साइबर क्राइम

(150)
  • 97.4k
  • 24
  • 50.9k

यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के पश्चात समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं। किसी ने सलाह दिया कि मैं एम० सी० ए० कर लूं। मगर उसमें बहुत पैसा लगता था। फीस देने के लिए मेरे घर में पैसा नहीं था। पिताजी के पास केवल एक बीघा खेत था जिसके सहारे वे हम सब लोगों का लालन-पालन कर रहे थे। इसलिए मैं उनसे नहीं कह सकता था। मैंने अपने मौसा जी से उधार मांगें तो उन्होंने तीन लाख की जगह चार लाख वापस देने की शर्त पर पैसे दे दिये ।

Full Novel

1

साइबर क्राइम - 1

साइबर क्राइम– भाग एक आर० के ० लाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के पश्चात समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं। किसी ने सलाह दिया कि मैं एम० सी० ए० कर लूं। मगर उसमें बहुत पैसा लगता था। फीस देने के लिए मेरे घर में पैसा नहीं था। पिताजी के पास केवल एक बीघा खेत था जिसके सहारे वे हम सब लोगों का लालन-पालन कर रहे थे। इसलिए मैं उनसे नहीं कह सकता था। मैंने अपने मौसा जी से उधार मांगें तो उन्होंने तीन लाख की जगह चार लाख वापस देने की शर्त पर पैसे दे दिये । ...और पढ़े

2

साइबर क्राइम - 2

साइबर क्राइम– भाग दो आर० के ० लाल मैं अगले दिन ठीक समय पर पहुंच गया, जब मैं वहाँ तो मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिसके पास मैं जा रहा हूँ वो कौन है। मैं तो सोच रहा था कि कोई सर होंगे जिन्हें सिर्फ अपने काम से मतलब होगा और कुछ नहीं। मगर जब मैं मैनेजर के केबिन में गया तो वहां एक मैडम बैठी थीं। जब मैं उन मैडम से मिला तो मैं उन्हें देखता ही रह गया। लगभग तीस साल की निहायत खूबसूरत लड़की थी वह। बड़ी बड़ी काली आँखें, दूध ...और पढ़े

3

साइबर क्राइम - 3

साइबर क्राइम– भाग तीन आर० के ० लाल मैंने पूछा कि मुझे क्या करना पड़ेगा? वे बोलीं इसके लिए कंप्यूटर पर कुछ खास काम करना पड़ेगा और कंपनी के लिए तमाम क्लाइंट बनाना पड़ेगा। सब कुछ मैं तुम्हें बता दूँगी । इसे गोपनीय तरीके से ही तुम्हें करना होगा। सब कुछ इंटरनेट पर ही होगा इसलिए घबड़ाने की कोई बात नहीं है । उन्होंने मुझे समझाया कि इस काम में कोई रिस्क नहीं लेना है इसलिए तुम्हें कुछ फर्जी प्रोफाइल बनाना होगा। उसके लिए तुम फेसबुक से किसी न किसी की फोटो डाउनलोड करके उसी का एक नया प्रोफाइल ...और पढ़े

4

साइबर क्राइम - 4

साइबर क्राइम – भाग चार आर० के ० लाल उस सेंटर पर कुछ लड़कियां आसान तरीके से लोन दिलाने लिए लोगों के मोबाइल नंबर एकत्रित करके बात करती हैं। जो फंस जाते हैं उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे की मांग करते हैं। लोग दे भी देते हैं और बाद में पछताते हैं। । मुझे लगा कि शायद आगे चल कर मुझे भी यही सब करना होगा। जल्दी ही मैं इन सब में माहिर हो गया था । मेरी कमाई भी बढ़ गयी थी मगर मेरी आत्मा कभी यह सब करने को ठीक नहीं कहती । मैं कहीं ...और पढ़े

5

साइबर क्राइम - 5

साइबर क्राइम – भाग पाँच आर० के ० लाल मेरी बात सुनकर मैडम रोने लगीं । उन्होंने कहा," मैं अपनी राम कहानी बताती हूं। मैं बुरी तरह से फंस गई हूं लेकिन मैं घर से भागकर यहां आई हूं इसलिए मेरी मदद करने वाला कोई नहीं है। मैडम ने अपनी मजबूरी बताई कि घर का खर्च चलाने के लिए मुझे एक नौकरी भी तो चाहिए, इसलिए मुझे इस तरह का काम करना पड़ रहा है। मेरे पिता गाँव में खेती करते हैं । बचपन में मैं चाहती थी कि खूब पढ़ूँ और अपने पिता के सपनों को साकार करूँ। ...और पढ़े

6

साइबर क्राइम - 6 - अंतिम भाग

साइबर क्राइम– भाग छः आर० के ० लाल कुछ दिनों में हम तैयार थे बदला लेने के लिए। एक हम दोनों ने एक पार्टी के बहाने उन्हें एक होटल में बुलाया और स्पष्ट तौर पर उन्हें बताया कि हमारे पास उनके खिलाफ बहुत सबूत हैं । अगर वे चाहते हैं कि कोई कार्यवाही न करूँ तो विडियो अभी डिलीट करो और हरजाने के तौर पर मैडम को कुछ पैसे दो ताकि वे अपना नया काम शुरू कर सकें। मैंने भी अपना सर्टिफिकेट मांगा। उन्होंने हमें बहुत धमकाया मगर हम भी तैयार थे । काफी मशक्कत के बाद बात बन ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प