वह l लगातार स्वयं से बातें करते हुए अपने तीन मंजिले मकान में बड़ी फुर्ती से ऊपर नीचे चढ़ता उतरता रहता I वह अपने रास्ते में आने वाली हर सजीव व निर्जीव वस्तु से इशारे करके उसकी खैरियत पूछता रहता I कुए में दिखाई देने वाला उसका हमशकल उसका बड़ा गहरा मित्र था I वह उस हमसाये से बहुत देर तक न जाने क्या क्या बातें करता रहता I यदि कोई शरारती युवक उसे रोकने का प्रयास करता तो वह शोर मचाता,“ देखो भैया ये मान नहीं रहा है, यह लड़का मुझे तंग कर रहा है I “ वह तब तक जोर जोर से शोर मचाता जब तक कि उसे छोड़ नहीं दिया जाता I कुछ समय बाद उसकी पत्नि सुशीला को पढ़ाने कोई जवान शिक्षक आने लगे I सुशीला कुछ देर तक तो पढने का नाटक करती I फिर वह चारों ओर सावधानी से देखकर कमरे के दरवाजे बंद कर लेती I उधर विष्णु दरवाजे की दरारों से झांककर यह जानने का भरपूर प्रयास करता कि कमरे के अन्दर मास्टरजी द्वारा कौन सा पाठ पढाया जा रहा है I अपने प्रयास में निराश होने के बाद वह मास्टरजी व अपनी पत्नि को बाहर से अपने इशारों से शुभकामना देते हुए आगे बढ़ चलता
Full Novel
पागल - 1
लेखक : ब्रजमोहन शर्मा ( वह l लगातार स्वयं से बातें करते हुए अपने तीन मंजिले मकान में बड़ी से ऊपर नीचे चढ़ता उतरता रहता I वह अपने रास्ते में आने वाली हर सजीव व निर्जीव वस्तु से इशारे करके उसकी खैरियत पूछता रहता I कुए में दिखाई देने वाला उसका हमशकल उसका बड़ा गहरा मित्र था I वह उस हमसाये से बहुत देर तक न जाने क्या क्या बातें करता रहता I यदि कोई शरारती युवक उसे रोकने का प्रयास करता तो वह शोर मचाता,“ देखो भैया ये मान नहीं रहा है, यह लड़का मुझे तंग कर रहा ...और पढ़े
पागल - 2
अध्याय 2कॉलेज ( अवसाद ) कॉलेजमोनू कॉलेज में था I वहां भी शरारती छात्र उसे तंग करते थे I दिन जब कॉलेज की छुट्टी हुई तो कुछ लड़के उससे हाथ मिलाकर कहने लगे, “ अरे मोनू ! घर जाने की इतनी जल्दी क्या है ? आओ खेल खेलें I” मोनू ने सोचा वे उससे दोस्ती करना चाहते है I वह बहुत खुश होकर उनसे हाथ मिलाने लगा I फिर एक लड़के ने कहा, “ मोनू ! तू तो बहुत अच्छा डांस करता है I हमें भी डांस बता, यार ! “ सोनू उनकी बातों में आकर सबके सामने डांस ...और पढ़े
पागल - 3
अध्याय 3 विभिन्न उपचारचिकित्साशर्माजी ने अपने पुत्र को एक मानसिक विशेषग्य डॉक्टर को बताया I डॉक्टर ने कहा, “ आपके पुत्र को तीव्र डिप्रेशन की बीमारी है I आपको इसका लम्बा इलाज करवाना पड़ेगा I “ डॉक्टर ने कुछ दवाइयां लिखी I मोनू ने जब दवाएं लेना शुरू किया तो उसे दिन रात बड़ी बैचेनी रहने लगी I वह रात भर सो नहीं पाता था I डॉक्टर को समस्या बताने पर उन्होंने दवा बदलते हुए उसके प्रॉपर डोस के लिऐ एक बड़ी क्लिष्ट प्रक्रिया बतलाई जिसमे मोनू के खून की रोज जाँच करवाना व उसके आधार पर दवा का ...और पढ़े
पागल - 4
अध्याय 4नौकरी के प्रयाससर्विस के प्रयास मोनू अनेक जगह नौकरी के लिए आवेदन दे रहा था लेकिन उसके थर्ड के कारण उसे कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी I उसके पापा ने सोचा यदि मोनू को कोई टेक्निकल की ट्रेनिंग दिला दी जाए तो शायद उसे आसानी से जॉब मिल जाए I उन्होंने उसे एक प्रसिद्ध कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में भर्ती करवा दिया I पापा बहुत संतुष्ट थे क्योकि उन दिनों हार्डवेयर जानकार की बहुत डिमांड थी I कुछ दिनों बाद घर के कंप्यूटर में मिस्टेक आ गई I पापा ने मोनू से कहा, “ मोनू देख तो ...और पढ़े
पागल - 5 - अंतिम भाग
अध्याय 5 विवाह के प्रयास बहुत प्रयास करने के बाद भी नरेंद्र के विवाह के लिए कोई प्रस्ताव नहीं रहा था । उसके पापा बहुत निराश हो चले थे । अचानक एक दिन नरेंद्र को एक लड़की देखने का बुलावा मिला I एक बडा सरकारी ऑफिसर उनसे मिलने आया I उसने कहा, “ मेरी लड़की मेट्रिक पास है I मेरी तीन बेटियां हैं I” अगले रविवार पिता व पुत्र लड़की देखने उनके यहाँ गए I वह साधारण लड़की थी I मोनू की लड़की से बात करवाई गई I मोनू ने उससे पूछा, “ आपका नाम “ उसने कहा, “ ...और पढ़े