ये कहानी है एक जाबाज़ शौर्य सिंह राजपूत भारतीय गुप्त जासूस की जो देश के हित में अपनी जान दाव पर लगा के एक मिशन पर निकलता है और इसी मिशन के लिए वो देश-विदेश में सफर करता है,कई खतरों से खेलता हुआ अनसुलझे रहस्यों को हल करता हुआ वो अग्रसर होता चला गया,कई बार मौत से उसका परिचय हुआ पर मौत चकमा देकर वो हमेशा फरार हुआ,इसी बीच उसकी मुलाकात कई विदेशी दुश्मनों से हुई और उसने उन सबको मनमोहक तरीकों से हमेशा के लिए नर्कलोक भेज दिया,लेकिन इस सफर में कई रहस्य ऐसे थे जो अंत तक उसका पीछा करते रहे.......
Full Novel
Corona Crime - 1
भारतीय गुप्त अपराध निरोधक संगठन (I S A C O)3 फरफवरी,2020एक अंतराष्टरीय अपराधी पर विशेष वार्तालाप हो रही है,संगठन बड़े अधिकारी मौजूूूद हैं,संगठन के हैड मुरली अरियप्पा कुछ विशेष जानकारीयॉ बता रहें हैं।आज हम यहां सब इकट्ठा हुए हैं एक महत्वपूर्ण केस के लिए जिसकी वजह से आज पूरा भारत खतरे के घेरे में है।"लंबी सांस लेते हुए मुरली अरियप्पा ने कहा"।मुरली: ये कहानी है मुम्बई के "जेम्स वाड्रा" की मुंम्बई की लोकल बस्ती में रहने वाला एक मामूली हफ्ता लेने से शुरू करने वाला गुंडा मुम्बई का बेताज ...और पढ़े
Corona Crime - 2
13 फरवरी,2020शौर्ये के आगे अब चुनौती थी की वो कैसे इस्तांबुल में दाखिल हो?उसने एक प्लान बनाया वो बीजिंग एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री के बाहर पहुंचा और उसने वहां काम के लिए गुज़ारिश कीउसे मज़दूरों में शामिल कर दिया गया और वो वहाँ मेहनत से काम करने लगा लेकिन इस मेहनत के पीछे की साजिश कोई नही जानता था,काफी लोगों ने उसके करीब आने की कोशिश की पर शौर्य ने सबसे दूरी बनाए रखी,वहाँ एक व्यक्ति हिंदुस्तानी था जिसका नाम ज़मीर था।लंच की घंटी बज चुकी थी,सब हाथ-मुँह धोकर एक लंबी विशाल टेबल पर बैठ गए,शौर्य के बराबर ही ज़मीर ...और पढ़े
Corona Crime - 3 (The Final Chapter)
जिस लक्ष्य पर शौर्य निकला था,वो लक्ष्य अब लगभग पूरा हो चला था।लैपटॉप हाथ आ गया था,अब ये सूचना उसे अपने I S A C O (भारतीय गुप्त अपराध निरोधक संगठन) के संस्थापक मुरली अरियप्पा को देनी थी।1 मार्च ,2020 इस्तांबुल (तुर्की)शौर्य ने अपने रूम में कॉफी की चुस्कियां लेते हुए अपने फ़ोन की तरफ हाथ बढ़ाया और एक नम्बर डायल किया,उसने फोन पर मुरली अरियप्पा से बात करना शुरू की।शौर्य : सर,लैपटॉप मुझे मिल चुका है।मुरली : गुड। बहुत अच्छे शौर्य मुझे पता था,तुम ये काम कर लोगे,अब जल्दी से भारत आने की तैयारी करलो।शौर्य ...और पढ़े