जीवन अमूल्य है

(39)
  • 15.4k
  • 2
  • 3.7k

जीवन को कैसे जि यें ?माईकल जैक्सन 150 साल जीना चाहता था!किसिके साथ हाथ मिलाने से पहले दस्ताने पहनता था!लोगो के बीच में जाने से पहले मुुंह पर मास्क लगाता था!अपनी देखरेख के लिए उसने अपने घर पर 12 डॉक्टस नियुक्त किए हुए थे!जो उसके सर के बाल से लेकर पाव के नाखून तक कीजांच प्रतिदिन कीया करते थे!उसका खाना लेबोटरी में चेक होने के बाद खिलाया जाता था!स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने15 लोगो को रखा हुआ था!माईकल जैक्सन अस्वेत था!उसने 1987 में प्लास्टीक सर्जरी करवाकर अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था!अपने काले मा बाप और काले दोस्तोंंंं को

1

जीवन अमूल्य है

जीवन को कैसे जि यें ?माईकल जैक्सन 150 साल जीना चाहता था!किसिके साथ हाथ मिलाने से पहले दस्ताने था!लोगो के बीच में जाने से पहले मुुंह पर मास्क लगाता था!अपनी देखरेख के लिए उसने अपने घर पर 12 डॉक्टस नियुक्त किए हुए थे!जो उसके सर के बाल से लेकर पाव के नाखून तक कीजांच प्रतिदिन कीया करते थे!उसका खाना लेबोटरी में चेक होने के बाद खिलाया जाता था!स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने15 लोगो को रखा हुआ था!माईकल जैक्सन अस्वेत था!उसने 1987 में प्लास्टीक सर्जरी करवाकर अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था!अपने काले मा बाप और काले दोस्तोंंंं को ...और पढ़े

2

जीवन अमूल्य हैं - 2

गूगल पर माईकल जैक्सन को 8 लाख लोगों ने सर्च किया।ज्यादा सर्च करने कारण गूगल सबसे ज्यादा ट्रैफिक हुआ और गूगल क्रेश गया।ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया!मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते है!सार यही है, बनावटी दुनिया के बनावटी लोग कुदरती मौत की बजाय बनावटी मौत ही मरते है!"क्यों करते हो गुरूर अपने चार दिन के ठाठ पर, मुट्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुंचोगे घाट पर"कुछ गंभीर प्रश्न----चिन्तन अविस्य कीजिएगा.....क्या हम बिल्डर्स, अंजीनियर, डिजाइनर, केरटर्स,और डेकोरेटर्स के लिए कमा रहे है??हम बड़े बड़े कीमती मकानों और बहेद खर्चिली ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प