जीवन में “हकीकत" शब्द बहुत मायने रखता है। क्योंकि यदि आप अपने जीवन में हकीकत अथवा वास्तविकता को स्थान देते हैं तो आप कभी दुखी या भयभीत नहीं रह सकते। क्योंकि बहुत लड़ाइयां हकीकत को छुपाने की वजह से होती हैं और बहुत सी अनबन हकीकत ना जानने की वजह से होती है। क्योंकि अधिकांश होता कुछ और है और हम मान कुछ और लेते हैं। और लोग वास्तविकता तभी छिपाते हैं जब उसमें उन्होंने ही कोई गलत काम किया हो। और उस छिपाने के