अरेंज मैरिज वाला प्यार

(14)
  • 38.7k
  • 4
  • 21.7k

ये कहानी पुरी तरह से काल्पनिक है और इस कहानी में यूज किये गये character और जगह का वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है | मुंबई शहर में ताज़ होटल केे बड़े से marriage garden में अाज बहुत ज्यादा चहलपहल थी | garden केे बीचो बीच एक आलिशान मंडप बना हुआ है | मंडप इतना सुन्दर और आलिशान था की देखने वालो की नज़र सिर्फ वही रुक जाती हर किसी केे जुबान पर बस इस शादी की ही चर्चा थी | मंडप से पंडित जी केे मंत्रोच्चारण की आवाज आ रही थी | वही पर मंडप में एक ओर अॉफ वाइट कलर का wedding शेरवानी पहने हुए एक बहुत ही ज्या

1

अरेंज मैरिज वाला प्यार - 1

disclamir- ये कहानी पुरी तरह से काल्पनिक है और इस कहानी में यूज किये गये character और जगह का से कोई लेना देना नहीं है मुंबई शहर में ताज़ होटल केे बड़े से marriage garden में अाज बहुत ज्यादा चहलपहल थी garden केे बीचो बीच एक आलिशान मंडप बना हुआ है मंडप इतना सुन्दर और आलिशान था की देखने वालो की नज़र सिर्फ वही रुक जाती हर किसी केे जुबान पर बस इस शादी की ही चर्चा थी मंडप से पंडित जी केे मंत्रोच्चारण की आवाज आ रही थी वही पर मंडप में एक ...और पढ़े

2

अरेंज मैरिज वाला प्यार - 2

दोस्तों कैसे हो आप सब i hope achhe or maje me honge तो आइए चलते है अपनी कहानी में ....अब तक आप सभी ने पढ़ा की पिया नाम की लड़की की शादी माहिर से होती है इन दोनों की शादी करने की कुछ शर्त थी जो पुरी तरह सीक्रेट थी | माहिर मुंबई का सबसे बड़ा बिज़नेस मेन था जो मल्होत्रा ग्रुप ऑफ एजेन्सी का होने वाला सीईओ था | माहिर का नाम पुरे मुंबई केे साथ इंडिया भर में फैला हुआ था | उसके एक इशारे पर वो जिसे चाहे आबाद और जिसे चाहे बर्बाद कर सकता था ...और पढ़े

3

अरेंज मैरिज वाला प्यार - 3

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आई होप अच्छे और मजे में होंगे तो आइए चलते है अपनी कहानी आगे ... पिया ने ना चाहते हुए भी दादी से प्रोमिस किआ लेकिन उसके मन में माहिर को लेकर कुछ सवाल थे तो उसने दादी से कहा दादी क्या mr. malhotra केे साथ कुछ गलत हुआ था ,क्या पिया कि ये बात सुनकर दादी ने कहा बेटा हुआ तो बहुत कुछ था लेकिन वो अब ना किसी से प्यार करता है और ना ही अपनी लाइफ में किसी को आने देता है लेकिन पिया तुम्हे देख कर मुझे एक उमीद ...और पढ़े

4

अरेंज मैरिज वाला प्यार - 4

कार केे पास जाते ही उस लड़के ने कहा " कौन है बे जिसको मरने का शौक चढ़ा हुआ निकल बे यहा से "| तभी कार से एक आवाज़ आई " तुम्हारा बाप है तो बेटे चुप चाप अपने चमचो को लेकर यहा से निकल नहीं अाज तुम शमशान पहुँच जाओगे | लड़के ने तुरंत कहा तू बाहर निकल तब पता चलेगा की कौन कहा जायेगा | वो लड़का अपनी बात पुरी करता उससे पहले ही कार का गेट तेज़ से खुला और वो लड़का दूर जाकर गिरा तभी कार से एक 24-25 साल का बेहद खूबसूरत और स्मार्ट ...और पढ़े

5

अरेंज मैरिज वाला प्यार - 5

कार केे पास जाते ही उस लड़के ने कहा " कौन है बे जिसको मरने का शौक चढ़ा हुआ निकल बे यहा से "| तभी कार से एक आवाज़ आई " तुम्हारा बाप है तो बेटे चुप चाप अपने चमचो को लेकर यहा से निकल नहीं अाज तुम शमशान पहुँच जाओगे | लड़के ने तुरंत कहा तू बाहर निकल तब पता चलेगा की कौन कहा जायेगा | वो लड़का अपनी बात पुरी करता उससे पहले ही कार का गेट तेज़ से खुला और वो लड़का दूर जाकर गिरा तभी कार से एक 24-25 साल का बेहद खूबसूरत और स्मार्ट ...और पढ़े

6

अरेंज मैरिज वाला प्यार - 6

पिया कि ऐसे बच्चों जैसी बात सुनकर माहिर ne मुश्किल से अपनी हसी कंट्रोल कर रखी थी इसलिए उसने नही तुम अंदर जाकर आराम करो मैं कल सुबह आकर तुमसे मिलता हूँ | इतना बोलकर माहिर वहा से अपने घर मल्होत्रा मेंशन केे लिए निकल गया | !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! मल्होत्रा मेंशन अशोक विहार केे बिल्कुल opposite direction में पड़ता था जिसकी वजह से माहिर को घर पहुँचने केे लिए बहुत लम्बा रूट फॉलो करना पड़ा और उसको घर पहुँचते पहुँचते सुबह केे 4:30 बज गये | मल्होत्रा मेंशन वेस्ट बांद्रा केे पोस एरिया में था | मल्होत्रा मेंशन 25 एकड ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प