मोहब्बत तो मोहब्बत है

(34)
  • 59.2k
  • 8
  • 32.1k

मुम्बई, महाराष्ट्र मुम्बई साइंस कॉलेज वो दौडती हुई कॉलेज केम्पस पहुची,,,, वो रोते हुए कॉलेज केम्पस मे चारो तरफ नजरे दौडा रही थी । वो भागते हुए पूरे कॉलेज मे किसी को ढूंढने लगी,,,, उसकी आंखो से लगातार आंसू बह रहे थे, चेहरा बिल्कुल रो- रोकर लाल पडा हुआ,,,,,!! उसकी आंखे लाल हो चुकी थी जैसे वो दो रातो सो सोई ना हो, उसकी सकल कितनी अजीब हो चुकी थी उस दौरान....!!! वो हर क्लास रूम को देखते हुए जा रही थी और होंठो मे किसी का नाम बुदबुदा रही थी । कॉलेज कैम्पस मे खडे स्टुडेन्टस उसे देख रहे थे और कुछ आपस मे बडबडा रहे थे । वो भागते हुए कॉलेज की छत की तरफ बढी तभी एक लडकी जो कि उसका नाम चिखते हुए उसके पास ही आ रही थी उसनें सीढियो पर चढ रही उस लडकी का हाथ झट से पकडकर अपनी तरफ घुमाया । " कहां जा रही है वो यहां नही है,,,हिती,,,, वो रूम नम्बर 205 मे हैं और अब कोई फायदा नही है उसके पास जाकर भी, जो तूने सुना और देखा सब सच है....."

नए एपिसोड्स : : Every Monday, Wednesday & Friday

1

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-1

मुम्बई, महाराष्ट्र मुम्बई साइंस कॉलेज वो दौडती हुई कॉलेज केम्पस पहुची,,,, वो रोते हुए कॉलेज केम्पस मे चारो तरफ दौडा रही थी । वो भागते हुए पूरे कॉलेज मे किसी को ढूंढने लगी,,,, उसकी आंखो से लगातार आंसू बह रहे थे, चेहरा बिल्कुल रो- रोकर लाल पडा हुआ,,,,,!!उसकी आंखे लाल हो चुकी थी जैसे वो दो रातो सो सोई ना हो, उसकी सकल कितनी अजीब हो चुकी थी उस दौरान....!!!वो हर क्लास रूम को देखते हुए जा रही थी और होंठो मे किसी का नाम बुदबुदा रही थी ।कॉलेज कैम्पस मे खडे स्टुडेन्टस उसे देख रहे थे और कुछ ...और पढ़े

2

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-2

वो हैरान आंखो से कभी एक- दूसरे को देख रहे थे तो कभी डॉक्टर को, दोनो के चेहरे पर और परेशानी के भाव छाये हुए थे, अविनाश का तो जैसे दिल ही टूट गया था । वो पथराई आंखो से एकटक मान्या को चेहरे की तरफ देखने लगा । अचानक ही अविनाश की आंखों में नमी तैर गई थी ।" मिस्टर अविनाश चौहान आपको तो खुश होना चाहिये,,, कि आप पिता बन गये है,,,,पर आप तो हैरान हो रहे है,,कुछ बात है क्या " डॉ. ने अविनाश के चेहरे के भावो को पढ़ते हुए कहा ।वो खुद को सम्भालते ...और पढ़े

3

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-3

अविनाश ने आकाश के पास जाने के लिये कार का दरवाजा खोला ही था कि तभी उसकी नजर सामने आ रही कार पर पडती है, वो कार हॉस्पिटल के सामने आकर रूकती है जिसमे से सूरज मलखानी और गीता मलखानी बाहर निकलते है, गीता के चेहरे पर बैचैनगी के भाव थे वही सूरज के चेहरे पर गुस्सा और गंभीरता भरा रौब साफ दिखाई दे रहा था ।अविनाश ने सूरज को देखा तो उसने तुरंत अपने कार का दरवाजा वापस बंद कर दिया ।" अंकल इतने गुस्से में हैं लगता है मान्या कॉल पर सब कुछ बता दिया,,,, पता नहीं ...और पढ़े

4

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-4

होटल मून मान्या और अविनाश ने आकाश को ऊपर से लेकर नीचे तक घूरा,,, आकाश उन दोनो से कुछ वाला था कि तभी अन्दर से गौरी की आवाज आती है ।" बेबी,,,, कौन है बाहर,,जो भी है उसे दफा करो और जल्दी से मेरे पास वापस आओ,,, हमे कन्टिन्यू करना है,,,,!!!मान्या ने गौरी की आवाज सुनी तो उसके माथे की नसे तन गई, उसने आकाश को एक तरफ धक्का मारा और रूम के अन्दर चली आयी ।आकाश, सम्भलते हुए- मान्या यह क्या हरकत है,,, अविनाश कहा जा रही है यह...? अविनाश ने आकाश के चेहरे को एकटक देखा फिर ...और पढ़े

5

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-5

सभी के जाने के बाद आकाश ने हिती की तरफ नजरे उठाकर देखा, और उसके पास आकर वहां पडी पर बैठ गया । " क्या किया तुमने यह सब,? क्या मिला तुम्हें यह सब करके, मेरे प्यार का तुमने यह सिला क्यो दिया आकाश? तुम गौरी के पास कैसे जा सकते है,,? तुम तो मुझसे प्यार.........!!!! हिती इससे आगे कुछ कहती आकाश ने उसे टोकते हुए सख्त लहजे से कहा-: सुनो हिती मेैं तुम्हें पहले भी कह चुका हू, अभी दोबारा कह रहा हूं,,, मै तुमसे प्यार नही करता हू,, तुम सिर्फ मेरी अच्छी दोस्त रही हो हमेशा से,,,!! ...और पढ़े

6

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-6

अगली सुबह हिती को होश आया वो शून्यभाव से अपने पास गीता और सूरज की तरफ देख रही थी,,,। मां,,,, मेरा बच्चा ठीक है ना,,,,, !!! काफी देर की चुप्पी के बाद हिती ने अपने मुंह से यह बात निकाली । हिती की बात सुनकर सभी एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे किसी की कुछ बोलने की हिम्मत नही हुई काफी देर तक जवाब ना मिलने पर हिती ने असमंजस से सभी के परेशानी भरे चेहरे की तरफ देखा । " बोलिये भी अब,,आप मे से कोई मेरे सवालो की जवाब क्यों नहीं दे रहा है मैं कुछ पूछ रही ...और पढ़े

7

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-7

अश्विन खन्ना यानि आकाश के चाचा जी और मुंबई के जाने-माने एडवोकेट उन्होंने कई बड़े-बड़े केस लड़े थे और तक कोई भी ऐसा केस नहीं था जो वह हारे हो अश्विन आकाश से काफी ज्यादा प्यार करते थे यह बात अविनाश भी बेहद अच्छे से जानता था अश्विन गुस्से में सूरज के साथ भी काफी कुछ कर सकते थे इस कारण अविनाश बार-बार सूरज को कुछ भी जल्दबाजी में करने से रोक रहा था । अश्विन को देखकर आकाश के चेहरे पर एक लंबी मुस्कान आ गई वहीं अश्विन ने एक नजर आकाश की तरफ देखा जो कि काफी ...और पढ़े

8

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-8

करीब एक महीने बाद मलखानी हाऊस हिती आज बिल्कुल अच्छे से तैयार होकर नीचे हॉल में आई उसने लॉन्ग जो कि व्हाइट कलर मे था, और ब्लैक जींस पहना हुआ था माथे पर एक छोटी सी बिंदी दाहिने हाथ में वॉच बालों को खुला छोड़ा हुआ था दाएं कंधे पर दुपट्टा वही बाएं कंधे पर उसने अपना बैंग लटकाया हुआ था । हिती ने डाइनिंग टेबल पर बैठे सूरज और गीता की तरफ देखा जोकि रोजाना की तरह निराश बैठे थे इन दोनों के चेहरे पर कोई भाव नहीं था चेहरा मुरझाया हुआ था और आंखें इस तरह ही ...और पढ़े

9

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-9

हिती और अविनाश की कहानी जिसमें उनके सच्चे प्यार को दिखाया गया है ...और पढ़े

10

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-10

हिती और अविनाश के सच्चे प्यार का सफर जो कि बेहद मुश्किलो से भरा है ...और पढ़े

11

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-11

Hiti and avinash ki true love story.. how they find there way ...और पढ़े

12

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-12

मन्नत हॉस्पिटलदिल्लीनर्स सामने खड़ी लड़की को देखते हुए चिल्लाते हुए कहती है-:" डॉक्टर वर्तिका आप एक तो इतना लेट उस पर आप इतना नुकसान करती हैं आपसे कोई काम सही से हो भी सकता है या नहीं,,,, डॉ शांतनु अंदर ऑपरेशन के लिए आपका वेट कर रहे हैं और आप इतना लेट आ रही है आपकी वजह से मुझे हर वक्त डांट सुननी पड़ती है और उस पर आप हर वक्त काम बिगाड़ने वाली हरकतें ही करती हैं,,,," नर्स ने बरसते हुए कहा ।वर्तिका नर्स की तरफ देखकर मासूम शकल बनाते हुए -:" सिस्टर एम सॉरी मैं आपकी मदद ...और पढ़े

13

मोहब्बत तो मोहब्बत है - Part-13

शाम का समयमन्नत हॉस्पिटलदमयंती का कुछ पेशेंट की पाइल्स में उलझी हुई थी तभी डॉ अमितेश उनके रूम में हैं ।डॉक्टर वर्तिका को जरा भी खबर नहीं होती वह अपने में ही इतनी खोई हुई थी कि उसे पता ही नहीं चलता कि डॉक्टर अमितेश उसके केबिन में ही खड़े हैं ।" डॉ. वर्तिका क्या आप फ्री हैं,,,, 7:00 बज रहे हैं,,,," डॉक्टर अमितेश की आवाज पर डॉक्टर वर्तिका को जैसे हो जाता है ।" जी डॉक्टर अमितेश बस यह थोड़ा सा काम खत्म हो जाए ,,,,," वर्तिका ने अपने हाथ में बंधी हुई घड़ी पर एक नजर डालते ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प