नैना अश्क ना हो..भाग - 10

(14)
  • 6.8k
  • 1
  • 2.5k

उस कार्यक्रम के बाद सभी घर आ गए। दिन भर की भाग - दौड़ की वजह से सभी थक गए । इस कारण सभी अपने - अपने कमरे में आकर जल्दी ही सो गए। दूसरे दिन दोपहर में उनकी ट्रेन थी । रात में जल्दी सोने के कारण सभी जल्दी ही उठ गए। अभी उन्हें जगे कुछ ही देर हुआ था कि प्रशांत भी मार्निंग वॉक से आ गया। रघु चाय लेकर आया तो सभी लॉबी में आ चुके थे । प्रशांत ने शांतनु जी से पूछा,"अंकल ट्रेन कितने बजे है ,मै आज छुट्टी ले लेता हूं आप सभी को ट्रेन