प्यार की एक अनोखी दास्ताँ - 2

  • 4.1k
  • 2.6k

डायरी arohi rajput मै आरोही ये मेरी कहानी अनोखी प्यार की कहानी है मेरा अनोखा प्यार या अधूरा प्यार वो तो आप लोग पढ़ने के बाद आप लोग फैसला करियेगा आरोही बेटा जल्दी उठ स्कूल के लिये देर हो रहा है आरोही के पापा आरोही को उठाते हुए पापा बस 2 min और सोने दो ना नही बेटा जल्दी उठो , स्कूल के देर हो जाये गयी और तुम्हारी दोस्त आती होगी फिर आरोही उठती है और गुस्सा हो कर बाथरूम चली जाती है उसके पापा हँसते हुए चले जाते है है और आरोही के लिए नास्ता तैयार करते है,