रात की चांदनी रात में श्वेता अपनी नम आंखों से चांद को देख रही थी मन भरा हुआ था और खिड़की के पास रखी हुई स्टडी टेबल पर बैठी हुई थी जिस पर लैंप रखा हुआ था उसके दाएं हाथ में पेन और पेपर था जिससे कुछ लिखने की कोशिश कर रही थी लेकिन अंदर इतना कुछ भरा हु था की उसके हाथ भी साथ नहीं दे रहे थे उसे समझ नही आ रहा था की अपनी भावना केसे बयां करे इसीलिए लगातार चांद को देखे जा रही थी उसकी आंखो से आंसू निकल कर पेपर पर गिर रहे थे पेपर पर जगह जगह बूंदे गिरी हुई थी उसे तब पता ही नही चलता है कि कोई उसे उसके घर के बाहर लगे पेड़ के पीछे से लगातार देख रहा था इतनी देर में पीछे से आवाज मधुर सी आती हैं –दीदी ! क्या कर रही हो ? श्वेता पीछे की ओर देखती है वहां 8 साल की उसकी छोटी बहन काव्या दरवाजे पर खड़ी हुई थी श्वेता लाइट चालू करती हैं और कहती हैं – अरे.... छोटी! तू वहां क्यों खड़ी हुई हो यहां आओ मेरे पास (अपने हाथो को फैलाते हुए) काव्या श्वेता के पास जाकर कहती है – दीदी आप यहां क्यो बैठी हुई हो नीचे दादी खाना खाने के लिए बुला रही थी ।
दृष्टिकोण - 1
रात की चांदनी रात में श्वेता अपनी नम आंखों से चांद को देख रही थी मन भरा हुआ था खिड़की के पास रखी हुई स्टडी टेबल पर बैठी हुई थी जिस पर लैंप रखा हुआ था उसके दाएं हाथ में पेन और पेपर था जिससे कुछ लिखने की कोशिश कर रही थी लेकिन अंदर इतना कुछ भरा हु था की उसके हाथ भी साथ नहीं दे रहे थे उसे समझ नही आ रहा था की अपनी भावना केसे बयां करे इसीलिए लगातार चांद को देखे जा रही थी उसकी आंखो से आंसू निकल कर पेपर पर गिर रहे थे ...और पढ़े
दृष्टिकोण - 2
अगले दिन सुबहश्वेता और काव्या सो रहे थे तभी काव्या को उसकी मां की आवाज आती है - काव्या उठो, सुबह हो गई है ।काव्या अपनी आंखे खोलती है वो अपने कमरे मे सोई हुई थी एक छोटी सी मुस्कान के साथ उठ खड़ी होती हैं और पास ही सो रही श्वेता को कंबल ओढ़ा कर कमरे से मां मां करते हुए बाहर निकल जाती हैं कुछ देर बाद श्वेता उठती हैं और अपने पास सो रही काव्या को ढूंढने लगती हैं लेकिन वहां कोई नहीं था श्वेता इधर उधर देखती है उसे कोई नहीं दिखता है श्वेता उठ ...और पढ़े
दृष्टिकोण - 3
अवि करन के घर के बाहर खड़ा होकर दरवाजे की घंटी बजाता है अंकल जी दरवाजा खोला कर कहते - अवि हो ना ?? अवि - जी अंकल जी ।अंकल जी - करन अभी भी ऊपर कमरे में ही है किसी से बात नही कर रहा है तुम्हारा दोस्त है तुम्हारी बात मान जाए तो उसे समझाओ और नीचे ले कर आओ।अवि - हां, मै लेकर आता हु।जाते हुए अवि को पीछे से आवाज लगाते हुए अंकल जी कहते है - उसका ध्यान रखना।अवि जाते हुए - जी अंकल जी, प्यार से समझाऊंगा।अवि कमरे मे जाता है करन बिस्तर ...और पढ़े
दृष्टिकोण - 4
कॉलेज से बाहर निकल श्वेता काव्या की स्कूल की ओर जाती हैं उसके साथ रावी होती हैं जो अभी यश की ही बाते कर रही होती हैं कुछ दूर जाने पर वो अलग होकर अपने घर चली जाती हैं और श्वेता अकेले ही पैदल पैदल आगे बढ़ती है सड़क पर काफी गाड़िया चल रही होती हैं और श्वेता सड़क के किनारे किनारे चुप चाप चले जा रही थी तभी उसकी नज़र सड़क किनारे कॉफी शॉप पर जाती है जहां एक परिवार बैठा हुआ था उसमे एक औरत थी जिसकी गोदी मे छोटा बच्चा था और उसका पति और उसका ...और पढ़े