मेरी जिंदगी है तु

(8)
  • 15.2k
  • 1
  • 7.4k

एक बहुत बड़ा बेंकबेट हॉल जो बहुत ही बड़ा और भव्य था , जहा पर एक बहुत ही बड़ी और आलीशान पार्टी हो रही थी , इस पार्टी मे शहर के सभी रहीस फेमिली आई हुयी थी , और सभी अपने आप मे तो कुछ ड्रिंक के नशे मे चूर थे । बही पर एक सक्स जिसके चेहरे को देख ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल था , की इस वक़्त उसके दिमाक मे चल क्या रहा हैं , तभी एक बेटर बहा आकर उसे एक ग्लास ड्रिंक दे कर चला जाता हैं , और वो उस ड्रिंक को एक ही सास मे पी लेता है । थोड़ी देर मे उसे अपने शरीर में कुछ अजीब महसूस होने लगता हैं , उसे उसका शरीर कुछ गर्म सा होता नजर आता है , तो उसे समझने में देर नही लगती की किसी ने उसके ड्रिंक मे कुछ मिला दिया है , ये समझते ही बो बहा से जाने लगता हैं , और उसकी हालत भी खराब होने लगती हैं।

1

मेरी जिंदगी है तु - 1

एक बहुत बड़ा बेंकबेट हॉल जो बहुत ही बड़ा और भव्य था , जहा पर एक बहुत ही बड़ी आलीशान पार्टी हो रही थी , इस पार्टी मे शहर के सभी रहीस फेमिली आई हुयी थी , और सभी अपने आप मे तो कुछ ड्रिंक के नशे मे चूर थे । बही पर एक सक्स जिसके चेहरे को देख ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल था , की इस वक़्त उसके दिमाक मे चल क्या रहा हैं , तभी एक बेटर बहा आकर उसे एक ग्लास ड्रिंक दे कर चला जाता हैं , और वो उस ड्रिंक को एक ही ...और पढ़े

2

मेरी जिंदगी है तु - 2

अगली सुबह जब अंश की आँख खुलती हैं , तो उसे अपनी बाहों में कुछ नरम और मुलायम सा होता है , जिसे महसूस कर वो अपनी आँखे झट से खोल लेता है । और अपनी बाहों में किसी लड़की को देख वो एक दम से जोक जाता हैं , फिर उसे कल रात की बात याद आने लगती हैं , की कैसे किसीने उसके ड्रिंक मे कोई ड्रग्स मिला दिया था , और उसकी तबियत खराब होने लगी थी उसे घर आने तक का तो सब याद रहता है। मगर उसके बाद का उसे कुछ याद नही रहता..... ...और पढ़े

3

मेरी जिंदगी है तु - 3

सात साल बाद - एक घर जो देखने में बाहर से बहुत ही सुंदर दिख रहा था , बही के अंदर की खुबसुरती बाहर से भी कई ज्यादा थी , दीवारो मे बहुत सारी पेंटिंग्स लगी हुई थी। और साथ मे बहा पर बहुत सी तस्वीरे लगी हुई थी , जिसमे एक लड़की और दो छोटी - छोटी एक जैसे दिखने बाली लड़कियां थी , और उनमें से कुछ फोटो मे उनके साथ एक मिडिल एज औरत भी थी। तभी वो औरत एक कमरे मे जाती है , जहा पर दो छोटी बच्चियों ने एक लड़की को अपनी बाहों ...और पढ़े

4

मेरी जिंदगी है तु - 4

बो खड़ा ये सब सोच ही रहा होता है , की अंश का असिस्टेंट शिवम आकर बोला , सर जो नया प्रोजेक्ट साइन किया है , उसके लिए हमे मुंबई जाना होगा । अंश एक ठंडी आह भर कर बोला क्या उसका पता चला। शिवम अपना सिर चुका कर बोला नही बॉस हमने उन्हे हर जगह ढुंढ लिया मगर उनका कोई पता ही नही चला...... अंश उसको जाने का इशारा करता है , तो शिवम बहा से चला जाता हैं । और अंश अपनी आँखे बन्द करता है , तो उसे निवि का चेहरा नजर आने लगता हैं। बही ...और पढ़े

5

मेरी जिंदगी है तु - 5

जब अंश अपनी नजरे उठा कर सामने देखता है , तो उसे खुशी और एक्सइमेंटे दोनों होती हैं , अपनी आँखों पर विश्वास ही नही होता है , की जिस लड़की को वो पूरी दुनिया भर मे ढुंढता रहा वो उसे अचानक से ऐसे मिल जायेगी। अंश निवी में इस तरह से खो जाता हैं , की उसे किसी बात का कुछ ध्यान ही नही रहता है , उसका ध्यान निवी की आवाज से टूटता है , जो बोलती हैं , सर आपने मुझे बुलाया था , अंश अपने सेंस मे बापस आकर बोला यस मिस तो निवी अपना ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प