मुंबई शहर के एक कोर्ट में एक लड़की रजिस्ट्रार के कमरे के बाहर बैठी थी। तभी कमरे के अंदर से किसी आदमी की आवाज आती हैं।आदमी " मिस जिया शर्माकमरे के बाहर बैठी लड़की आवाज सुन तुरंत कमरे के अंदर की तरफ चली जाती हैं। और बड़े ही आराम से कहती है।जिया " जी मैं हूं, जिया शर्माजिया अपने सामने बैठे आदमी से कहती है। जिया के सामने इस वक्त तकरीबन 50,60 साल का मोटा सा आदमी बैठा था। जिसका पेट इतना बड़ा था। के उसकी शर्ट के बटन भी तोड़ने को तैयार था ।
एक शादी ऐसी भी - 1
मुंबई शहर के एक कोर्ट में एक लड़की रजिस्ट्रार के कमरे के बाहर बैठी थी। तभी कमरे के अंदर किसी आदमी की आवाज आती हैं।आदमी मिस जिया शर्माकमरे के बाहर बैठी लड़की आवाज सुन तुरंत कमरे के अंदर की तरफ चली जाती हैं। और बड़े ही आराम से कहती है।जिया जी मैं हूं, जिया शर्माजिया अपने सामने बैठे आदमी से कहती है। जिया के सामने इस वक्त तकरीबन 50,60 साल का मोटा सा आदमी बैठा था। जिसका पेट इतना बड़ा था। के उसकी शर्ट के बटन भी तोड़ने को तैयार था।और उसके सामने की टेबल पर एक ...और पढ़े
एक शादी ऐसी भी - 2
बॉडीगार्ड की बात सुन जिया उस बॉडीगार्ड के साथ कोर्ट से बाहर चली जाती है।बॉडीगार्ड और जिया जब बाहर जाते हैं तो उनके सामने बही गाड़ी आकार रुकती हैं जिसे पहले बॉडीगार्ड उतरा था।बॉडीगार्ड पूरी रिस्पेक्ट के साथ कार का बैक डोर खोल जिया को अंदर बैठने को कहता है। जिया उस बॉडीगार्ड की बात उस कार में बैठ जाती है।जिया को बैठता देख बॉडीगार्ड तुरंत डोर बंद कर खुद भी आगे पैसेंजर सीट पर बैठ जाता हैं।जिया जब कार में बैठ जाती है। तो वो देखती हैं के उसके बगल में एक बड़ा सा टैडी बियर रखा हुआ ...और पढ़े
एक शादी ऐसी भी - 3
इतना कह बॉडीगॉर्ड तुरंत चुप हो जाता हैं और वो भी एक चेयर खींच उस पर बैठ जाता हैं। का खाना हो जानें के बाद जिया उस बॉडीगार्ड से पूछती हैं।जिया " बॉडीगॉर्ड भैया, मेरा रूम कोनसा हैबॉडीगार्ड" मेरा नाम विक्रम हैं तुम मुझे बॉडीगॉर्ड की जगह विक्रम बुला सकती हो।जिया " हां में सर हिला देती हैंराकेश काका" बहुरानी चलिए मैं आपको आपका रूम दिखा देता हूं।इतना कह राकेश काका आगे चलने लगते है और जिया को अपने पीछे आने को कहते हैं। जिया भी बिना कुछ बोले राकेश काका के पीछे पीछे चलने लगती हैं।राकेश काका डायनिंग ...और पढ़े
एक शादी ऐसी भी - 4
इतने में ही काका वहा आ जाते है। काका वहा पहुंच जिया से कुछ कह पाते उसे पहले ही विक्रम की आवाज जिया और काका को सुनाई देती हैं।विक्रम "चले मेम सर ने आपको आपकी दादी की सर्जरी में ले जाने को कहा है।जिया " क्या उन्होंने जानें की इजाजत दे दी।काका" हां बिटिया बाबा ने आपको जानें की इजाजत दे दी और शाम को जल्दी घर लोटने को भी कहा है।काका की बात सुन जिया हां में सर हिला देती हैं और विक्रम के साथ हॉस्पिटल के लिए निकल जाती है।वही वो टेडी जिम से बाहर निकल एक ...और पढ़े
एक शादी ऐसी भी - 5
इतना कह जिया क्यूटी को उठाकर बेड पर ले जाकर लेट जाती हैं। फिर क्यूटी को हग करके सो है। कुछ देर बाद ही जिया गहरी नींद में चली जाती हैं।जिया के सोते ही क्यूटी अपने एक हाथ के सहारे पर अपना सर रख जिया को देखने लगता हैं। क्यूटी के दिमाग में इस वक्त क्या चल रहा था ये कोई भी नही जानता था।कुछ देर जिया को ऐसे ही निहारने के बाद क्यूटी आगे बढ़ जिया के माथे को चूम लेता है।और जिया को अपनी बाहों में भर वो भी सो जाता हैं। आधी रात को जिया की ...और पढ़े