पाखी बेटा कहा हो इतने देर से हम आपको आवाज दिए जा रहे हैं । आप हैं की कोई जवाब ही नहीं दे रही हो । सुन भी रही हो हमारी बात कहां हो बेटा,,,, बाबा हम सुन रहे हैं। हम बस आ रहे हैं, "पाखी ने कहा। थोड़ी देर में पाखी बाहर आती हैं एक हाथ में बैग दूसरे हाथ में चश्मा लिए । पाखी के बाबा ( मोहन दास ) जी कहते हैं,,,,"बेटा तुम्हे कैसे पता की हम तुम्हे इसके लिए ही बुला रहे थे ? "बाबा हम आपकी बेटी हैं । हम नही जानेंगे तो और कोन जानेगा" , पाखी ने कहा। "अच्छा हम चलते है, हमे देर हो रही हैं आपके लिए नाश्ता हमने टेबल पर लगा दिया हैं।बाबा हमे आज ऑफिस से थोरी देर हो जायेगी आने में आप परेशान मत होना ।हम आजायेंगे"। पाखी की बातें सुन कर मोहन दास ने कहा, "अरे बेटा वो मिश्रा जी आए थे । उन्होंने एक बहुत अच्छे घर में तुम्हारे रिश्ते की बात की है तुम्हारी तस्वीर मांग रहे थे। लड़के वालों को दिखाने के लिए। तुम हां कहो तो हम देदे तुम्हारी तस्वीर" । "बाबा आपसे हमने कितनी बार कहा हैं नहीं करनी हमे अभी शादी कोई जरूरत नही हैं किसी को कोई तस्वीर देने की", पाखी गुस्से से मुंह फूलाते हुए कहती हैं।

1

The Accidental Marriage - 1

पाखी बेटा कहा हो इतने देर से हम आपको आवाज दिए जा रहे हैं । आप हैं की कोई ही नहीं दे रही हो । सुन भी रही हो हमारी बात कहां हो बेटा,,,, बाबा हम सुन रहे हैं। हम बस आ रहे हैं, "पाखी ने कहा। थोड़ी देर में पाखी बाहर आती हैं एक हाथ में बैग दूसरे हाथ में चश्मा लिए । पाखी के बाबा ( मोहन दास ) जी कहते हैं,,,,"बेटा तुम्हे कैसे पता की हम तुम्हे इसके लिए ही बुला रहे थे ?"बाबा हम आपकी बेटी हैं । हम नही जानेंगे तो और कोन जानेगा" ...और पढ़े

2

The Accidental Marriage - 2

कार में बैठे दोनों ही लोग एक - दूसरे से बिल्कल अनजान थे उन्हें नहीं पता था आज किस्मत एक बंधन में हमेशा के लिए बांधने वाली है । थोड़ी ही देर में दोनो पाखी के घर पहुंच जाते है , पाखी कार से उतरती है वो जेसे ही उसे थैंक्स कहने के लिए झुकने ही वाली थी तभी उसे रघु की चीख सुनाई देती है ,ये सुनते ही पाखी कुछ कहे बिना ही अंदर चली जाती है । अरुण उसे ऐसे करते देख कर अपने मन में ही कहता है , "अजीब लड़की है , थैंक्स बोले बिना ...और पढ़े

3

The Accidental Marriage - 3

शादी की बात सुन कर अरूण के जैसे पैर जमीन पर ही जम गए थे। वो गहरी सोंच में डूब गया ..............। पाखी ने जैसे ही अरूण के कंधे पर हाथ रखा । तो जेसे अरूण अपने ख्यालों से बाहर आया । तब तक डॉक्टर भी जा चुके थे । वहां पाखी , अरूण, रघु और मोहन दास ही थे ।तभी बाहर से किसी के आने की आहट आती है सब उस तरफ देखते है सामने से एक औरत आती हुई दिखती है। पाखी जल्दी से जाकर उस औरत के गले से लग गई और रोने लगी । उसे ...और पढ़े

4

The Accidental Marriage - 4

दो साल बाद......,दिल्ली_______________,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,खुराना मेंशन :आज सब अरुण की पसंद का होना चाहिए । एक औरत सभी को ऑर्डर देते कहती है ....... तभी पीछे से आवाज आती है मां आप सबसे ज्यादा भाई से प्यार करती है ,आप हमारे लिए तो इतना कुछ नही करती है। झूठ - मूठ का गुस्सा करते हुऐ अरूण की छोटी बहन माही अर्पणा से कहती है ।अर्पणा खुराना अरूण खुराना की मां है ,.......अर्पणा खुराना - तुम दोनों ही मेरे लिए एक जैसे हो बेटा । अब चलो जल्दी से मेरी हेल्प करो । ...........अरूण के नीचे आने से पहले सारी तैयारियां हो ...और पढ़े

5

The Accidental Marriage - 5

अरूण जैसे ही ऑफीस में एंटर होता है उसके सारे एम्प्लॉय उसे विश करते है , ,,,,,,,,,,,,अरूण सबको एक स्माईल देते हुए अपने कैबिन की तरफ चला जता है ,,,,,,,,,कैबिन के अंदर आते ही अरूण जैसे पीछे पलटता है, कोई उसके आगे आते हुए उसे टाइटली हग करता है गले लगाते हुए वो शक्स अरूण से कहता है हैप्पी बर्थडे मेरे यार अरूण उसे थैंक्स कहते हुए उससे पुछता है तु यहां कब आया मुंबई से ।......रोहित जो अरूण का दोस्त है उसके सवालों का जवाब देते हुए कहता है तेरे बर्थडे और मैं न आऊं ऐसा हो सकता ...और पढ़े

6

The Accidental Marriage - 6

अरूण अपने कैबिन में बैठा काम कर रहा था तभी उसके कैबिन का डोर नॉक होता है।,,अरूण अपने हाथों पकड़ी हुई फाईल को पढते हुए कम ईन कहता है ,,, एक शख्स जिसने नेवी ब्लू कलर का थ्री पीस सूट पहना हुआ था देखने में काफी हैंडसम था। वो शख्श अरूण के सामने आकर खड़ा हो जाता है।,,,मयंक - सर, वो आपकी सेक्रेटरी मिस कनिका का मेल आया था वो कुछ दिनों तक ऑफिस नहीं आयेगी। उसने अपनी लीव को एक्सटेंड करवाया है, मयंक जो रोहित का मैनेजर है।आप लोग सोंच रहे होंगे मेने मयंक को हीरो की तरह ...और पढ़े

7

The Accidental Marriage - Part 7

पाखी जो जल्दबाजी में दो तीन बर्तन तोड़ चुकी थीं ।काव्या उसे घुर कर देखते हुए कहती है, अभी तीन ही बर्तन टूटे है, अगर ऐसे ही तुम करती रही तो एक भी बर्तन नही बचेगा। मानते है, आज तुम्हारे जॉब का पहला दिन है थोड़ी घबराहट हो रही होगी तुम्हें समझ सकते है, लेकीन तुम्हें देखकर तो ऐसा लग रहा है, जैसे तुम ऑफिस नही जंग पर जा रही हो।।पाखी - हम पहले से ही नर्वस है तुम और हमे नर्वस मत फिल कराओ।काव्या - जस्ट रिलैक्स सब ठीक होगा। तुम पहले ब्रेकफास्ट करो ।पाखी जैसे तैसे ब्रेकफास्ट ...और पढ़े

8

The Accidental Marriage - Part 8

अरूण और पाखी की नोंक झोंक :पाखी जो अरूण की कॉफी बना रही थीं और खुद में ही बड़बड़ाते कहती है, "बस अब यही काम करना रह गया कॉफी बनाओ और इस लंगूर को पिलाओ जैसे वे खुद है वैसी ही कॉफी पीते है कड़वी मुंह बनाते हुए पाखी कहे जा रही थीं",,, पाखी की दिल की धड़कन बढ़ जाती है, वो मन में ही कहती है, "इस लंगूर का दिमाग खराब हो गया है क्या"? इस लंगूर ने हमारा दुपट्टा क्यों पकड़ लिया है, पाखी एक बार फिर कोशिश करती है आगे बढ़ने की दुपट्टे के खींचने के ...और पढ़े

9

The Accidental Marriage - Part 9

पाखी जो इधर उधर देख रही थीं उसकी नजर एक रॉयल ब्लू रंग की सिफोन की साड़ी पड़ जाती वो साड़ी बहुत सिंपल थी उसमे कोई भी वर्क नही था पाखी को वो साड़ी मीटिंग के लिए परफैक्ट लगी। पाखी वो साड़ी लेकर वहां से चेंजिंग रूम की तरफ़ चली जाती है । अरूण जो पाखी को ड्रेस सिलेक्ट करने का बोलकर अपना फ़ोन यूज कर रहा था, तभी उसके कानों में किसी के कदमों की आहट आती है,,अरूण जो अपना सर नीचे की तरफ झुकाए हुआ था उन कदमों की आहट को सुनकर उस ओर देखता है, जहां ...और पढ़े

10

The Accidental Marriage - Part 10

पाखी होटल से बाहर आते ही उसके सामने उसकी कैब खड़ी थीं जिसे उसने थोड़ी देर पहले ही बुक था वो उसमे बैठती है और वहा से चली जाती है । पाखी के होटल से निकलते ही एक ब्लैक कॉलर की कार उसकी कैब का पीछा कर रही होती है, पाखी जो इस बात से अनजान अपना फोन यूज कर रही होती है ,,,,,थोड़ी ही देर में कैब एक बिल्डिंग के पास आकर रुकती है पाखी उतरती है और कैब वाले को पैसे देकर बिल्डिंग के अंदर चली जाती है जहां वो काव्या के साथ उसके फ्लैट में रहती ...और पढ़े

11

The Accidental Marriage - Part 11

जैसे ही पाखी सोफे से टकड़ा कर गिरने ही वाली होती है अरूण उसे अपने एक हाथ से थाम है पाखी धीरे धीरे अपनी आंखें खोलती है गिरने के डर से पाखी ने अपनी आंखे बन्द कर ली थी। दोनों ही एक दुसरे को देख रहे होते है तभी अरूण की जेब में रखा उसका मोबाइल रिंग होता है अचानक ही फोन के रिंग होने से दोनों ही डिसबैलेंस होकर वही सोफे पर गिर जाते है।।।।। पाखी वही सोफे पर गिरी हुई थी तो वही ठिक अरूण भी पाखी के ऊपर था ऐसे अचानक गिरने की वजह से दोनों ...और पढ़े

12

The Accidental Marriage - Part 12

अरूण जो सो रहा था अलार्म की आवाज सुनकर उठता है और रेडी होकर सीढ़ियों से नीचे आता है आते हुए देखता है उसके सामने माही खड़ी है .... माही ने अपने दोनों हाथो को फोल्ड कर गुस्से वाले एक्सप्रेशन से अरूण को घुर रही थी । तभी अरूण माही के पास आते हुए कहता है........ क्या हुआ चीकू ऐसे क्यों देख रही हो?माही : भाई में आपसे गुस्सा हुं माही ये कहने के बाद अपने मुंह में हवा भरकर फुलाते हुए दुसरी तरफ देखने लगती है ।अरूण : अरे वाह ये तो अच्छी बात है आज मैं बिना ...और पढ़े

13

The Accidental Marriage - Part 13

तीनो ही लड़कियां वहा खड़ी एक दुसरे को अपना नाम बता कर हंसने लगती है,,,,,,,माही : मुझे आप दोनों मे मिल कर बहुत अच्छा लगा । तभी पाखी कहती है.... हमे भी आपसे मिल कर अच्छा लगा। दोनों की बातो को सुनने के बाद काव्या कहती है..... वैसे बताओगी आप दोनों के बिच इस ड्रेस को लेकर क्या बाते हो रही थी।काव्या की बातें सुन कर माही कहती है...... वो ये ड्रेस हम दोनों को ही पसंद आई और इस ड्रेस को लेने के लिए हम दोनों ने ही एक साथ अपना हाथ इस ड्रेस पर रखा। माही आगे ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प