हम दिल दे चुके सनम

(28)
  • 47.6k
  • 4
  • 23.7k

रात के तकरीबन 4:00 बज रहे थे, हर तरफ गहरी खामोशी छाई हुई थी। ठंड परने की वजह से सभी अपने-अपने बिस्तर में दुबके के हुए थे, कि अचानक अलार्म की आवाज ने चारों तरफ की खामोशी को तोड़ दिया। अनुष्का हड़बड़ा कर उठी और मोबाइल पर टाइम देखा। " 4:00 बज गए हैं, भगवान मतलब मोबाइल काफी देर से बज रहा था" वह जल्दी से उठी और अपनी स्टडी टेबल पर पड़े असाइनमेंट पर निगाह डाली। " अभी तो बहुत सारा बचा हुआ है कंप्लीट करने के लिए" उसने थोड़ा परेशानी से कहा उसके बाद वह अपनी पढ़ाई में लग गई और कब पढ़ते-पढ़ते वह सो गई पता ही नहीं चला। अनुष्का गोरी रंगत वाली और तेज नक्शे वाली लड़की थी वह बहुत ही जिद्दी लड़की थी, इसकी एक बहन आकांक्षा थी जो कि 12 साल की थी और एक भाई सूरज जो कि 7 साल का था। खुद अनुष्का 18 साल की थी।

नए एपिसोड्स : : Every Friday

1

हम दिल दे चुके सनम - 1

रात के तकरीबन 4:00 बज रहे थे, हर तरफ गहरी खामोशी छाई हुई थी। ठंड परने की वजह से अपने-अपने बिस्तर में दुबके के हुए थे, कि अचानक अलार्म की आवाज ने चारों तरफ की खामोशी को तोड़ दिया। अनुष्का हड़बड़ा कर उठी और मोबाइल पर टाइम देखा।" 4:00 बज गए हैं, भगवान मतलब मोबाइल काफी देर से बज रहा था" वह जल्दी से उठी और अपनी स्टडी टेबल पर पड़े असाइनमेंट पर निगाह डाली।" अभी तो बहुत सारा बचा हुआ है कंप्लीट करने के लिए" उसने थोड़ा परेशानी से कहा उसके बाद वह अपनी पढ़ाई में लग गई ...और पढ़े

2

हम दिल दे चुके सनम - 2

हेलो दोस्तो अभी तक आपने पढ़ा अनुष्का एक 18 साल की लड़की है इसके 2 भाई बहन है, भाई नाम सूरज है और बहन का नाम आकांक्षा है। अनुष्का एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाती है उसकी मां हमेशा उसे मना करती है लेकिन टीचिंग अनुष्का का सुख है जिसको पूरा करने के लिए अनुष्का टीचिंग करती है। अनुष्का अपने पापा की लाडली बेटी है। अनुष्का के अंकल अमेरिका में रहते है जो कभी कभी इनलोगों से मिलने इंडिया आते है। इस बार अनुष्का अपने पापा से एक अजीब तरह की जिद पकड़ ली थी अकेले अमेरिका जाने की ...और पढ़े

3

हम दिल दे चुके सनम - 3

हेलो दोस्तों अभी तक अपने पढ़ा अनुष्का अपने पापा से जिस करती है, की उसे अमेरिका अकेले जाने दे मिस्टर मलिक उसे अकेले भेजने के लिए तयार नही रहते है। इसलिए वो अपने ऑफिस में काम कर रहे अनिल को अपने पास बुलाया है और उसे भी अमेरिका जाने के लिए तयार कर लेता है अनिल से कहता है, की तुम मेरी बेटी का ध्यान रखोगे तुम उसके साथ रहोगे बिना उसे कुछ बताए हुए। अनिल जाने के लिए रेडी हो जाता है। अब आगे.......अनुष्का जैसे ही क्लास में गई क्लास के सारे बच्चे उठकर कहने लगे।"गुड मॉर्निंग मिस" ...और पढ़े

4

हम दिल दे चुके सनम - 4

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा अनुष्का अपनी पढ़ाई के साथ साथ स्कूल भी जाति थी, बच्चो को पढ़ने क्यूकि शौक था उसका अब आगे.......अनुष्का स्कूल से घर आकर सो गई और देर तक सोती रही रही। उसका रोज का रूटिंग था, सारी रात पढ़ती सुबह स्कूल जाती और सारा दिन सोती रहती। शाम के 6:00 बजे कोचिंग जाती जहां से 8:00 बजे तक वापस आती थी। "हेलो आंटी" माही घर में आते ही मिसेज मलिक से कहा।"हैलो बेटा!! अनुष्का को उठाया है वह अभी आती होगी" मिसेज मलिक जो कि हाल में बिछे सोफे पर बैठी चाय पी रही ...और पढ़े

5

हम दिल दे चुके सनम - 5

हेलो दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा मिहिर अनुष्का को मन ही मन चाहता है, लेकिन अनुष्का मिहिर को भाऊ नही देती है। अब आगे.......दिन पर लगाकर उड़ने लगे, अनुष्का का एग्जाम भी आ गया था। वह बहुत मेहनत से पढ़ रही थी और खुश भी थी कि आखिर इसका अमेरिका अकेले जाने का सपना जो पूरा होने जा रहा था। नाश्ते के मेज पर सब जमा थे, अनुष्का भी एक हाथ में किताब लिए पढ़ रही थी और दूसरे हाथ से नाश्ता कर रही थी उसने स्कूल से छुट्टियां ले रखी थी एक्जाम के लिए। "बेटा पहले ठीक से ...और पढ़े

6

हम दिल दे चुके सनम - 6

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा मिहिर अनुष्का के घर आया हुआ था। अनुष्का अमरीका जाने के लिए अपने शॉपिंग गई हुई थी जिस कारण मिहिर अनुष्का से नही मिल पाया था। अब आगे.....मिहिर अपने पिता अमित का इकलौता बेटा था। मिस्टर अमित और मिस्टर मलिक साहब बहुत गहरे दोस्त हैं, वे दोनो हर काम में एक दूसरे की राय लेते थे। इसलिए घर में एक दूसरे का आना जाना लगा रहता था।मिहिर एकलौता बेटा होने के कारण जिद्दी भी था और जो चीज उस को पसंद आ जाती थी वह इसे चाहिए होती थी। कैसे?? क्यों और किस तरह?? ...और पढ़े

7

हम दिल दे चुके सनम - 7

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा अनुष्का की पूरी फैमिली एयरपोर्ट पहुंच जाती है मिस्टर मालिक अनिल का इंतजार कर होते है अब आगे......"कहां रह गया?? मिस्टर मालिक ने परेशानी से इधर उधर देखते हुए कहा।"क्या हुआ अंकल??? मिहिर ने मिस्टर मालिक को परेशान देखकर कहा। "बेटा वह" मिस्टर मालिक कुछ कहने ही वाले थे कि उनकी नजर अनिल उस पर पड़ी ग्रेस कलर की शर्ट पहने कंधे पर बैग लटकाए वह इसी तरफ बढ़ रहा था।"अरे बेटा फ्लाइट आ चुकी है कहां रह गए थे तुम??मिस्टर मालिक सामने की तरफ बढ़ते हुए बोले। "ट्राफिक में फस गया था" अच्छा ...और पढ़े

8

हम दिल दे चुके सनम - 8

दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा अनुष्का अमेरिका पहुंच जाती है। अनिल भी उसके साथ ही अमेरिका जाता है और घर के पास ही होटल में रुकता है अब आगे..."अरे बेटा अचानक कैसे-आना हुआ और वह भी अकेले" आकाश ने अनुष्का से पूछा "जी अंकल आप सबको सरप्राइस जो देना था" अनुष्का ने मुस्कुराते हुए कहा। "अच्छा बेटा चेंज करके आराम कर लो, रात काफी हो गई है थक गई होगी" मिसेज आकाश बोली।"जी ठीक है" अनुष्का कहते हुए ऊपर की तरफ चली गई।अनिल भी होटल में पहुंच कर नहा धोकर सो गया। सुबह उठने के बाद फ्रेश होकर नाश्ते ...और पढ़े

9

हम दिल दे चुके सनम - 9

अब आगे......अगले अगले दिन अनुष्का जल्दी जल्दी नाश्ता की और नाश्ता करके अंश और अंशिका के स्कूल बस का करने लगी "आज इनकी बस लेट नहीं हो गई??? अनुष्का ने घड़ी में टाइम देखते हुए पूछा"नहीं बेटा रोज 7:45 पर ही बस आती है तुम्हे कहीं जाना है क्या??? मिस्टर आकाश बोले।"नहीं नहीं अंकल मैं तो बस ऐसे ही पूछ रही थी कि कहीं ये लोग लेट ना हो जाए उस ने जवाब दिया। "नहीं बराबर टाइम देख रही हो ना घड़ी में और जल्दी जल्दी नाश्ता भी कर लिया है इसलिए पूछा" अकाश बोले। "नहीं अंकल ऐसी कोई ...और पढ़े

10

हम दिल दे चुके सनम - 10

सारा दिन इसमें कल के इंतजार में गुजार दिया कैसे कैसे करके कल का दिन भी आ गया। अनुष्का ही नाश्ता करके गार्डन पहुंच जाती और अनिल से नोकझोंक करती रहती।अनिल भी अपना बिहेवियर कुछ उखड़ा उखड़ा रखता था अनुष्का के साथ। अनुष्का हर रात इंतजार करती रहती कि जल्दी सुबह हो और अनिल से मुलाकात हो किस तरह एक हफ्ता गुजर गया पता ही नहीं चला और आज इसका अमरीका में आखिरी दिन भी आ गया। अनुष्का अंश और अंशिका को बस में बैठाकर गार्डन पहुंची। अनिल रोज आराम से बेंच पर बैठा था शायद इसे भी अनुष्का ...और पढ़े

11

हम दिल दे चुके सनम - 11

"हैलो पापा" अनुष्का ने रात के खाने के बाद मिस्टर मालिक को कॉल मिलाई।"हैलो बेटा कैसी हो कैसा लग है अकेले-अकेले अमरीका घूमना" मिस्टर मालिक ने पूछा। "पापा सच बताऊं तो बहुत मजा आ रहा है" मेरा तो आने का दिल भी नहीं कर रहा है, वहां आकर आपको यहां की एक-एक बात बताऊंगी, मैंने यहां एक बहुत अच्छा दोस्त भी बनाया है""अरे बस बस बेटा मुझे तो लगता है तुमने वही सेटल होने का सोच लिया है""अब ऐसा भी नहीं है पापा, वैसे मम्मा कहा है?? अनुष्का ने पूछा।"बेटा कल तुम्हारे आने की खुशी की तैयारी कर रही ...और पढ़े

12

हम दिल दे चुके सनम - 12

"अरे मैडम जी चेहरा तो चांद की तरह चमक रहा है, कौन सी क्रीम लगाती हैं आप" इसमें से लड़के ने उस पर नज़र जमाते हुए कहा और बाकी लडको के साथ में ताली बजाकर हंसने लगे और अनुष्का के आगे पीछे करने लगे ये घटिया हरकत तुमलोग अपनी मां बहन के साथ करो जाकर, अगर तेरे अंदर अपनी बहन के साथ यह करने की हिम्मत नहीं है तो किसी और लड़की को परेशान मत करो अनुष्का की आंखों में खून उतर आया था। अभी अनुष्का अपनी बात खत्म करके मुड़ी ही थी की इनमे से एक लड़का अनुष्का ...और पढ़े

13

हम दिल दे चुके सनम - 13

अनुष्का माही का इंतजार कर रही थी और उतने में माही भी आ गई अनुष्का माही को लेकर कमरे चली गई और इससे अमरीका उसकी बातें करने लगी उसके बाद बह अनिल के बारे में उसे बताने लगी अनिल की पर्सनालिटी इसका नाम वह सब कुछ बता रही थी इन्हीं बातों के दौरान अनुष्का ने एयरपोर्ट पर होने वाले झगड़े का भी बताया जिसको सुनकर माही जोर-जोर से हंसने लगी।"अच्छा तुमने घर मे बताया एयरपोर्ट वाला बाली बात" माही ने पूछा।"नहीं यार वह सब परेशान हो जाते" अनुष्का उंगली में अनिल घड़ी डालकर घूम रही थी। "अच्छा ठीक है ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प