यदि आप सच में आगे बढ़ना चाहते हैं,तो फिर आपको इस दूनियाँ की कोई ताकत नहीं रोक सकतीं, ये मैं कहती हूँ ! लेकिन, तकलीफ़ यह है कि, इन्सान आगे बढ़ नहीं पाता है ; सिर्फ अपनी ही सोच की वज़ह से ...!! हमें हमारी सोच ही रोक लेती है । नकारात्मकता हावी हो जाएँ तो इन्सान कुछ नहीं कर सकता । सबसे पेहले नकारात्मकता से दूर हो जाओ, जो सोच आपको आगे बढ़ने में बाधा उत्पन्न करे ऐसी सोच को ही दिमाग़ से निकालकर फैंक दो ...!! जब तक आप सकारात्मकता धारण नहीं करेगे ; नकारात्मकता आपका पीछा नहीं छोड़ेगी । अब आपको एसा सवाल हो रहा होगा कि, सकारात्मक बनना तो है ? पर बन नहीं पा रहे हैं । हम बहुत कोशिश भी करते है ; अब कैसे नकारात्मकता को हटाए ? तो आइए जानते हैं : सबसे पेहले तो आपको अपनी सोच ही बदलनी होगी ।आप कहेंगे कि , वही तो नहीं हो पा रहा है, क्या करें ?? आपको रोज अपने आप से बात करनी होगी। खूद से बात करना सीखो , मैं तो रोज खूद से बात करती हूँ । आपकी जिंदगी में जो भी परेशानियाँ हैं, उन सभी परेशानी के बारे में खूद को बताओं, खूद से सवाल करो और खूद ही जवाब दो, मज़ा आएगा ..!! फिर अपने आप से पूछों कि ,मेरी जिंदगी में जो भी परेशानियाँ हैं, उसका जिम्मेदार कौन है ? जवाब मिलेगा, मैं खूद ही ...!!
नए एपिसोड्स : : Every Tuesday, Thursday & Saturday
क्या सच में तुझे आगे बढ़ना है ... - भाग 1
यदि आप सच में आगे बढ़ना चाहते हैं,तो फिर आपको इस दूनियाँ की कोई ताकत नहीं रोक सकतीं, ये कहती हूँ ! लेकिन, तकलीफ़ यह है कि, इन्सान आगे बढ़ नहीं पाता है ; सिर्फ अपनी ही सोच की वज़ह से ...!! हमें हमारी सोच ही रोक लेती है । नकारात्मकता हावी हो जाएँ तो इन्सान कुछ नहीं कर सकता । सबसे पेहले नकारात्मकता से दूर हो जाओ, जो सोच आपको आगे बढ़ने में बाधा उत्पन्न करे ऐसी सोच को ही दिमाग़ से निकालकर फैंक दो ...!! जब तक आप सकारात्मकता धारण नहीं करेगे ; नकारात्मकता आपका पीछा नहीं ...और पढ़े
क्या सच में तुझे आगे बढ़ना है ... - भाग 2
" जो लोग ईर्षालु होते है, उनसे दूरी बनाकर रखे क्योकि , वो आपकी सफलता को देखकर जलेंगे, और नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे ...!! "हंमेशा मुस्कुराते रहो ..!! चाहे आप खूश हो या न हो, फिर भी ; चेहरे पे एक प्यारी सी मुस्कुराहट जरूर रखें । इनसे एक फायदा जरूर होगा !! कुछ वक़्त के बाद आप सच में खुश हो जाओगे ... !! दूनियाँ की सारी परेशानियों का ठेका नहीं लेना है, बस खूश रहना है । अपनी गुप्त योजनाएँ कभी किसी को न बताएँ , इनसे आपको नुकसान हो सकता है । लोग आपकी कमजोरियों ...और पढ़े
क्या सच में तुझे आगे बढ़ना है ... - भाग 3
दूसरों की सोच पे सोचकर रूकना मत ... सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना ...!!मैं खूद को बस इतना कहती हूँ कि , चाहे कुछ भी हो , मुझे रूकना नहीं है .....!! और न कभी जिंदगी से हार माननी है ! मेरे सपने बहुत बड़े है , पर किसी को बताती नहीं हूँ । इतने बड़े है कि , अगर बताया तो लोग हंसेगे ही ... मैं सिर्फ अपना काम ही करती रहती हूँ और सकारात्मक ( positive) रहती हूँ ।भगवान ने हमें इस दूनियाँ में कोई खास मकसद के लिए ही भेजा है ! और वह मकसद क्या ...और पढ़े
क्या सच में तुझे आगे बढ़ना है ... - भाग 4
जब आप खुद पे ध्यान दोंग,तब दूनियाँ आप पे ध्यान देंगी ...!!आपको अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर ही करनी होगी । लेकिन, हाँ ! आप गलत दिशा में तो मेहनत नहीं करते हो , यह भी ध्यान रखें ! अपने सपनों के प्रति जिद्दी हो जाओ ,और संकल्प करो कि , मुझे किसी भी हाल में मेरा सपना पूरा करना है । फिर, चाहे कुछ भी हो जाए मुझे रुकना तो नहीं है और मन से तो मरते दम तक हारना नहीं है ।कहीं लोग ये सोच रहे होंगे कि, ये सब बोलने और सुनने में ही अच्छा ...और पढ़े