यह कहानी है खुद को रब दी बेटी मानने वाली समरीत की जो दिखने में कुवारी सलोनी और दिल से दरियादिल है। प्यार से भरी समरीत खुद अपने असली प्यार से दूर है?? कौन है उसका असली प्यार?? कोई लड़का या अपना परिवार?? दृश्य 1:- वाहेगुरु सतनाम वाहे गुरु का भजन गाने के बाद गुरुद्वारे में भंडारा बांटा जा रहा है। एक सुंदर और नेकदिल लड़की और कुछ नेक लोग बाबाजी की सेवा में लगे हुए भीड़ में लाइन लगाए खड़े लोगो को कड़ा ( मीठा प्रसाद ) बांट रहे है। लोग बड़ी खुशी से प्रसाद ले रहे है।
नए एपिसोड्स : : Every Monday, Wednesday & Friday
रब की लिखी जोगी - 1
पार्ट 1यह कहानी है खुद को रब दी बेटी मानने वाली समरीत की जो दिखने में कुवारी सलोनी दिल से दरियादिल है। प्यार से भरी समरीत खुद अपने असली प्यार से दूर है?? कौन है उसका असली प्यार?? कोई लड़का या अपना परिवार?? दृश्य 1:- वाहेगुरु सतनाम वाहे गुरु का भजन गाने के बाद गुरुद्वारे में भंडारा बांटा जा रहा है। एक सुंदर और नेकदिल लड़की और कुछ नेक लोग बाबाजी की सेवा में लगे हुए भीड़ में लाइन लगाए खड़े लोगो को कड़ा ( मीठा प्रसाद ) बांट रहे है। लोग बड़ी खुशी से प्रसाद ले रहे है। ...और पढ़े
रब की लिखी जोगी - 2
पार्ट 1कहानी अब तक:- आरती माता रानी की मूर्ति के सामने घर के सुख की कामना कर रही है। बाऊजी अपने सालो पुराने ख्वाबों को पूरा करने का अरमान लिए कोर्ट जा रहे है। क्या है सबकी किस्मत में इससे सब कोसो दूर है। दृश्य:- १ गुरुद्वारे में आज अच्छा माहौल है। अभी भरी दोपहर नहीं हुई है सुहावना मौसम है। सुबह का माहौल है। सभी अरदास कर रहे है। इक ओंकार सतनाम करता पुरख निर्मोह निरवैर अकाल मूरत अजूनी सभम गुरु परसाद जप आद सच जुगाद सच है भी सच नानक होसे भी सच सोचे सोच न होवई ...और पढ़े
रब की लिखी जोगी - 3
अब तक आपने पढ़ा:- तीनो के तीनो समरीत aneja's और bajaj's सभी कचहरी की और रवाना हो चुके और वहा पहुंचने को ही है। अब आगे:- कचहरी में सभी लोग इकट्ठे हो चुके है। इंदर का वकील भी अपना बयान देने की सारी तैयारी कर चुका है। तो वहीं दूसरी ओर जज साहब बजाज के वकील की दलीलें सुन रहे है। जो बजाज की मांगों को जायज बता रहा है। B'S वकील:- माई लॉर्ड। जैसा कि हम सब जानते है कि ये जमीन करीब साठ साल पहले मेरे क्लांइट के पुरखो के नाम थी जिसे कुछ समय के लिए ...और पढ़े
रब की लिखी जोगी - 4
अब तक आपने पढ़ा:- वकीलों के बीच की गरमागर्मी के बीच समरीत ही होती है जो एक बड़े बुजुर्ग इंदर अनेजा की बेज्जती नहीं होने देती है। उनका सम्मान करती है। अब आगे:- ब्रेक समाप्त हो चुका है और सभी लोग कचहरी में इकट्ठा हो रहे है। इंदर अनेजा अपने वकील को समझाते हुए पहले ही पहुंच चुके है। और समरीत भी कोर्ट में अभी अभी दाखिल हुई है। अपनी जगह पर वो जा ही रही है कि खुद इंदर अनेजा उसके सामने अा जाते है। इंदर:- बेटी तेरा लख लख शुक्रिया। तूने आज इस कचहरी में मेरा मान ...और पढ़े