मेरी दूसरी मोहब्बत - 80 - अंतिम भाग

  • 4.7k
  • 2k

Part 80- Garbh कुछ देर बाद नर्स रिपोर्ट लेकर डॉ के पास जाती है और फिर कुछ देर बाद पवन के पास वहीं नर्स आती है। नर्स - मिस्टर पवन आपको डॉ अंदर बुला रहे है। पवन - जी मैं अभी आता हूँ। पवन समझ जाता है कि अवनी की रिपोर्ट आ चुकी है। पवन ने इस रिपोर्ट के बारे में फैमिली को कुछ नहीं बताया ताकि उन्हें बाद मे किसी तरह की उदासी का सामना न करना पड़े। डॉ - हैलो डॉक्टर। डॉ - मिस्टर पवन, आइए यहां बैठ जाइए। पवन -(जिज्ञासा से) आ... डॉक्टर क्या अवनी की रिपोर्ट