आहुति एक ज्वाला! - 4

  • 3.7k
  • 1.6k

कर्तव्य अपनी गहरी सोच में कर्स फ़ोर गर्लस कि फ़ाइल अभी भी रीड कर रहा था l कहिं कोई क्लु हि मिल जाय l इस वक़्त कर्तव्य धीर गम्भीर सा माथे कि नसे तने हुई थी कि उसका फोन वाइब्रेट हुआ l मेसेज को देख उसकी आँखें सिकुड़ गई l माथे पर सल पड़ गये! --------------- वही वो आदमी जो माल उसका जब्त हो जाने से बड़ी हि तेजी से फोन पर मेसेज पर मेसेज किये जा रहा था कोई रेस्पान्स ना मिलने पर दीवार पर अपना फोन इतनी जोर से दे मारा कि उसके चिथड़े चिथड़े हो गये l