एक अनोखा रिस्ता।

(1)
  • 64.7k
  • 2
  • 34.5k

"प्यार वो खुशनुमा पल होता है जिसमें हर एक व्यक्ति पूरी जिंदगी जीना चाहता है।" "कुछ रिस्ते खून के होकर भी दिल के करीब नहीं होते और कुछ रिस्ते खून के न होकर भी दिल से निभाये जाते हैं।" कॉलेज के सामने एक गार्डन में किसी लम्बी सी बेंच पर एक खूबसूरत लड़की बेठी हुई है। जो अपने गोरे बदन के साथ साथ उसके लम्बे काले बाल और सुंदर नयन भी हैं।, उसकी यह खूबसूरती मन मोह लेने वाली जिसकी कल्पना हर एक पुरुष अपने जीवन साथी के रूप में करना चाहेगा। बस एक बात ये थी उसके ये सुंदर नयन जो झुके हुऐ थे और चेहरे से मायूसी झ

नए एपिसोड्स : : Every Wednesday

1

एक अनोखा रिस्ता। - 1

"प्यार वो खुशनुमा पल होता है जिसमें हर एक व्यक्ति पूरी जिंदगी जीना चाहता है।""कुछ रिस्ते खून के होकर दिल के करीब नहीं होते और कुछ रिस्ते खून के न होकर भी दिल से निभाये जाते हैं।"कॉलेज के सामने एक गार्डन में किसी लम्बी सी बेंच पर एक खूबसूरत लड़की बेठी हुई है।जो अपने गोरे बदन के साथ साथ उसके लम्बे काले बाल और सुंदर नयन भी हैं।,उसकी यह खूबसूरती मन मोह लेने वाली जिसकी कल्पना हर एक पुरुष अपने जीवन साथी के रूप में करना चाहेगा।बस एक बात ये थी उसके ये सुंदर नयन जो झुके हुऐ थे ...और पढ़े

2

एक अनोखा रिस्ता। - 2

एक खंजर लिऐ एक छोटा लड़का खड़ा होता है जो कि पास में ही सामने एक हम उम्र को देख रहा होता है वो दोनों एक कमरे में है।कमरे का सामान इधर उधर बिखरा पडा है और फर्श पर एक घायल आदमी जो कि लचार था वो अपने सीधे पैर को पकड़े हुऐ था जो कि घायल था और वो आदमी डर की निगाहों से उस खंजर पकड़े लड़के को देखता है।वो छोटी लड़की भी सहमी होती है और वो भी उस लड़के को देख रही होती है और उस लड़की में डर के साथ साथ बहुत गुस्सा भी ...और पढ़े

3

एक अनोखा रिस्ता। - 3

एक अनोखा रिस्ता भाग~३धीमी बारिश हो रही है और सड़क किनारे एक घर के बहार उस बारिश में भीगता केवल हाप पेंट पहना छोटा लड़का और उससे एक हम उम्र कि लड़की गले लगी हुई है जोकि रोये जा रही थी, इतनी ही देर में पुलिस की वहां जीप आती कुछ पुलिसकर्मी घर के अंदर जाते हैं और इंसपेक्टर और एक हवलदार उन बच्चों कि तरफ बढते हैं।इंस्पेक्टर उनके पास पहूंचते ही उनको देखते हुऐ हवलदार से कहता है,देखा कैसे गले लगे हुऐ है ये देखो नई जनरेशन का प्यारहवलदार यह सुनकर इंस्पेक्टर से झिझकते हुऐ कहता है,कैसी बात कर ...और पढ़े

4

एक अनोखा रिस्ता। - 4

राज और रिया एक कमरे में होते हैं जहां वो एक खिडक़ी के पास खड़े होते हैं,खिड़की से बहार का सुंदर नजारा दिख रहा था।रिया की नजर खिड़की से बहार की ओर थी और तभी राज जो उसके पास खड़ा होता है अब और उसके करीब आजाता है,एक दम राज के इतने करीब आने से रिया झिझकती है और राज कि तरफ देखने लगती है।राज और रिया एक दूसरे को प्यार भरी निगाहों से देखते हैं और देखते ही देखते राज अपने होठ रिया के होठों के करीब ले जाता है इतने में रिया राज के सीने पर हाथ ...और पढ़े

5

एक अनोखा रिस्ता। - 5

अपनी माँ की तस्वीर देखकर राज वहां हैरत में था तभी वहां पंडित राजाराम वहां आजाते हैं और राज कहते हैं,जिस हैरानी से अपनी माँ की तस्वीर देख रहे हो वो मेरी बहन है।यह सुनकर राज और अजय पीछे की तरफ घूम जाते हैं जिस ओर से आवाज आई और देखते हैं उनके सामने एक आदमी जो साधा कपड़े पहने और कंधे पर गमछा डाले हुऐ था जोकि पंडित राजाराम है।राज राजाराम को देखता है और कहता है, क्या कहा आपने।राजाराम राज और अजय से पहले बैठने के लिऐ बोलता है और खुद भी उनके सामने एक चेयर पर बैठ ...और पढ़े

6

एक अनोखा रिस्ता। - 6

राजाराम से मिली अपनी माँ की डायरी को राज पढना शुरू करता है।डायरीवेसे मुझे लिखने का शोक नहीं लेकिन जिंदगी में आज एक नई शुरुआत हुई और इसलिए आज से लिखने के भी चाहत बढ गई।आज मेरा कॉलेज का पहला दिन था मै थोड़ी घबराही हुई थी और बहुत खुश भी थी क्योंकि कॉलेज लाईफ में जो आगई थी।आज जो मेरा कॉलेज का पहला दिन था तो मेरे भाई मुझे छोड़ने के लिऐ कॉलेज गए थे,लेकिन कॉलेज में लड़को का ऊटपटांग फैशन देखकर और उनकी हरकतों को देखकर बोल बैठे कि बच्ची तुमने तो कहा था ये शहर का ...और पढ़े

7

एक अनोखा रिस्ता। - 7 - अनजान व्यक्ति

कॉलेज में जब रिया राज को न पाकर वो परेशान होने लगी थी काफी टाइम राज का इंतजार किया राज नहीं आया,वैसे तो राज हर वार रिया को पिकअप करता और वो चारों एक साथ कॉलेज आते थे,लेकिन आज क्या हुआ।अब कॉलेज में लॉन्च टाइम हो गया था जब रिया और मीना कॉलेज कैंटीन की ओर गये तो मीना ने रिया को नोटिस किया कि वो किसी बात को लेकर परेशान है लेकिन मीना सोचने लगी, ओह आज राज नहीं आया न इसलिए रिया परेशान है महोब्बत का असर ही कुछ ऐसा होता यह सोचकर मीना के चेहरे पर ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प