सरोगेट मदर एक लड़की की कहानी है जिसने कम उम्र में ही अपनी सौतेल माँ और सौतेले भाई के लिए सरोगेसी का फैसला लिया किशन एक कारखाने का सिक्योरिटी गार्ड था . कारखाना किसी छोटे शहर में ही था . उसकी आमदनी ज्यादा नहीं थी फिर भी मियां बीबी का गुजारा हो जाता था . एक साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती थी . किशन अपनी गार्ड की ड्यूटी समाप्त कर कुछ समय कारखाने में बिताता और मशीन के बारे में जानकारी लेता . जल्द ही उसने मशीन चलाना सीख लिया . एक दिन मालिक ने उसे गार्ड की जगह मशीन ऑपरेटर की नौकरी दे दिया . वह ख़ुशी ख़ुशी घर आया और उसने पत्नी से यह शुभ समाचार दे कर कहा “ अब मेरी पगार बढ़ जाएगी . “

Full Novel

1

सरोगेट मदर - 1

सरोगेट मदर Part 1 - सरोगेट मदर एक लड़की की कहानी है जिसने कम उम्र में ही अपनी सौतेल और सौतेले भाई के लिए सरोगेसी का फैसला लिया किशन एक कारखाने का सिक्योरिटी गार्ड था . कारखाना किसी छोटे शहर में ही था . उसकी आमदनी ज्यादा नहीं थी फिर भी मियां बीबी का गुजारा हो जाता था . एक साल पहले उसकी शादी हुई थी ...और पढ़े

2

सरोगेट मदर - 2

सरोगेट मदर 2 Part - 2 नोट - अभी तक आपने पढ़ा कि अपनी सौतेली माँ और सौतेले भाई लिए गंगा ने सरोगेट मदर बनने का फैसला किया , अब आगे पढ़ें … कुछ दिनों के बाद क्लीनिक में गंगा के गर्भ में भ्रूण इम्प्लांट किया गया . गंगा ने दफ्तर से दो महीने के लिए छुट्टी ले ली . गौरी ने एक दिन गंगा से पूछा “ तुम्हें अचानक इतने रुपये कैसे मिले ? “ “ कुछ मैंने ...और पढ़े

3

सरोगेट मदर - 3 (अंतिम भाग)

सरोगेट मदर Last Part - 3 नोट - अभी तक आपने पढ़ा कि गंगा को सरोगेट बेबी को लेकर घर छोड़ कर एक क्लिनिक में शरण लेना पड़ा , अब आगे इस अंतिम भाग में पढ़ें … “ थैंक यू डॉक्टर , तब तक मैं कुछ इंतजाम कर लूंगी . “ गंगा ने कहा दूसरे दिन डॉक्टर ने गंगा से कहा “ सॉरी गंगा , मैनेजमेंट ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प