नेहा: 24 वर्ष की एक महत्वाकांक्षी लड़की, कॉर्पोरेट जॉब में नई-नई शामिल हुई है। रिया: 27 साल की उसकी मैनेजर, सख्त, पर अंदर से बहुत अकेली। करण: नेहा का कॉलेज वाला बॉयफ्रेंड, जो अब उससे शादी करना चाहता है। नेहा ऑफिस में बैठी है, पर रिया से नज़रें नहीं मिला पा रही। पार्टी के बाद से दोनों के बीच अजीब सी चुप्पी है। वो रात अब भी उसके मन में धुंध की तरह बसी है। रिया उससे वैसे ही बात कर रही है जैसे एक सीनियर करती है — प्रोफेशनल, ठंडी और साफ़। लेकिन नेहा के दिल में तो उबाल है।

1

अनकहे रिश्ते - 1

नेहा: 24 वर्ष की एक महत्वाकांक्षी लड़की, कॉर्पोरेट जॉब में नई-नई शामिल हुई है।रिया: 27 साल की उसकी मैनेजर, पर अंदर से बहुत अकेली।करण: नेहा का कॉलेज वाला बॉयफ्रेंड, जो अब उससे शादी करना चाहता है।नेहा ऑफिस में बैठी है, पर रिया से नज़रें नहीं मिला पा रही। पार्टी के बाद से दोनों के बीच अजीब सी चुप्पी है। वो रात अब भी उसके मन में धुंध की तरह बसी है। रिया उससे वैसे ही बात कर रही है जैसे एक सीनियर करती है — प्रोफेशनल, ठंडी और साफ़।लेकिन नेहा के दिल में तो उबाल है।नेहा (मन में):"क्या सबकुछ ...और पढ़े

2

अनकहे रिश्ते - 2

हर रिश्ता जरूरी नहीं कि नाम पाए... कुछ रिश्ते बस अहसास होते हैं – और कुछ... **भ्रम।**करण के जाने बाद, मेरी दुनिया एकदम ठहर गई थी। सबको लगता था कि वो कहीं चला गया, लेकिन मुझे नहीं। मुझे अब भी हर सुबह उसकी मौजूदगी महसूस होती थी। मेरे तकिये की दूसरी तरफ उसका एहसास होता, मेरी पलकों पर उसकी उंगलियां फिरतीं... मेरी सुबह उसकी आवाज़ से होती – **"नेहा, उठो... तुम्हारी कॉफी ठंडी हो रही है।"**लेकिन जब मैं आईने में देखती थी – मेरे पीछे कोई नहीं होता था।---**"तुम उसे भूली नहीं हो, ना?"**रिया मुझसे पूछती थी। उसकी आवाज़ ...और पढ़े

3

अनकहे रिश्ते - 3

### **नेहा की रिकवरी और करण की नज़दीकियाँ**वो रातें अब गुज़र चुकी थीं जब नेहा खुद से भी थी। उसकी आंखों में अब भी हल्का भ्रम था, पर करण का साथ उसे धीरे-धीरे **यथार्थ की ज़मीन** पर ला रहा था।हर सुबह करण उसे किताब पढ़कर सुनाता, कॉफी बनाकर देता, और जब वो डर से काँपती, तो **उसके माथे पर एक किस देता – भरोसे का।**एक दिन नेहा ने उसकी तरफ देखा –**"मैं अब सबकुछ भूलना चाहती हूँ करण... सिर्फ तुम्हारी होना चाहती हूँ।"**करण मुस्कराया, उसकी आंखों में देखता रहा –**"और मैं तुझे किसी और का होने नहीं दूँगा।"**---### ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प