रंग थे मेरे पास लेकिन…

(7)
  • 9.5k
  • 1
  • 3k

रंग थे मेरे पास लेकिन… भाग 1हमारे जिंदगी में कुछ रंग इतने मायने रखते हैं कि जैसे वोही हमारे जीने का जरिया बन जाते हैं । है मेरी भी जिंदगी में ऐसे ही कुछ रंग थे,हा सही पढ़ा थे जो सिर्फ अब खयालो में ही हैं जिंदगी से मिट चुके हैं लेकिन यादो में युही बरकरार हैं।बेरंगी जिदगी तो सिर्फ बिताई जा सकती हैं। खुशी के पल हो तो हसीन बन जाती हैं,गम की छांव हो तो फाँसी बनके गले मे ही अटक जाती हैं ना मर सकते हैं ना जी सकते हैं। पढ़ लीजिए अब कुछ रंगोंके मायने ऐसे भी में

नए एपिसोड्स : : Every Tuesday

1

रंग थे मेरे पास लेकिन… - 1

रंग थे मेरे पास लेकिन… भाग 1हमारे जिंदगी में कुछ रंग इतने मायने रखते हैं कि जैसे वोही हमारे का जरिया बन जाते हैं । है मेरी भी जिंदगी में ऐसे ही कुछ रंग थे,हा सही पढ़ा थे जो सिर्फ अब खयालो में ही हैं जिंदगी से मिट चुके हैं लेकिन यादो में युही बरकरार हैं।बेरंगी जिदगी तो सिर्फ बिताई जा सकती हैं। खुशी के पल हो तो हसीन बन जाती हैं,गम की छांव हो तो फाँसी बनके गले मे ही अटक जाती हैं ना मर सकते हैं ना जी सकते हैं। पढ़ लीजिए अब कुछ रंगोंके मायने ऐसे भी में ...और पढ़े

2

रंग थे मेरे पास लेकिन… - 2

में वहा जा पोहोची जहा.....मुझे इस देखे हुए नजारेसे ये लगरहा था की शायद वहा मेरी दोस्त एक कोने बेठी होगी सहमी हुई सी में उस कमरे में गई मेने पुकारा उसे, लगाकि वो सामने से आकर मुझे गले लगा कर रो पड़ेगी क्युकी इस हालात में सबसे ज्यादा जरुरत एक दोस्त को अपने दोस्त की होती हैं | कई आवाज लगानेके बावजूद वो बाहर नहीं आई बस कोने मेसे रोने की आवाज सुनाई दे रही थी वो आवाज मेरी दोस्त की नहीं थी कोई बुजुर्ग के जेसी आवाज थी मैंने आगे चलकर देखा तो वो बुजुर्ग ओर कोई ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प