मुजरिम या मुलजिम?

(3)
  • 26.7k
  • 0
  • 14.2k

" एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या। क्या हो रहा है हमारे देश में? क्या ऐसे मुजरिम को सजा ए मौत देना चाहिए या नहीं? लेकिन आप यहां देख ही रहे हैं कि कुछ लोग इसे मुजरिम समझते ही नहीं है। उनका कहना है कि वह मुजरिम नहीं है एक मुलाजिम है। लेकिन आज उसे फांसी की सजा दी जा रही है। लोग अभी भी दो झुट में बटे हुए हैं। कोई स्कूल के टीचर निहाल दत्त को कुमारी मित्तल गोहिल का रेपिस्ट और मर्डरर मानते हैं तो कोई नहीं। आपका क्या कहना है हमें एक बार इस नंबर पर मैसेज करके बताइए। अगर आपका जवाब हां है तो नंबर एक दबाइए और ना है तो नंबर दो दबाइए।" यह सारी बातें एक न्यूज़ चैनल में टेलीकास्ट हो रही थी। इस चीज को लगभग हर घर के टीवी में लोग देख रहे थे। कुछ लोग निहाल दत्त को गुनहगार मान रहा था तो कोई बेगुनाह। क्योंकि अभी तक उसका गुनाह पूरी तरह से साबित नहीं हुआ था और उसके पहले ही उसे फांसी दी जा रही थी।

1

मुजरिम या मुलजिम? - 1

" एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या। क्या हो रहा है हमारे देश में? ऐसे मुजरिम को सजा ए मौत देना चाहिए या नहीं? लेकिन आप यहां देख ही रहे हैं कि कुछ लोग इसे मुजरिम समझते ही नहीं है। उनका कहना है कि वह मुजरिम नहीं है एक मुलाजिम है। लेकिन आज उसे फांसी की सजा दी जा रही है। लोग अभी भी दो झुट में बटे हुए हैं। कोई स्कूल के टीचर निहाल दत्त को कुमारी मित्तल गोहिल का रेपिस्ट और मर्डरर मानते हैं तो कोई नहीं। आपका क्या कहना है हमें ...और पढ़े

2

मुजरिम या मुलजिम? - 2

अहमदाबाद शहर...गुजरात का एक ऐसा शहर जहां पर हमेशा भागा डोरी चालू रहती है। यहां पर भी किसी के समय नहीं होता कि कौन क्या कर रहा है और क्यों कर रहा है यह जानने का। यहां पर दूसरों की बात जानने वाले सिर्फ कुछ लोग होते हैं और उनमें से एक लोग हैं जर्नलिस्ट।विश्वास प्रकाशन ऑफिस...एक नया खुला हुआ न्यूज़पेपर का ऑफिस है। अभी नया नया खुला है तो ज्यादा बड़ा नहीं है कुछ चंद लोग हैं जो यहां पर काम करते हैं। कांच का केबिन है जहां पर यहां के मालिक मिस्टर अच्युत सोनी अपना काम कर ...और पढ़े

3

मुजरिम या मुलजिम? - 3

श्रुति ने अपनी बात अच्युत के सामने रख दी थी लेकिन अच्युत उसे घूर घूर कर देख रहा था उसने सीधी तरह से कह दिया।" नो... श्रुति मुझे नहीं लगता कि यह टोपिक सही है। देखो पहली बात तो यह किस काफी पुराना है... आज से 5 साल पहले का केस है यह, और वैसे भी उसका दोषी कल्प्रीट था... उसे तो सजा ए मौत हो चुकी है। तो क्या तुम्हें लगता है कि तुम इसके बारे में और कुछ कर सकती हो?"लेकिन श्रुति की आंखों में कॉन्फिडेंट साफ साफ दिखाई दे रहा था। अच्युत के मना करने के ...और पढ़े

4

मुजरिम या मुलजिम? - 4

नील कमल अपार्टमेंटकिसी समय यह इस एरिया का सबसे खूबसूरत अपार्टमेंट था, लेकिन वक्त की मार हर किसी को पुराना बना देती है चाहे वह इंसान हो या फिर कोई अपार्टमेंट। किसी समय इस एरिया के शान होने वाला यह अपार्टमेंट इस वक्त काफी रुखा सुखा सा दिख रहा था।उस अपार्टमेंट का नाम भी आधा आधा ही दिखाई दे रहा था। दीवारों में पानी के निशान दिखाई दे रहे थे। देख कर लग रहा था इसे काफी समय से रेनोवेट नहीं किया गया है। बड़े से गेट के बाहर कोई वॉचमैन नहीं था इसलिए श्रुति और अंकुश को ज्यादा ...और पढ़े

5

मुजरिम या मुलजिम? - 5

श्रुति ने जैसे ही बाहर आकर बिना से यह सवाल पूछा कि क्या गोदावरी आंटी ने जो कहा वह है या नहीं तब बिना ने आसपास देखते हुए उस बात को झूठ बताया और कहा।" सब लोग वही बोलेंगे जो उन्होंने सुना है लेकिन मैं मित्तल की दोस्त थी। मानती हूं कि मैं पक्की वाली दोस्ती नहीं थी लेकिन इतनी तो थी कि उसके बारे में बहुत कुछ जान सकूं। निहाल सर देखने में काफी अच्छे थे और इसलिए और बाकी लड़कियां भी उनसे बार-बार बातें किया करती थी।जब भी कोई प्रश्न का जवाब चाहिए होता था तो सब ...और पढ़े

6

मुजरिम या मुलजिम? - 6

अंकुश जो इस वक्त काफी चिपकू दिख रहा था वह अपना चेहरा बिगड़ते हुए स्कूल के गेट के पास खड़ा रहता है। स्कूल गेट के बाहर एक चौकीदार बैठा हुआ था जिसने अंकुश को ऊपर से नीचे की तरफ देखते हुए पूछा।" जी बताइए किस से काम है आपको?"अंकुश ने अपने कान में हाथ रखा और फिर कुछ देर के बाद जवाब दिया।"जी वो मुझे मेरी बेटी के लिए एडमिशन करवाना है। वह क्या है ना हमें अचानक यहां पर शिफ्ट होना पड़ा और मैंने स्कूल के बारे में बहुत कुछ सुन रखा है तो मुझे प्रिंसिपल से मिलना ...और पढ़े

7

मुजरिम या मुलजिम? - 7

अंकुश जो इस वक्त प्रिंसिपल ऑफिस में बैठा हुआ था उसने प्रिंसिपल को अच्छी तरीके से डरा दिया था। भी अपने सामने एक इनकम टैक्स ऑफिसर को देखकर काफी घबरा गया था। उसने डरते हुए कहा।" देखिए सर यह बात आज से 5 साल पहले की है इसलिए ज्यादा कुछ मुझे कुछ याद नहीं है जितना याद है उतना मैं आपको बता देता हूं।"अंकुश ने अपने दोनों हाथों को आपस में फोल्ड किया और कुर्सी में आराम से पीठ टिकाटे हुए कहने लगा।" प्रिंसिपल सर मैं मानता हूं कि इस बात को 5 साल हो गए हैं लेकिन इतनी ...और पढ़े

8

मुजरिम या मुलजिम? - 8

अच्युत यह सोच ही रहा था कि आखिर श्रुति सिर्फ और सिर्फ मित्तल के ही पीछे क्यों है। उसे जानकारी निहाल दत्त के बारे में भी तो निकलनी चाहिए लेकिन वह तो सिर्फ मित्तल के बारे में जानना चाहती है। श्रुति और अंकुश अपने काम पर लगे हुए थे। उन्होंने आज दिन भर में जो कुछ भी मालूम किया था उसके बारे में वह एक रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। श्रुति ने अंकुश को अपर्णा दीक्षित के बारे में जानकारी निकालने को कहा इसलिए अंकुश उसी काम पर लगा हुआ था।उसने अपना लैपटॉप निकाला और अपर्णा दिक्षित के बारे ...और पढ़े

9

मुजरिम या मुलजिम? - 9

अच्युत इस वक़्त श्रुति को डीप किस कर रहा था। एक लम्बी किस के बाद अच्युत ने उसे छोड़ा। अपनी सांसे संभालने भी कोशिश करने लगी। अच्युत को इस वक़्त श्रुति बहुत ही सुन्दर दिख रही थी। श्रुति का पूरा शरीर हील रहा था। इससे पहले कि वो खुदको संभाल पाती अच्युत ने फिर से उसे किस करना शुरू कर दिया।श्रुति ने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला और उसे अपने से दूर धकेलते हुवे कहा।" सर आप क्या इससे ही अपना पेट भर लेंगे? मैंने डिनर भी रेडी कर दिया है।"अच्युत ने श्रुति को कमर से पकड़ कर ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प