तुम्हारे दिल में मैं हूं? - 16 - अंतिम भाग

(16)
  • 6.8k
  • 1
  • 2.4k

अध्याय 16 सबेरा हुआ। बड़े पीपल के पेड़ पर पक्षी चह-चहा रहे थे। वहां एक पिलर के पास सहारा लेकर गीता खड़ी थी। लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट की मिनी बस कब आएगी उत्सुकता से वह देख रही थी। आज बृहस्पतिवार है। आज मोती ही मिनी बस का ड्राइवर होगा। आने दो। आते ही भाग कर बस में चढ़ना है। वहां जो एक सीट है उस पर बैठूँगी । आ जाओ! आ जाओ! आपने ज़िद की थी ना! अब मैं आ गई। सबको लात मार कर आ गई। मुझे अब ले जाइए। मेरे दिल में अब आप ही हो.... आपके प्यार को, आपकी