पांच दिन - भाग 2

(68)
  • 10.9k
  • 3
  • 4.4k

कहानी के पिछले भाग मे आपने पढ़ा.. वरदान एक बिंदास लड़का है जो मुंबई मे रह रहा है, लेकिन जब से उसे एक बच्चे की अजीब सी तस्वीर मिलती है तब से उसके साथ अजीबो गरीब घटनायें होने लगती हैं, उसे एक नर जानवर दिखाई पड़ता है और उसी रात एक बुढ़िया सपने मे दिखती है जो उसे कह जाती है कि वो सिर्फ पांच दिनों तक जिएगा lअब आगे.... वरदान ने डर कर दरवाजे बंद कर लिए और बिस्तर पर जाकर लेट गया तभी उसके पैर टेढ़े होने लगे और वह जानवरों की तरह होने लगा, वह तेजी से चिल्लाने लगा