े
The Mystery of the Blue Eye's - 2
शाम का वक्त सॉफी अब शांत हो गई थी, और मै आज रात उसको कम्पनी देने के रुक गई ट्रिंग ट्रिंग ...hello भाई आज मै घर नही आउंगी आज रात मै सॉफी के साथ रुकने वाली हु । हम्म..गहरी आवाज़ में..... भाई भी ना कितने है हम्म बोलके कॉल रख दिए (मै रूम की तरफ जाती) सॉफी बेड पे लेटी सिलिंग को एकटक् देखते हुए मैंने कहा सॉफी क्या सोच रही है तु सोफिया कुछ नही कल मैं 18 साल की हो जाऊंगी तो सोच रही हुँ क्या होगा उस बॉक्स मै मेरे कप्तान kaise ओर कहा होंगे बस ...और पढ़े
The Mystery of the Blue Eye's - 3
रौशनी कम होने पर सब को आँख खोलने की कोशिश करते है ओर जो देखते है उनकी आँखे फटी फटी रह जाती है) ( उनके सामने का नज़ारा एक दरवाना महल और चारों ओर हरयाली)ये हम कहा है सोफि सामने देखते हुए पूछती है.....फ़िज़ा : oh my god what is this.....jack : wtf ये कोंन सी जगह हैं क्या मै सपना देख रहा हू... सब चारों हैरानी से देख ही रहे थे की रियान का ध्यान उन लोगो पर जाता है ।रियान : हमारा look भी चेंज है guys (शांत आवाज़ में) ..सब एक दूसरे की ओर देखते है ...और पढ़े
The Mystery of the Blue Eye's - 4
दरवाज़ा खुलने साथ एक तेज़ हवा का झोका आता है जिस से सब अपने चहरे पे हाथ रख लेते कुछ टाइम के लिए ...... ...... अंदर आओ जाबाजओ । सब उस के पिछे पीछे जाने लगे जहा पर चारों ओर बर्फ से ढकी हुई वादीया और बर्फ से ढके बड़े बड़े पेड़ थे । एक अलग की दुनिया था सभी लोग आविस्वाश से आस पास देख रहे थे। फ़िज़ा: ओह god क्या ये हक़ीक़्त है ये स्नोलैंड है यही से होगी तुम्हारी सफर की शुरुवात ...चलते चलते बोलते हुये वो औरत एक गुफा के सामने रूकती है ओर ...और पढ़े
The Mystery of the Blue Eye's - 5
Welcome.. Readers... Starting....सर्द हवा तेजी से बह रही थी चारों एक दूसरे का हाथ थामे स्नोलैंड में आगे बढ़ थे । हम ऐसी चलते रहे तो कभी इस जगह से नही निकल सकते फ़िज़ा अपने हाथ घुटनो पे रख एक जगह रुक कर बोलती है। उसकी बात सुन सब हा मै सर हिलाते .... ठंड भी बहुत बढ़ गई हमलोग अगर ऐसे घूमते रहे तो हमारा ज़िंदा रहना मुश्किल हो जायेगा जैक अपने कंधे से बैग नीचे रखते हुए बोलता हे। तो हमलोग क्या करे जैक नक्शा देख सकता हैं लेकिन शही दिशा नही बता पा रहा है हम ...और पढ़े
The Mystery of the Blue Eye's - 6
दरवाजा एक बुजुर्ग आदमी खोलता है और अपने चौखट के सामने नौजवान को देख अपने बेटे को बुलाता है। आधे घंटे बाद.......... सोफिया अपनी आंखें खोलती है । और खुद को एक अनजान जगह में पा कर इधर-उधर देखने लगती है तभी एक बहुत भारी और कमज़ोर आवाज़ उसके कानों में आती हैं। बेटा ....बेटा तुम्हें होश आ गया मैं तुम्हारे ही जागने का इंतजार कर रहा था / मैंने तुम लोगों का इलाज कर दिया है तुम्हारे बाकी साथियों को भी जल्दी ही होश आ जाना चाहिए। कुछ का खा लो तुम्हारे अंदर ताकत आएगी इतना कह उसने ...और पढ़े
The Mystery of the Blue Eye's - 7
अपने अब तक पढ़ा इन सफर मे फ़िज़ा ओर एलेक्स अच्छे दोस्त बन गये थे लकिन हर बार जब की करीबी बढ़ती जैक एलेक्स को जान से मार देने वाली नज़र से देखता .... हलकी उस ने अभी कोई कदम नही उठाया वो जज़्बाती हो सकता है लकिन लापरवाह नही ....) तुम कितने कमाल के हो ।अलेक्स क्या मैं तुम्हारे साथ आ सकती हूं .......फ़िज़ा नै चिलाते हुए अलेक्स से पूछते हुए उसके पास जाने लगी ...... जैक ने फ़िज़ा आगे जाते देख फ़िज़ा छोटी बच्ची मत बनो आगे कुछ भी हो सकता है फिकर जताते हुए कहा । ...और पढ़े
The Mystery of the Blue Eye's - 8
हेल्लो रीडर्स अप लोग कैसे है ।अब तक आप ने पढ़ा .......जल्दी चलो.... सॉफी चिल्लाती और उसके पीछे सब करके अंदर जाने लगता हैं जैसे ही सबसे लास्ट में जैक अंदर जाता है दरवाजा झट से बंद हो जाता है।आ...आ..... वो लोग चिल्लाते हुए नीचे गिरने लगते हैं उन्हें लगता है जैसे वह आसमान से नीचे गिर रहे हो सबसे पहले एलेक्स पानी में गिरता है और उसके पीछे आ आ आ..... चिल्लाते हुए फिजा सोफी जैक और रियान भी धम से गिरते हीं पानी की गहराइयों मे जाने लगे तभी उन्हे होश आता है और तैरते हुए किराने ...और पढ़े
The Mystery of the Blue Eye's - 9
हेल्लो रीडर्स आप लोग कैसे हैँ। अब तक आप ने पढ़ा...... सोफ़िया तुमको इस बारे क्या पता है हम्हे ......मुझे इस बारे ओर कुछ पता नही है ।अलेक्स बोलते अपने बेग को ठीक करता हुआ आ लगे बढ़ने लगता है कहता है मै यहां । सुरक्षित जगह का तलाश करने जा रहा हूं तब तक तुम लोग आराम करो ....... रुको मैं भी तुम्हारे साथ चलता हूं जैक उसके पीछे-पीछे दौड़ते हुए जाने लगता है सोफिया हमेशा कोई अकेले कहीं नहीं जाएगा जैसे की हम लोग पहले देख चुके हैं यहां पर हर चीज खतरनाक है और यह जगह ...और पढ़े
The Mystery of the Blue Eye's - 10
वोलोग् बारी होशयारी के घने जंगल मै आगे बढ़ रहे थे ।जंगल इतना घना था कि सूरज की रोशनी नहीं आ पा रही थी ।बड़े-बड़े पेड़ और उनसे लटकती हुए लताये बीच-बीच में अजीब से पंछियों की आवाज माहौल को काफी डरावना बना रहा था ।रियान अपने तलवार के साथ काफी सतर्कता के साथ चल रहा थाजैक जो सबसे आगे चल रहा था वो रुक कर एक बड़े पैड़ पर अपना हाथ रख कर कहता है...दोस्तों आगे नदी की एक छोटी धारा है तो सही से मेरे पीछे आओ हो सकता हैं आगे कोई खतरा हो वह इतना बोला ...और पढ़े