साहिल शहर में रहने 10साल का लड़का था। जो अपने घर के पास के ही एक स्कूल में 6th कक्षा में पढ़ता था। उसका घर स्कूल से 10 मिनट की दुरी पर ही था। जिसकी वजह से वो अक्सर स्कूल पैदल अपनी ही मस्ती में चल कर ही जाया करता था। आज स्कूल से छुट्टी होने पर वो अपनी ही मस्ती में हर बार की तरह घर आ रहा था। साहिल जैसे ही घर पहुंचता है तो अपनी मम्मी (निशा रानी)को सामान बॉक्स में पैक करते हुए देख उसने वजह पूछी तो उसे पता चलता है की उसके पापा नरेश कुमार जो शहर के एक सरकारी बैंक में मैनेजर है। जिनका ट्रान्सफर यहां से कहीं दूर एक छोटे से क़स्बे में हो गया है। और कल ही उन सब यहां से जाना होगा।

1

The New Moon - 1

साहिल शहर में रहने 10साल का लड़का था।जो अपने घर के पास के ही एक स्कूल में 6th कक्षा पढ़ता था। उसका घर स्कूल से 10 मिनट की दुरी पर ही था। जिसकी वजह से वो अक्सर स्कूल पैदल अपनी ही मस्ती में चल कर ही जाया करता था। आज स्कूल से छुट्टी होने पर वो अपनी ही मस्ती मेंहर बार की तरह घर आ रहा था।साहिल जैसे ही घर पहुंचता है तो अपनी मम्मी (निशा रानी)को सामान बॉक्स में पैक करते हुए देख उसने वजह पूछी तो उसे पता चलता है की उसके पापा नरेश कुमार जो शहर ...और पढ़े

2

The New Moon - 2

पिछले पार्ट में आपने पढ़ा था की कैसे नए घर में आने के बाद साहिल के साथ कुछ अजीब घटना होने लगती हैपहले उसकी मम्मी इन बातों पर विश्वास नही करती पर बाद में उन्हें भी घर में किसी अजीब शक्ति का एहसास होता है।। जिससे साहिल और उसकी मम्मी को डर लगने लगता है।और उसकी मम्मी ये सब उसके पापा को बताती है।।।अब आगे.....जब साहिल की मम्मी साहिल के पापा को ये सब बताती है तो उसके पापा को ये वहम लगता है कहते है " अरे निशा जीशायद अँधेरे में किसी और चीज को देख साहिल को ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प