प्यार की अर्जियां - 16

  • 1.7k
  • 1.2k

"दो दिन बीत गया कोई जवाब नहीं और मेरी बुखार सोच सोचकर और खराब हो रही थी ,, तीसरे दिन रात को मेरी बुखार एकदम हाई हो गया और मैं बुखार में ही कन्या को पुकार रहा था उन दिनों मेरे घर का सर्वेंट मेरे ही घर में रहा करता था तो उसने आवाज सुनकर मेरे रूम आया और मुझे आवाज दिया ,"सर ...सर आप ठीक तो है ,, मैं बुखार से तपा था अचेत हालात में कन्या के नाम ले रहा था मेरे सर्वेंट पास आकर मेरे माथे पर हाथ रखा तो पता चला मेरा बुखार हाई है,, फिर