पात्र -चार लडके एक लडकी उम्र -7-8-9नाम- प्रेम ,समीर ,ईशान ,राज      राज की बहन रानी        सारे बच्चे अपने मामा की गाव छुट्टी बनाने आए हैं सब को ख़ुशी है कि वो एक साथ खेल सकेंगे हर साल की तरह बोहोत सारी मस्ती करेंगे . इशान जादा जिज्ञासू प्रवृत्ती का है . प्रेम इशांत का भाई है और बहुत ही आलसी है.राज बहुत ही निडर हैऔर उसकी बहन रानी .समीर अकडू है और  नखरेल हेै.         हर साल की तरहा सारे बच्चे अपनी छुट्टियां मनाने गांव आए है.                                *1*        इस कहानी की शुरुवात तब होती है जब ईशान की मां उसे

Full Novel

1

मोती का पेड 1

पात्र -चार लडके एक लडकी उम्र -7-8-9नाम- प्रेम ,समीर ,ईशान ,राज राज की बहन रानी सारे बच्चे अपने मामा गाव छुट्टी बनाने आए हैं सब को ख़ुशी है कि वो एक साथ खेल सकेंगे हर साल की तरह बोहोत सारी मस्ती करेंगे . इशान जादा जिज्ञासू प्रवृत्ती का है . प्रेम इशांत का भाई है और बहुत ही आलसी है.राज बहुत ही निडर हैऔर उसकी बहन रानी .समीर अकडू है और नखरेल हेै. हर साल की तरहा सारे बच्चे अपनी छुट्टियां मनाने गांव आए है. *1* इस कहानी की शुरुवात तब होती है जब ईशान की मां उसे ...और पढ़े

2

मोती का पेड - 2

तय मुताबिक सारे बच्चे सुबह सुबह घर के आंगन में जमा हो गए .अपनी सारे सामान के साथ हर के पास एक बँग एक वॉटर बॅग और कुछ सामान था.रात को ही सब ने अपनी मां को बता दिया था कि वो कल खेत मै हि खेलेंगे .इस बात से खुश होकर उनकी मां ने भी उन्हें अच्छा खासा टिफिन बना कर दिया था और फिर सब दादाजी के साथ खेत की तरफ बढ़ ने लगे. जाते वक्त ही उन्होंने दादा जि से जंगल के बारे में छोटी मोठी सारी जानकारी ले ली थी और खेत पहुंचने पर उन्होंने ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प