तेरा मेरा रिश्ता

(5)
  • 12.1k
  • 0
  • 4.9k

राव्या उठ ना बेटा हम लेट हो रहे है । अविका में राव्या से कहा । क्या दी थोड़ी देर और सोने दो पिलीज यार राव्या ने बेड पर सोते हुई बोली । ओके ठीक है तू नींद निकाल में अकेली चली जाएगी , अविका ने रव्या से कहा । और दो कदम चली । एक मिनिट दी में आ रही हु राव्या बेड से उठते हुई बोली । ठीक है जल्दी तैयार होजा में नीचे तेरा इंतजार कर रही हु अविका ने राव्या से कहा । __________________ तो चलो मिलते है अविका से अविका उम्र 20 वर्ष की दूध से भी गोरा चहरा छोटी छोटी आंखे जिनमे काजल लगाने से और भी सुदर हो जाति है , गुलाबी होठ जो भी देखे देखता ही रह जाए स्वभाव से भोली भाली । और राव्या उम्र 17 वर्ष गोल चेहरा काली आंखे बिलकुल अपनी दी की तरह बस स्वभाव से चंचल और नटखट है l पर अपनी दी की जान है दोनो बहने एक दूसरे के लिए जान दे ।

नए एपिसोड्स : : Every Tuesday, Thursday & Saturday

1

तेरा मेरा रिश्ता - 1

सांवेर मध्यप्रदेशराव्या उठ ना बेटा हम लेट हो रहे है । अविका में राव्या से कहा । क्या दी देर और सोने दो पिलीज यार राव्या ने बेड पर सोते हुई बोली । ओके ठीक है तू नींद निकाल में अकेली चली जाएगी , अविका ने रव्या से कहा । और दो कदम चली । एक मिनिट दी में आ रही हु राव्या बेड से उठते हुई बोली । ठीक है जल्दी तैयार होजा में नीचे तेरा इंतजार कर रही हु अविका ने राव्या से कहा । __________________तो चलो मिलते है अविका से अविका उम्र 20 वर्ष की दूध ...और पढ़े

2

तेरा मेरा रिश्ता ️️️- 2

अविका ने प्रिया को उसके घर के पास छोड़ दिया । बाय अविका & राव्या प्रिया ने बोला और गई । राव्या ने खिड़कि से पानी पूरी वाले को देखा , भया गाड़ी रोकना और गाड़ी रुक गई। क्या हुआ राव्या गाड़ी क्यू रखवाई अविका ने पूछा । राव्या बोली दी पानी पूरी वाला चल ना यार दी पानी पूरी खाते है। अविका चल और दोनो पानी पूरी खाने लगी फिर पानी पूरी वाले को पैसे देके गाड़ी बैठ गई । ________________मधु जी ने दोनो को आते देखा तो बोली आ गई बेटा बैठो में पानी लेके आती हू ...और पढ़े

3

तेरा मेरा रिश्ता ️️️- 3

अगली सुबह.......6:00 बजे अविका नींद खुली , वह उठकर नहा ने चली गई, , नहा कर बाहर आई और घर के मंदिर में गई । मधु दीपिका दोनो आरती की तैयारी कर रही थी । अविका भी मंदिर में आ गई । मधु अविका आ गई बेटा राव्या को भी उठा देती। मम्मा आप रोज यही बोलती हो आपको पता है वो 7 बजे से पहले कभी नही उठती फिर भी अविका ने मधु जी से कहा । दीदी जो है हम आरती करले दिपिका ने मधु जी से कहा । मधु हा चलो आओ और फिर तीनो ने ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प