एहसास ए जिंदगी .. उसका सपना था इंजीनियर बनना। 2010 , 60% के साथ 12th पास किया और साथ ही उसका एडमिशन एक इंजीनियर कॉलेज में हो गया। वह अपने सपने को पूरा करने निकल चुका था ।लेकिन यह जिंदगी है यह इसकी कहानी है कुछ पालो तो खोने से दिल डरता है । दूसरी तरफ उसे इस बात का डर था कि क्या वह इंजीनियर बन पाएगा? कुछ लोग सपने देखते हैं और कुछ लोग उसे पूरा करने की हिम्मत करते हैं। उसना कर दिखाया अच्छे मार्क हासिल करके
नए एपिसोड्स : : Every Tuesday
एहसास_ए_जिंदगी - 1
एहसास ए जिंदगी ...एक एहसास जिसने किसी के सपनो को पूरा किया तो किसी को उसके प्यार तक पहुंचाया जिस रिश्ते में प्यार होता है उसमे उस प्यार का एहसास भी होता है और यही एहसास आपको सपने पूरे करने की हिम्मत देता है यही एहसास आपको अपनी मंज़िल तक पहोंचा देता है ...और पढ़े
एहसास_ए_जिंदगी - 2
एहसाास ए ज़िन्दगी... कभी ज़िन्दगी सुकून देती है , और कभी वो बेसुकून कर देती है । कभी हम जीना नहीं चाहते , कभी ज़िन्दगी हमें जिने नहीं देती । अर्जुन को ट्यूमर था ।लेकिन जीने की ज़िद्द भी थी। दिया खुद को संभाल नहीं पा रही थी । साहिल और समय इस बात से अनजान थे । अर्जुन ने दिया से कहा " मुझे ट्यूमर है ये बात मेरे बच्चो को पता नहीं चलनी चाहिए मुझसे वादा करो ।और उन्हें मुंबई की बोर्डिंग स्कूल भेज दो " दिया ने ...और पढ़े