1. बारिश का मौसम था | आर्यन, समर, विकास और राघव चारो दोस्त रामगढ़ नाम के छोटे से गाँव में अपनी छूट्टीया मनाने आए थे | रामगढ़ के पास एक जंगल था | गाँव वाले उस जंगल को काला जंगल कहते थे | क्योंकि उन्हें लगता था कि उस जंगल में एक विधवा की आत्मा भटक रही है | एक बुजुर्ग आदमी आर्यन, समर, राघव और विकास को ये सारी बातें बता रहा था | उन्होंने ये भी कहा, कि देखो बच्चों आज तक जो भी वहाँ पर गया है जिंदा वापस नहीं आ पाया है | आप सब कभी उस तरफ
नए एपिसोड्स : : Every Thursday
काला जंगल : अनसुलझा रहस्य - 1. काले जंगल का रास्ता.
1. बारिश का मौसम था | आर्यन, समर, विकास और राघव चारो दोस्त रामगढ़ नाम के छोटे से गाँव अपनी छूट्टीया मनाने आए थे | रामगढ़ के पास एक जंगल था | गाँव वाले उस जंगल को काला जंगल कहते थे | क्योंकि उन्हें लगता था कि उस जंगल में एक विधवा की आत्मा भटक रही है | एक बुजुर्ग आदमी आर्यन, समर, राघव और विकास को ये सारी बातें बता रहा था | उन्होंने ये भी कहा, कि देखो बच्चों आज तक जो भी वहाँ पर गया है जिंदा वापस नहीं आ पाया है | आप सब कभी उस तरफ ...और पढ़े