राम - रावण और मनुष्य जीवन

(3)
  • 13.7k
  • 0
  • 5.1k

आप सभी प्रेरक पाठकों को मेरा यानी संदीप सिंह (ईशू) का सादर प्रणाम। विषय ने उद्वेलित किया तो इच्छा हुई कि कुछ लिखा जाए, राम - रावण और मनुष्य जीवन वैसे तो उपरोक्त सभी से आप बखूबी परिचित होंगे क्योंकि ये किसी भी प्रकार से परिचय के मोहताज नहीं है। यह दुर्भाग्य है कि कुछ खाली मगज के सिरमौर जैसे संजय निषाद (निषाद पार्टी), स्वामी प्रसाद मौर्य (स पा) टाइप के बुद्धिजीवी जीवी यदा कदा अपना विषरूपी ज्ञान समाज मे अपनी सुर्खियों को लपेटने के लिए उगल देते है। अभी चंद दिनों पहले ही इन महानुभाव ने अपने राजनैतिक नशे की हालत मे, प्रभु श्री राम के अस्तित्व पर जिह्वा लड़खड़ा बैठे थे। मेरे अन्दर यही बड़ी बुराई है कि विषय के साथ आहत करने वाले लोग भी सम्मिलित हो जाते है, सो इन्हें भी लपेटते हुए चल पड़ता हूँ। खैर मुख्य विषय की ओर चलूँ वर्ना आप भी पढ़ना छोड़ कहीं और निकल लेंगे।

1

राम - रावण और मनुष्य जीवन - 1

आप सभी प्रेरक पाठकों को मेरा यानी संदीप सिंह (ईशू) का सादर प्रणाम। विषय ने उद्वेलित किया तो इच्छा कि कुछ लिखा जाए, राम - रावण और मनुष्य जीवन वैसे तो उपरोक्त सभी से आप बखूबी परिचित होंगे क्योंकि ये किसी भी प्रकार से परिचय के मोहताज नहीं है। यह दुर्भाग्य है कि कुछ खाली मगज के सिरमौर जैसे संजय निषाद (निषाद पार्टी), स्वामी प्रसाद मौर्य (स पा) टाइप के बुद्धिजीवी जीवी यदा कदा अपना विषरूपी ज्ञान समाज मे अपनी सुर्खियों को लपेटने के लिए उगल देते है। अभी चंद दिनों पहले ही इन महानुभाव ने अपने राजनैतिक नशे ...और पढ़े

2

राम - रावण और मनुष्य जीवन - 2

राम - रावण और मनुष्य जीवन - 2 पहले भाग मे आपने " मन का रावण " को पढ़ होगें, इससे आपने समाज के स्वरुप को, दर्द को महसूस किया होगा। कुछ सालों पहले दिल्ली में निर्भया और जम्मू में आसिफा नाम के 6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और नृशंस हत्या जैसी हृदय विदारक घटना हुई थी । अभी इन घटनाओं का जख्म भरा ही नहीं था कि 27 नवंबर 2018 को हैदराबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हो गई। समाज में छुपे इंसानी दरिंदों ने प्रियंका रेड्डी नाम की डॉक्टर को गैंगरेप करने ...और पढ़े

3

राम - रावण और मनुष्य जीवन - 3

राम - रावण और मनुष्य जीवन - 3 मन के रावण का दहन "ये कलयुग के रावण है, इनको भान नहीं, हर रोज न्योछावर होती सीता,इनको तनिक भी ज्ञान नहीं।" अगर मनुष्य जीवन मे सभ्य समाज से इस रावण का दहन करना हो तो घटना पर गहराई से विचार करने पर कई सवाल उभर कर सामने आते हैं जैसे कि - हमारे समाज में यौन उत्पीड़न होते क्यों हैं? यौन उत्पीड़न होने का कारण क्या है ? यौन उत्पीड़न होने के लिए जिम्मेदार कौन है ? मैं यह नहीं कहता कि यौन उत्पीड़न की समस्या एक ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प