साउंडलेस लव - 11

  • 4.4k
  • 2.2k

आकाश ने नशे में नमन से कहा “ क्या यार... तूने बीच में आकर सब खराब कर दिया, मैं उसके दस बारह झापड जरूर लगाता, समझता क्या है अपने आपको, पता नहीं कहां से गले पड़ जाता है” | यह सुनकर नमन जोर जोर से हंसने लगा और बोला “ सच में किसी ने सच ही कहा है शराब पीकर आदमी सुपरमैन बन जाता है, तेरे साथ भी वही हाल है, ऐसा कर तू अब मत पीना और इंजॉय कर, मै यहीं पूजा के साथ हूं” | यह कहकर वो पूजा के पास जाकर डांस करने लगा लेकिन आकाश की