यूं ही कोई मिल गया था..

(58)
  • 20.9k
  • 2
  • 8.2k

भाई विशाल की बारात में खुशी से झूमते विहान के पांव थम से गए जब उसकी निगाह भाभी के साथ आती लड़की पर पड़ी । आस पास से बेखबर निशा का पूरा ध्यान अपनी दुल्हन बनी दीदी संध्या पर ही था। उसे संभालते हुए स्टेज तक ले आई। पीले रंग का लहंगा उसके पीत रंग में जैसे घुल मिल सा गया था। उसके बाद शादी के सारे कार्यक्रम खुशी खुशी निपटे, निशा परछाई की भांति दीदी के साथ थी । उसे हर पल जब तक दीदी है उसके साथ ही रहना था। उसके सोच का केंद्र बिंदु निशा पर ही सिमट गया था। विहान को तो जैसे होश ही नहीं था। मंत्र मुग्ध सा वो भी बस हर पल भाई के साथ ही था । विहान ने भाई से पूछा तो पता चला वो उसकी भाभी की छोटी बहन है ।

Full Novel

1

यूं ही कोई मिल गया था.. - 1

भाग 1 भाई विशाल की बारात में खुशी से झूमते विहान के पांव थम से गए जब उसकी निगाह के साथ आती लड़की पर पड़ी । आस पास से बेखबर निशा का पूरा ध्यान अपनी दुल्हन बनी दीदी संध्या पर ही था। उसे संभालते हुए स्टेज तक ले आई। पीले रंग का लहंगा उसके पीत रंग में जैसे घुल मिल सा गया था। उसके बाद शादी के सारे कार्यक्रम खुशी खुशी निपटे, निशा परछाई की भांति दीदी के साथ थी । उसे हर पल जब तक दीदी है उसके साथ ही रहना था। उसके सोच का केंद्र बिंदु निशा ...और पढ़े

2

यूं ही कोई मिल गया था.. - 2

भाग 2 शाम को जब विशाल अपनी ड्यूटी से घर आया तो विहान निशा के साथ मिल कर पार्टी तैयारी कर रहा था। विशाल को तो अंदाजा भी नहीं था की विहान बड़ी मुश्किल से पास हुआ है। वो ये सोच रहा था की निशा और विहान दोनो ही अच्छे नम्बरो से पास हो गए है। वो भी हाथ मुंह दो कर पार्टी से शामिल हो गया। परंतु जब विशाल ने दोनो के मार्क्स पूछे तो विहान ने झिझकते हुए अपने नंबर बताए। विशाल को बहुत ठेस पहुंची विहान के नंबर जान कर। विशाल ने दुखी होते हुए कहा," ...और पढ़े

3

यूं ही कोई मिल गया था.. - 3 - अंतिम भाग

भाग – 3 बड़ी ही कशमकश में रात बीती। विशाल और संध्या से किसी भी तरह का सहयोग न से विहान टूट सा गया था। पर अपने निश्चय पर अडिग था । कोई साथ दे ना दे वो कल निशा के पापा से बात करने जरूर जायेगा। बिना किसी से बताए विहान नहा धोकर तैयार होकर निशा के घर पहुंच गया। सभी नाश्ता करके बैठे ही थे। विहान ने विभूति जी के पांव छुए। बिना आंखो से न्यूज पेपर हटाए "ठीक है" कहा। निशा की मां ने बैठने को कहा और नौकर से चाय नाश्ता लेने को कहा। विभूति ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प