खामोश प्यार - भाग 19

  • 4.3k
  • 1
  • 2.4k

कायरा अपनी मस्ती में आगे चल रही थी, उसे नहीं पता था कि जॉली उसके पीछे चल रहा है और उसे देख रहा है। कायरा कुछ देर के लिए किले के एक बंद दरवाजे के पास खड़ी होकर उसे देख रही थी, वहीं जॉली एक पेड़ के पीछे से उसे देख रहा था। तभी स्नेहा जॉली के पास पहुंच गई और अचानक उसे कहा- कायरा को देख रहे हो ? जॉली स्नेहा की आवाज सुनकर अचानक चौंक गया था, उसने खुद को संभालते हुए कहा- अरे नहीं मैं तो बस ऐसे ही घूमने आया था। स्नेहा ने कहा- 10 मिनट