सात फेरे हम तेरे - भाग 89

  • 3.6k
  • 1.8k

नैना ने अपनी सारी सेविंग निकाल लिया ये सुनने के बाद विक्की बहुत ही गुस्से में आकर नैना को फोन करके हजार बात सुना दिया।नैना ने कहा तुम होते कौन हो हां मैं जो करूं वो मेरा फैसला मेरा नसीब।विक्की आज तुमने जो दर्द दिए हैं उसके लिए मैं कभी माफ नहीं करुंगी तुम्हें।।विक्की ने कहा क्या मैं इतना बुरा हुं जो तुम मुझसे नहीं ले सकती थी।नैना ने कहा किस हक से लुंगी तुमने तो वो हक दिया ही नहीं मैं बहुत थक चुकी हुं अब परसों मैं आ रही हुं हां एयरपोर्ट आने की जरूरत नहीं है।विक्की ने