अर्धांगिनी-अपरिभाषित प्रेम... - एपिसोड 31

  • 2.8k
  • 1.4k

जतिन और उसके परिवार के लखनऊ से लौटने के बाद उसी दिन शाम को सरोज ने बबिता को सगाई के संबंध मे़ की गयी सारी प्लानिंग के बारे में बता दिया जिसपर जतिन और उसके परिवार ने भी सहमति दे दी थी इसके बाद दोनों ही घरों में एक हफ्ते के बाद होने वाली जतिन और मैत्री की सगाई की तैयारियां शुरू हो गयीं!! जहां एक तरफ जतिन के घर में सब लोग मैत्री के लिये अच्छी से अच्छी चीजें खरीद रहे थे वहीं दूसरी तरफ मैत्री के घरवाले भी जतिन और उसके परिवार के लिये कुछ भी खरीदने में