१.बेटी से संवादतुम्हारा हँसना, तुम्हारा खिलखिलाना,तुम्हारा चलना,तुम्हारा मुड़ना , तुम्हारा नाचना ,बहुत दूर तक गुदगुदायेगा।मीठी-मीठी बातें ,समुद्र की तरह उछलना,आकाश को पकड़ना ,हवा की तरह चंचल होना,बहुत दूर तक याद आयेगा।ऊजाले की तरह मूर्त्त होना,वसंत की तरह मुस्काना,क्षितिज की तरह बन जाना,अंगुली पकड़ के चलना,बहुत दूर तक झिलमिलायेगा।तुम्हारे बुदबुदाते शब्द ,प्यार की तरह मुड़ना ,ईश्वर की तरह हो जाना ,आँसू में ढलना,बहुत दूर तक साथ रहेगा।समय की तरह चंचल होना,जीवन की आस्था बनना ,मन की जननी होना,बहुत दूर तक बुदबुदायेगा। २.नयी सदीनयी सदी का सूरजउमंगों के साथ निकल आया,खुशी और प्यार के लिएनया विश्वास लाया।अनंत संभावनाओं मेंहमारे चारों ओरदिशायें खुल गयीं।नयी

नए एपिसोड्स : : Every Friday

1

क्षणभर

१.बेटी से संवादतुम्हारा हँसना, तुम्हारा खिलखिलाना,तुम्हारा चलना,तुम्हारा मुड़ना , तुम्हारा नाचना ,बहुत दूर तक गुदगुदायेगा।मीठी-मीठी बातें ,समुद्र की तरह को पकड़ना ,हवा की तरह चंचल होना,बहुत दूर तक याद आयेगा।ऊजाले की तरह मूर्त्त होना,वसंत की तरह मुस्काना,क्षितिज की तरह बन जाना,अंगुली पकड़ के चलना,बहुत दूर तक झिलमिलायेगा।तुम्हारे बुदबुदाते शब्द ,प्यार की तरह मुड़ना ,ईश्वर की तरह हो जाना ,आँसू में ढलना,बहुत दूर तक साथ रहेगा।समय की तरह चंचल होना,जीवन की आस्था बनना ,मन की जननी होना,बहुत दूर तक बुदबुदायेगा। २.नयी सदीनयी सदी का सूरजउमंगों के साथ निकल आया,खुशी और प्यार के लिएनया विश्वास लाया।अनंत संभावनाओं मेंहमारे चारों ओरदिशायें खुल गयीं।नयी ...और पढ़े

2

क्षणभर - भाग-२

क्षणभर (भाग-२)२४.इस वर्षइस वर्षविचार उखड़ेआँधियां चलींप्यार की दो-चार बातेन हुयीं,दो-चार छूट गयीं।उनसे हुयी मुलाकातयाद आयी,बीते समय की चिट्ठीफिर पढ़ निर्मित चाहहमारे साथ हो ली,लिखा गया हर शब्दमन में उभर आया,बीता जीवन झरनों सा बनशीतल बन गया,सुख की आभापूर्णतः इंद्रधनुषीय हो गयी।प्रकरण युद्ध कारेगिस्तानी धूप सातपाता रहा।जीवन की अवधिभूकम्पों में दबती,आँधियों में उड़तीदुर्घटनाओं में गिरती,युद्धों में कटतीबाढ़ में डूबतीझगड़ों में अटकती,हँसते-खेलते हुएत्योहार भी मना लेती।२५.विछोहसन्ध्या के विहग सी वहबैठ गयी होगी,किसी अनजान डाल पर।जो मुस्कान मेरे लिए सुरक्षित थीवह किसी और की हो चुकी,कोमलता उसकीकिसी क्षितिज पर अटक गयी।उसके हाथ की रोटीरास्ते भर ताजी रही,उसका दिया प्रसादपोटली में बँधा,ईश्वरीय आभास देता ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प