गांव की सभी महिलाएं अपने कंगन तोड़ रही थी परंतु एक बुजुर्ग महिला जो की मृत शरीर था उसको कंगन पहनाये जा रहे थे। यह गतिविधि शहर से आए एक रिपोर्टर ने भी देखी और वह आश्चर्यचकित हुआ तथा उसने जानने का निश्चय किया कि इसके पीछे क्या कहानी है। यह कहानी शुरू होती है राजस्थान के छोटे से गांव विरासतगढ़ से जहां सभी लोग खुशहाल जिंदगी जीते थे। गांव में एक प्रथा थी जो सदियों से वहां चली आ रही थी। बेटी के जन्म पर उसे पिता द्वारा , शादी के बाद पति द्वारा वह मृत्यु के समय बेटों द्वारा कंगन पहनाने की प्रथा थी। प्रथम बार इन्हीं के द्वारा कंगन पहनाए जाने पर ही अन्य बार खुद से कंगन पहने जा सकते थे

1

कंगन - 1

गांव की सभी महिलाएं अपने कंगन तोड़ रही थी परंतु एक बुजुर्ग महिला जो की मृत शरीर था उसको पहनाये जा रहे थे। यह गतिविधि शहर से आए एक रिपोर्टर ने भी देखी और वह आश्चर्यचकित हुआ तथा उसने जानने का निश्चय किया कि इसके पीछे क्या कहानी है।यह कहानी शुरू होती है राजस्थान के छोटे से गांव विरासतगढ़ से जहां सभी लोग खुशहाल जिंदगी जीते थे।गांव में एक प्रथा थी जो सदियों से वहां चली आ रही थी।बेटी के जन्म पर उसे पिता द्वारा , शादी के बाद पति द्वारा वह मृत्यु के समय बेटों द्वारा कंगन पहनाने ...और पढ़े

2

कंगन - 2

पद्मा का मन नहीं लगने के कारण वह कुछ समय के लिए मामा के घर चली गई, जहां उसे चला कि वह गर्भवती है। घर के सभी सदस्य खुश हुए वह यह खुशी अपने पति तक भी पहुंचाना चाहती थी, इसलिए उसने एक पत्र लिखा।पत्र जब पति के पास पहुंचा तो उसने पत्र लिखकर पदमा को वचन दिया कि वह जल्द ही घर आएगा और उसकी इच्छा अनुसार उसे कंगन पहनाकर वापस बच्चे होने तक वहीं रुकेगा। यह बात सुनकर पदमा काफी उत्साहित हुई और उसका बेसब्री से इंतजार करने लगी।मामा-मामी के घर में उसका मन लग जाता था ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प