खामोश प्यार - भाग 23

  • 11.8k
  • 1
  • 8.8k

मानव की बात सुनकर श्लोक ने कहा- देख मानव सिर्फ ऐसे ही सोचने से तो कुछ होने वाला नहीं है। यदि तू उसे प्यार करता है तो तुझे उसे बताना तो होगा। वो लड़की है उसकी ओर से पहल करना काफी मुश्किल है। इसलिए तुझे ही पहल करना होगी। मैंने भी स्नेहा से आगे बढ़कर ही बात की थी। तभी आज हम साथ है। श्लोक की बात का मानव कोई जवाब नहीं दे सका। वो खामोश ही रहा। वो और श्लोक वहीं खड़े होकर बातें कर रहे थे, तभी वहां जेनी आ गई। जेनी ने मानव से कहा- तो मानव